बारिश के मौसम में हाथ-पैर बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। पैर बारिश में होने वाली कीचड़ से गंदे होते हैं और हाथ बारिश के पानी के साथ गंदगी चिपकने के कारण गंदे हो जाते हैं। वैसे भी मानसून के मौसम में उमस काफी होती है जिसके कारण पसीना बहुत निकलता है। इस पसीने से हाथ-पैरों पर मैल इकट्ठी हो जाती है और इस मैल के कारण हाथ-पैर गंदे व काले लगते हैं।
हाथ-पैरों पर से मैल हटाने के लिए जब हम साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो हाथ-पैर पूरे सफेद हो जाते हैं जो दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं। साथ ही इससे हाथ-पैरों की स्किन का मॉयश्चराइज़र समाप्त हो जाता है। जिससे स्किन अनहेल्दी दिखती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हाथ-पैरों को साबन से साफ करने के बजाय इन 5 घरेलू नुस्खों से साफ करें।
ये 5 घरेलू नुस्खों से केवल 10 मिनट में आपके काले व गंदे हाथ-पैर गोरे व खूबसूरत बन जाएंगे।