Banarasi Silk: जानें कितने प्रकार का होता है बनारसी सिल्‍क

सिल्‍क यदि आपके भी फेवरेट फैब्रिक्‍स में से एक है, खासतौर पर आपको बनारसी सिल्‍क अधिक भाता है, तो उसे खरीदने से पूर्व यह जान लें कि उसके प्रकार कितने होते हैं और उनमें क्‍या अलग होता है। 

banarasi saree photo new pictures

जब भी सिल्‍क की बात आती है, तो हमारे जहन में बनारसी सिल्‍क का नाम सबसे पहले आता है। कई लोग तो सिल्‍क का मतलब ही बनारसी सिल्‍क समझते हैं। हालांकि, बनारसी सिल्‍क में भी एक नहीं कई वैरायटीज आती हैं। इस बात का ज्ञान बहुत ही कम महिलाओं को होता है और जब वह बाजार में बनारसी सिल्‍क साड़ी खरीदने जाती हैं, तब दुकानदार उन्‍हें जो दिखा देता है वही वो खरीद कर चली आती हैं।

जबकि बनारसी सिल्‍क साड़ी में आपको कई वैरायटी और फैब्रिक मिल जाएंगे, सभी की बुनाई, बनावट, टेक्‍सचर, प्रिंट, डिजाइन और काम अलग-अलग होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल बनारसी सिल्‍क की कुछ बेहद खास वैरायटीज के बारे में बताएंगे, जिससे आपको इस फैब्रिक के आउटफिट या साड़ी खरीदने में बहुत मदद मिलेगी।

banarasi saree history in hindi

1. कटान

कटान सिल्क एक प्रकार का रेशम है जो बेहद मजबूत और टिकाऊ होता है। कटान सिल्‍क मुलायम, हल्का और बेहतरीन गुणवत्ता वाला होता है बनारसी कटान सिल्क साड़ियों को सबसे अधिक पसंद किया जाता है और इससे दुल्‍हन के लिए साड़ी एवं लहंगे तक बनाए जाते हैं।

2. कोरा ऑर्गेंजा

कोरा रेशम भी बनारसी सिल्‍क की ही एक किस्म है, जिसे ऑर्गेंजा के नाम से भी जाना जाता है। यह फैब्रिक भी वजन में हल्‍का और बेहद आरामदायक होता है। आजकल इस फैब्रिक का ट्रेंड भी काफी देखा जा रहा है और इसमें आपको केवल साड़ी ही नहीं दूसरे आउटफिट भी दिख जाएंगे। कोरा सिल्क रेशम का एक पतला सादा बुना हुआ शीर लुक वाला कपड़ा होता है। इसे भी सिल्‍क वॉर्म से तैयार पतले कते हुए धागों से बुना जाता है।

3. खादी जॉर्जेट / शिफॉन/ ब्रोकेड सिल्‍क

बनारसी खादी में जॉर्जेट, शिफॉन और ब्रोकेड सिल्‍क भी आता है। रेशम से बने जॉर्जेट को अत्यधिक मुड़े हुए धागों से बनाया जाता है। बनारसी खादी की जॉर्जेट और ब्रोकेड साड़ियां भारत की बेहतरीन साड़ियों में से एक हैं और इन पर ज़री का किया गया काम इन्‍हें और भी खूबसूरत लुक देता है। यह कपड़ा थोड़ा भारी और अधिक टिकाऊ होता है।

इसे जरूर पढ़ें-मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं जा सकते हैं ये डिजाइनर दुपट्टे, जानिए कैसे

banarasi saree shopping

4. टसर

टसर रेशम, जिसे आमतौर पर घिचा रेशम भी कहा जाता है। इसके कीट आमतौर पर दक्षिण एशिया में पाए जाने वाले जामुन और ओक जैसे अन्य खाद्य पौधों में रहते हैं, जिन पेड़ों पर वे रहते हैं, उनकी पत्तियों को खाते हैं। टसर रेशम अपनी समृद्ध बनावट के लिए पहचाना जाता है और यह प्राकृतिक गहरे सुनहरे रंग का होता है। गर्मियों के मौसम के लिए बनारसी साड़ी का यह स्‍वरूप महिलाओं के लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प होता है।

5. डुपियन

डुपियन शुद्ध रेशम का एक और रूप है, यह झिलमिलाता हुआ सा एक कुरकुरी बनावट वाला कपड़ा होता है, जो वजन में भी हल्का होता है। लोग अक्सर बनारसी डुपियन सिल्क को खादी सिल्क कहते हैं।

6. चंदेरी

चंदेरी साड़ियों को सिको के रूप में भी जाना जाता है, यह एक चिकना और टिकाऊ कपड़ा होता है और इसकी साड़ी बहुत ही खूबसूरत नजर आती है। चंदेरी को गर्मियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें रेश्‍म के साथ-साथ शुद्ध कपास का भी प्रयोग किया जाता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP