महज कपड़े ही नहीं बल्कि सही शूज भी आपकी पर्सनालिटी को काफी हद तक उभारने का काम करते हैं। कहा जाता है कि जेंटलमैन की पहचान उसके जूतों से होती है। लेकिन अब पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी पूरे स्वैग से स्पोर्ट्स शूज, स्नीकर्स और बूट्स जैसे जूते पहन रही हैं। शायद इसीलिए अब केवल जूतों में ही नहीं बल्कि शू लेस बांधने के तरीकों भी काफी बदलाव और क्रिएटिविटी आई है। अगर आप शूज पहनना पसंद करती हैं तो इन ट्रेंडी तरीकों से शू लेस बांधे और फ्लॉन्ट करें अपना स्टाइल।
स्ट्रेट बार लेसिंग स्टाइल
जूते के फीते बांधने का ये तरीका उन शूज के लिए बेहतर ढंग से काम करता है जिसमें समान संख्या में फीते डालने वाले शू आइलेट (जूते के फीते डालने वाले छेद) होते हैं। दरअसल, इस लेसिंग स्टाइल में जूते के फीते छेद को इस तरह से क्रॉस करते हैं कि ये सिरे बीच में मिलाकर एक साथ बांधे जा सकते हैं।
समान संख्या में शू आइलेट वाले जूतों के लिए जूते के फीते बांधने का ये तरीका पूरी तरह से काम करता है। इसका कारण यह है कि जूते के फीते को जूते को सम संख्या में पार करना चाहिए ताकि सिरे बीच में मिलें और एक साथ बंधे जा सकें। शू लेस बांधने का ये पैटर्न काफी आसान है और इसे आसानी से बांधा जा सकता है।
- जूते के फीते का सिरा नीचे की तरफ रखते हुए इसे पहले शू आइलेट (छेद) में डालें।
- यह सुनिश्चित करने के लिए फीते के दोनों सिरों को खींचे कि इसके सिरे बराबर हैं।
- शू लेस के बाएं छोर को शू आइलेट से सीधे अंदर की तरफ ले जाते हुए बाहर की तरफ लाएं।
- दोनों सिरों को सीधे अंदर की ओर ले जाएं, प्रत्येक शू आइलेट में एक को छोड़ कर और दो शू आइलेट के ऊपर की ओर ले जाएं।
- आखिर के 2 स्टेप्स को तब तक दोहराएं जब तक आप अंतिम शू आइलेट तक नहीं पहुंच जाते।
लेडर लेसिंग स्टाइल
लेडर लेसिंग स्टाइल, स्ट्रेट बार लेसिंग स्टाइल की तुलना में थोड़ी मुश्किल है। स्थिरता और सपोर्ट के लिए जूते बांधने का ये तरीका काफी मुफीद है। ये काफी टाइट रहता है और जूतों को एक अलग लुक देता है। अगर आप कई शू आइलेट वाले हाई बूट्स (हाइकिंग बूट्स) पहनना पसंद करते हैं तो इस शू लेसिंग स्टाइल को जरूर ट्राई करें।
- शू लेस का सिरा नीचे की तरफ रखते हुए इसे पहले आइलेट में डालें।
- शू लेस के दोनों सिरे बराबर हैं यह सुनिश्चित करने के लिए दोनों सिरों को खींचे।
- शू लेस के सिरों को सीधे ऊपर की तरफ ले जाएं और आइलेट के अगले सेट में ऐसे ही डालें।
- उल्टी दिशा में फीतों को वर्टीकल लेस सेक्शन का ध्यान रखते हुए शू लेस के सिरों को सीधे पार करें।
- इसे सीधे ऐसे ही ले जाना जारी रखें और शू आइलेट के ऊपरी सेट में ऐसे ही डालें।
- आखिर के 2 स्टेप्स को तब तक दोहरायें जब तक कि आप अंतिम शू आइलेट तक नहीं पहुंच जाते।
जालीदार लेसिंग स्टाइल
जालीदार लेसिंग शैली (Lattice Lacing Style) शू लेस बांधने का काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश तरीका है। हालांकि ये थोड़ा सा मुश्किल भी है। इसे ऐसे करें।
- शू लेस के सिरों को ऊपर रखते हुए इसे पहली आइलेट में डालें।
- शू लेस के सिरों को बाहर की तरफ क्रॉस करें और उन्हें जूते के ऊपर तीन पंक्तियों में आइलेट के सेट के जरिए ले जाएं।
- आईलेट्स के अगले ऊपरी सेट के जरिए से जूते के फीते के दोनों सिरों को सीधे अंदर और बाहर ले जाएं।
- शू लेस के सिरों को बाहर की तरफ क्रॉस करें और उन्हें जूते के नीचे तीन पंक्तियों में आईलेट्स के सेट के जरिए ले जाएं।
- आईलेट्स के अगले ऊपर वाले सेट के जरिए शू लेस के दोनों सिरों को सीधे अंदर ले जाएं और फिर बहार निकल लें।
इन तरीकों से शू लेस बांधकर आप दिख सकती हैं सबसे हटकर, यह लेख यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।
Recommended Video
image credit: shutterstock/freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों