पुराने कपड़ों से अपने लिए कैसे बना सकती हैं नई ड्रेसेस, साराह त्याऊ से जानें

अगर आप पुराने कपड़ों से बोर हो गई हैं तो उसे साराह त्याऊ की हेल्‍प से आप उसे नया रूप दे सकती हैं, आइए जानें कैसे। 

old clothes transformation main

इस ब्लॉगर के हाथों में जादू है! आप कहेंगे कैसे? तो हम आपको बता दें कि इनमें आज की स्टारइलिश महिलाओं के लिए बोरिंग ओवरसाइज्ड शर्ट को फिर से नया, सुंदर और स्टाइलिश बनाने की कला है, जो किसी-किसी के हाथों में ही होती है। जी हां हम साराह त्याऊ के बारे में बात कर रहे हैं, जो पुराने कपड़ों में शानदार बदलाव के लिए जानी जाती है। वह 'खुद से करें' की धारणा को अगले लेवल तक ले जा रही है। जब आप उनके साथ बैठकर देखेंगी तो आपको समझ में आएगा कि कैसे वह पुराने कपड़ों में बदलाव करके उन्हें स्टाइलिश और नया जैसा बना देती हैं।

आजकल कई महिलाएं नए और महंगे आउटफिट्स पर बहुत सारे पैसे खर्च करती हैं। लेकिन हर महिला ऐसा नहीं कर सकती हैं क्‍योंकि ज्‍यादातर महिलाओं खुद पर पैसा खर्च करने से बचती हैं। और मेरे जैसी बहुत सी महिलाएं ऐसी भी हैं जो उन टिप्स के बारे में जानना पसंद करती हैं, जिनके द्वारा पैसे बच सकें। लेकिन अलमारी में अक्सर कुछ नया और महंगी मैग्जीन में दिखने वाली लड़कियों द्वारा पहने गए स्टाइलिश कपड़े हो। इस बारे में हमे साराह बहुत अच्‍छे से बता सकती हैं, जिन्‍होंने महिलाओं के लिए पुराने कपड़ों से स्‍टाइलिश ड्रेसेस बनाई हैं। आइए साराह के ऐसे ही कुछ कामों पर नजर डालते हैं।

sarah tyau upcycle clothes inside

साराह कहती हैं कि ''यह एक XXL पुरुषों की जिंघम शर्ट है, जिस पर वह विचार कर रही थी - इसे किस डिजाइन में बदलना चाहिए।'' उन्होंने लिखा: "क्या आपको लगता है कि मुझे आप लोगों के लिए एक वीडियो ट्यूटोरियल बनाने के लिए इस क्रॉप टॉप + स्कर्ट लुक को फिर से बनाना चाहिए या मुझे एक नया डिज़ाइन बनाना चाहिए?"। खैर, यह वहीं है जो उसने बनाया और वाह ये कितना सुंदर लग रहा हैं! आइए ऐसे ही कुछ सैंपल्‍स के बारे में जानें, जिस तरह से उसने पहले इतने बड़ी साइज की शर्ट को इतने सुंदर रूप में बदल दिया है। चलो एक नज़र डालते हैं।

sarah shirt to frock inside

sarah transform big shirt frock inside

फ्रेंपी ड्रेसेस को फैशन-फॉरवर्ड फ्रॉक में बदलने के अलावा, त्याऊ में शर्ट, पैंट और जैकेट को पूरी तरह से नए ड्रेसेस में बदलने की क्षमता है। जैसा कि हम ऊपर देख सकते हैं, शर्ट से पूरी तरह से नए कपड़े और बच्चों के लिए बहुत कुछ बन गया हैं। बदलाव निश्चित रूप से बहुत ज्यादा है, लेकिन वे बहुत सहज हैं!

यहां देखिए उन्होंने ओवरसाइज श्रग और ड्रेस के लिए क्या किया।

oversize dress transformation inside

रफल्स को अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से अटैक्टिव बना सकती हैं। इसमें आप कुछ सिक्विन्स बना सकती हैं, या कॉन्ट्रास्ट लेस और ऐसा ही बहुत कुछ जोड़ सकती है। देखिए कैसे उन्होंने ब्लैक ड्रेस में थोड़ी सी लेस लगाकर एक नॉर्मल ड्रेस को आकर्षक बना दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Sarah Tyau | Life is Beautiful (@sarahtyau) onFeb 7, 2019 at 8:32pm PST

मीडिया हाउस के साथ एक इंटरव्यू में, त्याऊ ने कहा कि वह अपने और अपने बच्चों के लिए पुराने कपड़ों को नया बनाना पसंद करती है, लेकिन उसे उम्मीद है कि उसके सिलाई कौशल किसी बड़े उद्देश्य को पूरा कर सकता हैं।

उन्‍होंने कहा ''अब मैं जो कुछ भी कर रही हूं वह महिलाओं और लड़कियों के लिए मामूली कपड़े बेचने वाली अपनी कपड़ों की लाइन शुरू करने के लिए एक स्टेपिंग स्टोन है, जो उनके बॉडी को सही शेप देता है। फिर ये कपड़ों की लाइन मेरे लिए अनाथालयों में बच्चों की मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मुझे अपनी कपड़ों की लाइन से बहुत प्यार है और अंततः इस कारण से 100 प्रतिशत आय का दान करूंगी। अगर ये मेरे लिए बड़ा सपना नहीं होता, तो मेरा यूट्यूब / ब्लॉग / इंस्टाग्राम नहीं होता, यह सुनिश्चित है! लेकिन मुझे पता है कि अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए इन सभी चीजों की जरूरत है।”

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी और लहंगे के साथ पहने ऐसे ट्रेडिशनल ब्लाउज़

यहां देखिए कैसे उसने पुराने कपड़ों से बैग बना दिया।

transform old clothes into bag inside

ऐसे कई और बदलाव हैं, जिन पर साराह ने काम किया है और हम उससे सुपर-प्रभावित हैं! प्रेरणा लेने के लिए, यह फैशन स्थिरता की नई लहर को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है। लोगों के लिए और भावी पीढ़ियों के लिए यह एक महान उदाहरण है ताकि हम निश्चित रूप से फास्टी फैशन इंडस्ट्री से खुद को बचा सकें।

Recommended Video

Embed Code:

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP