केवल 2 दिनों में मिलेगी गोरी स्किन, अगर ट्राय करेंगी ये दो रुपये का नुस्खा

अगर धूल-प्रदूषण की वजह से चेहरे की स्किन काली पड़ गई है तो दो रुपये का ये नुस्खा ट्राय करें। इससे दो दिन में ही स्किन पूरी तरह से साफ होकर गोरी बन जाएगी। 

beauty tips to get glowing skin in two minutes main

बारिश के मौसम में धूल व प्रदूषण के साथ बारिश की मार से भी चेहरा दो-चार होता है। जिसके कारण चेहरा की सारी रंगत खत्म हो जाती है और चेहरा काला व फीका नजर आने लगता है। कई बार तो बारिश के पानी की वजह से चेहरे पर लाल लाल दाने की समस्या भी हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो कोई भी मार्केट प्रोडक्ट यूज़ करने के बजाय ये दो रुपये वाला नुस्खा ट्राय करें। इस नुस्खे से दो दिन में ही चेहरे की खोई हुई रंगत वापस आ जाएगी। यहां तक की काम के तनाव से भी चेहरा डल हो गया है तो वह भी ठीक हो जाएगा।

काम का तनाव

बहुत ज्यादा काम का तनाव लेने से भी चेहरे की चमक गायब हो जाती है और चेहरा काला व बुझा हुआ सा नजर आता है। कई बार डिप्रेशन में भी रहने से चेहरा काला नजर आता है। क्योंकि जब आप बहुत ज्यादा परेशानियां लेती हैं तो उसकी लकीरें चेहरे पर नजर आने लगती हैं। ऐसा शरीर में पानी की कमी से होता है। (Read More:10 मिनट में इन 5 टिप्स से बनाएं हाथ-पैरों को खूबसूरत)

beauty tips to get glowing skin in two minutes inside

दरअसल जब आप बहुत अधिक तनाव लेती हैं तो दिमाग ज्यादा काम करता है। दिमाग के ज्यादा काम करता है तो वह शरीर में मौजूद पानी का इस्तेमाल भी अधिक करता है। जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है और शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है। डिहाइड्रेशन की वजह से चेहरा बेजान व काला नजर आने लगता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आप का चेहरा भी बेजान नजर आता है तो ये अचूक उपाय ट्राय करें।

सबसे पहले इस्तेमाल करें हल्दी और मलाई

beauty tips to get glowing skin in two minutes inside

चेहरे को गोरा दिखाने के लिए हल्दी और मलाई का इस्तेमाल करना चाहिए। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल एंटीसेप्टिक तत्व होते हैं जो चेहरे पर ग्लो लाते हैं और परेशानियों की लकीरों को कम करते हैं। वहीं मलाई स्किन को मॉश्चराइज करती है। सबसे अच्छी बात है कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। इसे इस तरह इस्तेमाल करें।

  • सुबह उठने के बाद चेहरे को साफ पानी से धोएं। फिर एक चम्मच मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • अब चेहरे की पांच मिनट तक मसाज करें। (Read More:जिस तिल पर आता है आपका दिल उसमे छिपे हैं इतने सारे राज़)
  • अब दस मिनट तक चेहरे को सूखने दें।
  • दस मिनट बाद नींबू के रस से चेहरे को गीला करें और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • दो मिनट बाद नींबू के छिलके से चेहरे को रब करें।
  • नींबू के छिलके से चेहरे को रब करते हुए जब चेहरे की मलाई और हल्दी पूरी तरह से निकल जाए तो चेहरे को धो लें।

चेहरा गोरा हो जाएगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP