महिलाओं को न सिर्फ साड़ी पहनने बल्कि साड़ी को खरीदने का भी शौक होता है। इसलिए वह जब भी अपने आउटफिट खरीदने जाती हैं, तो महिलाएं एक न एक नई साड़ी जरूर खरीदती हैं। हालांकि, साड़ी का सेलेक्शन महिलाएं अपनी पसंद के हिसाब से करती हैं जैसे-कई महिलाओं को सिंपल साड़ी, तो कुछ महिलाओं को बनारसी, चंदेरी या साउथ इंडियन सिल्क साड़ियां आदि पहनने व बनाने का शौक होता है। लेकिन फैशन में लगातार बदलाव आने और नई-नई साड़ी खरीदने की वजह से महिलाएं एक-दो बार साड़ी पहनने के बाद ही वॉर्डरोब में ऐसे ही रख देती हैं, खासतौर से बनारसी साड़ी को।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी या फिर मम्मी की पुरानी साड़ी से चीजों कई खूबसूरत चीजें भी बना सकती हैं। मगर बेहतर होगा कि आप अपनी मम्मी की पुरानी साड़ी से कई तरह के डिजाइनर दुपट्टे तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अपनी पुरानी बनारसी साड़ी को आप कैसे दुपट्टे तैयार कर सकती हैं।
तैयार करें बेल वाला दुपट्टा
अगर आपकी साड़ी 2 मीटर का या उससे लंबी है, तो आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी का यूजदुपट्टा बनाने के लिए कर सकती हैं। क्योंकि आजकल प्लेन सूट पर हैवी और डिजाइनर दुपट्टा वियर करने का काफी ट्रेंड है। आप साड़ी की लंबाई अपने हिसाब से रख सकती हैं और इसके बॉर्डर पर बेल या फिर फ्रिल लगाकर तैयार कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-कुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन्स आपको देंगे एकदम मॉडर्न लुक
शीशे से बनाएं क्लासी
बहुत-सी महिलाएं अपनी पुरानी साड़ी को पहनना पसंद नहीं करती हैं, जिसकी वजह से उनकी साड़ी ऐसी ही वार्डरोब रखी रहती है और कुछ समय बाद जब वह पुरानी हो जाती है, तो उसे फेंक देती हैं। लेकिन आप ऐसा ना करें। क्योंकि आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी दुपट्टे के तौर पर भी कैरी कर सकती हैं। हालांकि, आप इसे क्लासी बनाने के लिए इसमें शीशे या फिर नेट की बेल भी लगा सकती हैं। आपको कई तरह के डिजाइन बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपने हिसाब से तैयार कर सकती हैं।
प्लेन कपड़े और बनारसी बॉर्डर से डिजाइन करें दुपट्टा
इसके अलावा, अगर आप अपनी पुरानी साड़ी से दुपट्टा नहीं बनाना चाहती हैं, तो आप प्लेन कपड़े पर बनारसी साड़ी को बॉर्डर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, इससे न सिर्फ आपका दुपट्टा क्लासी लगेगा बल्कि आपकी साड़ी इस्तेमाल भी हो जाएगी। इसे बनाने के लिए आप बस अपनी वॉर्डरोब से एक पुरानी साड़ी निकालें और उसकी कटिंग कर लें फिर उसके बॉर्डर को सील लें। (पुरानी हैवी साड़ियों से ऐसे बनाएं गाउन)
हैवी बेल से तैयार करें दुपट्टा
आप पुरानी साड़ी से डिजाइनर और हैवी दुपट्टा तैयार कर सकती हैं। क्योंकि आजकल हैवी बेल और डिजाइनर बनारसी दुपट्टावियर करने का काफी ट्रेंड है। इसके लिए आपको अपनी साड़ी को काटना है और इसके बॉर्डर पर हैवी और महंगी बेल लगानी है। इसे आप अलग-अलग कुर्ती के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बनारसी दुपट्टे को स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप करने के टिप्स
इसके साथ ही, आप कुछ अलग और इनोवेटिव ट्राई कर सकती हैं जैसे आप अपनी पुरानी साड़ी से नेकलेस, क्लच, ब्रेसलेट, पोटली आदि एक्सेसरीज भी बना सकती हैं। साड़ी से बनी फैंसी एक्सेसरीज को आप अपने साथ किसी फंक्शन आदि में ले जा सकती हैं। इससे बने ब्रेसलेट या नेकलेस को अपनी डे-टू-डे लाइफ में भी पहना जा सकता है।
उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट करके बताएं। ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए हरजिंदगी के साथ बने रहें।
Image Credit- (@Freepik and Amazon)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों