टीवी सीरियल 'उत्तरन' में इच्छा का आइकॉनिक रोल प्ले करने वाली टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता अपने ग्लैमरस फैशन लुक्स के लिए युवा महिलाओं के बीच काफी फेमस हैं। टीना दत्ता के इंस्टाग्राम पेज पर आप उनके कई वेस्टर्न लुक्स देख सकते हैं। मगर, टीना दत्ता एथनिक आउटफिट्स में भी कमाल की नजर आती हैं। खासतौर पर टीना दत्ता के साड़ी लुक्स काफी अमेजिंग हैं। अगर आप आने वाले समय में किसी डे पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप टीना दत्ता के साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।
चलिए हम आपको टीना दत्ता के कुछ स्टनिंग साड़ी लुक्स की झलक दिखाते हैं। आप भी इन लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: स्टाइलिश ब्लाउज के साथ देखें नेहा कक्कड़ के 5 ग्लैमरस साड़ी लुक्स
इस तस्वीर में टीना दत्ता ने 'पाशा इंडिया' फैशन ब्रांड की खूबसूरत पिंक कलर की धोती पैंट साड़ी पहनी है। इस के साथ टीना ने बेहद स्टाइलिश ब्लाउज पेयरअप किया है। साड़ी ड्रेपिंग का यह अंदाज बेहद अलग है। आप भी इसे आसानी से किसी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको बहुत सारे फैशन स्टोर्स में टीना की साड़ी से मिलती-जुलती धोती पैंट साड़ी मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: किसी में हैं कृष्ण लीलाएं तो किसी में छिपी हैं शादी कि विधियां, जानें भारत की इन 4 स्टोरीटेलिंग साड़ियों के बारे में
इस तस्वीर में टीना दत्ता ने 'Beatitude' फैशन ब्रांड की ब्लू ऑर्गेनजा साड़ी पहनी है। इस साड़ी में बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट्स हैं। इस साड़ी के साथ टीना ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। टीना ने साड़ी को फॉल पल्लू स्टाइल में पहना है। समर सीजन के लिए टीना दत्ता का यह साड़ी लुक परफेक्ट है। आप भी टीना की तरह ऑर्गेनजा साड़ी को सिंपल अंदाज में कैरी कर सकती हैं।(देखें टीना दत्ता की स्टाइलिश ड्रेसेस)
रफल साड़ी का ट्रेंड काफी चल रहा है। इसमें आपको कई पैटर्न देखने को मिलेंगे। इस तस्वीर में टीना दत्ता ने जो रफल साड़ी पहनी है वह फिश कट अंदाज में है। फैशन ब्रांड 'Zeba by Parul' की डार्क ब्राउन रफल साड़ी को टीना ने नेट के एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज के साथ पहना है। आप भी टीना के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। (देखें रफल साड़ी लुक्स)
फैशन डिजाइनर नताशा अशोका की डिजाइन की हुई पीच स्कर्ट साड़ी में टीना कमाल की नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ टीना ने ग्लैमरस लुक वाला एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज पहना है। समर डे पार्टी के लिए यह साड़ी भी अच्छा विकल्प बन सकती हैं। आप टीना के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
View this post on Instagram
गर्मियों के मौसम में कॉटन पर टाई एंड डाई प्रिंट वाली साड़ी का बहुत चलन है। इस तस्वीर में टीना ने 'Aks by nidhi' फैशन लेबल की ग्रीन और व्हाइट कलर की कॉटन टाई एंड डाई प्रिंट वाली साड़ी पहनी है। टीना का यह साड़ी लुक भी काफी एलिगेंट लग रहा है। आपको टाई एंड डाई प्रिंट में कई साड़ी अच्छे फैशन स्टोर्स में मिल जाएंगी, जिससे आप टीना जैसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
टीना दत्ता के साड़ी लुक्स आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। फैशन और स्टाइल से जुड़े और भी टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें Herzindagi।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।