फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान हम सभी अपने लुक को लेकर थोड़ा स्टाइलिश और स्टनिंग बनाने की कोशिश करती हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि फेस्टिवल सीजन में हर कोई एथनिक पहना पसंद करता है। यकीनन एथनिक वियर देखने में बहुत ही अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप फेस्टिवल सीजन में अपने लुक को एक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में ब्लेज़र को स्टाइल करना बहुत मज़ेदार हो सकता है। यह आपके ट्रेडिशनल लुक में एक चिक और मॉडर्न टच देता है।
आप चाहें सूट पहनें या लहंगा, उसके साथ ब्लेजर को आसानी से क्लब कर सकती हैं। यह इंडो-वेस्टर्न लुक किसी पर भी बहुत अच्छा लगता है। अगर आप अब तक सिर्फ यही समझती आई हैं कि ब्लेजर को सिर्फ पैंट के साथ फॉर्मल लुक में आसानी से कैरी किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम इस फेस्टिवल सीजन में आपके लुक को और भी ज्यादा ट्रेंडी बनाने के लिए ब्लेजर को स्टाइल करने के अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
साड़ी के साथ करें स्टाइल
अगर आप फेस्टिवल सीजन में खुद को साड़ी में स्टाइल करना चाहती हैं तो उसके साथ ब्लेजर पेयर अप करना अच्छा आइडिया हो सकता है। यह आपके बोरिंग साड़ी लुक को एक स्टेटमेंट लुक में बदल देता है। पारंपरिक साड़ी ड्रेपिंग और कंटेम्पररी ब्लेज़र का कॉम्बिनेशन देखने में बहुत ही अच्छा लगता है। इस लुक को कैरी करने के लिए अपनी साड़ी के स्टाइल के हिसाब से टेलर्ड या थोड़े ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र चुनें। इसे कमर पर बेल्ट करके टाइट लुक दें या रिलैक्स्ड वाइब के लिए इसे खुला छोड़ दें। साड़ी ब्लाउज़ को मिनिमल रखें और ब्लेजर पर अधिक फोकस होने दें। अगर आप चाहें तो बोल्ड लुक के लिए कंट्रास्टिंग कलर चुन सकती हैं।
लहंगे के साथ पहनें ब्लेज़र
लहंगे के साथ ब्लेजर लुक बेहद ही ट्रेन्डी लगता है। यह एक फ्यूजन वाइब देता है। अगर आपके ट्रेडिशनल लुक को एक मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो इस फेस्टिव सीजन लहंगे के साथ ब्लेजर को स्टाइल करें। इसके लिए आप लहंगे के साथ मैच करने वाला क्रॉप्ड या फिटेड ब्लेज़र चुनें। आप या तो कंट्रास्ट चुन सकते हैं या मोनोक्रोम लुक भी कैरी किया जा सकता है। फेस्टिव लुक को ध्यान में रखते हुए आप एम्बेलिश्ड या एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लेज़र का पहन सकती है। आप अपने लुक को स्टेटमेंट इयररिंग्स और बैंगल्स के साथ कंप्लीट करें।
शरारा के साथ पहनें ब्लेज़र
फेस्टिव सीजन में शरारा बेहद ही क्लासी लगते हैं और इसलिए इसके साथ ब्लेजर स्टाइल करके आप अपना पूरा लुक बदल सकती हैं। अपने इस लुक के लिए आप एक अच्छी तरह से फ़िट होने वाला ब्लेज़र चुनें और इसे साथ फ़्लोई शरारा पेयर करें। आप कंट्रास्टिंग रंग चुन सकती हैं या अलग-अलग टेक्सचर के साथ मोनोक्रोम लुक भी काफी अच्छा लग सकता है। आप ब्लेजर को बटन लगा सकते हैं या फिर इसे खुला रख सकते हैं। एक बोल्ड स्टेटमेंट बनाने के लिए एक प्लेन शरारा के साथ एक हैवी एंब्रायडरी वाला ब्लेज़र पहनें। इसके साथ इयररिंग्स की मदद से स्टेटमेंट लुक क्रिएट करें।
इसे भी पढ़ें:बोहो बैग्स के ये डिजाइंस आपके लुक को करेंगे कम्प्लीट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों