Tina Dutta Saree Looks: स्‍टाइलिश ब्‍लाउज के साथ टीना दत्‍ता के 5 साड़ी लुक्‍स देखें

टीवी एक्‍ट्रेस टीना दत्‍ता के इन स्‍टाइलिश साड़ी लुक्‍स को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट। 

stylish blouse  looks  tina dutta

टीवी सीरियल 'उत्‍तरन' में इच्‍छा का आइकॉनिक रोल प्‍ले करने वाली टीवी एक्‍ट्रेस टीना दत्‍ता अपने ग्‍लैमरस फैशन लुक्‍स के लिए युवा महिलाओं के बीच काफी फेमस हैं। टीना दत्‍ता के इंस्‍टाग्राम पेज पर आप उनके कई वेस्‍टर्न लुक्‍स देख सकते हैं। मगर, टीना दत्‍ता एथनिक आउटफिट्स में भी कमाल की नजर आती हैं। खासतौर पर टीना दत्‍ता के साड़ी लुक्‍स काफी अमेजिंग हैं। अगर आप आने वाले समय में किसी डे पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप टीना दत्‍ता के साड़ी लुक्‍स से आइडिया ले सकती हैं।

चलिए हम आपको टीना दत्‍ता के कुछ स्‍टनिंग साड़ी लुक्‍स की झलक दिखाते हैं। आप भी इन लुक्‍स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: स्‍टाइलिश ब्‍लाउज के साथ देखें ने‍हा कक्‍कड़ के 5 ग्‍लैमरस साड़ी लुक्‍स

blouse looks tina dutta

धोती पैंट साड़ी

इस तस्‍वीर में टीना दत्‍ता ने 'पाशा इंडिया' फैशन ब्रांड की खूबसूरत पिंक कलर की धोती पैंट साड़ी पहनी है। इस के साथ टीना ने बेहद स्‍टाइलिश ब्‍लाउज पेयरअप किया है। साड़ी ड्रेपिंग का यह अंदाज बेहद अलग है। आप भी इसे आसानी से किसी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको बहुत सारे फैशन स्‍टोर्स में टीना की साड़ी से मिलती-जुलती धोती पैंट साड़ी मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें: किसी में हैं कृष्‍ण लीलाएं तो किसी में छिपी हैं शादी कि विधियां, जानें भारत की इन 4 स्‍टोरीटेलिंग साड़ियों के बारे में

tina dutta  stunning saree looks

हैंड प्रिंटेड साड़ी

इस तस्‍वीर में टीना दत्‍ता ने 'Beatitude' फैशन ब्रांड की ब्‍लू ऑर्गेनजा साड़ी पहनी है। इस साड़ी में बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट्स हैं। इस साड़ी के साथ टीना ने स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहना है। टीना ने साड़ी को फॉल पल्‍लू स्‍टाइल में पहना है। समर सीजन के लिए टीना दत्‍ता का यह साड़ी लुक परफेक्‍ट है। आप भी टीना की तरह ऑर्गेनजा साड़ी को सिंपल अंदाज में कैरी कर सकती हैं।(देखें टीना दत्ता की स्टाइलिश ड्रेसेस)

रफल साड़ी

रफल साड़ी का ट्रेंड काफी चल रहा है। इसमें आपको कई पैटर्न देखने को मिलेंगे। इस तस्‍वीर में टीना दत्‍ता ने जो रफल साड़ी पहनी है वह फिश कट अंदाज में है। फैशन ब्रांड 'Zeba by Parul' की डार्क ब्राउन रफल साड़ी को टीना ने नेट के एम्‍ब्रॉयडर्ड ब्‍लाउज के साथ पहना है। आप भी टीना के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।(देखें रफल साड़ी लुक्‍स)

tina dutta  uttaran tv serial  fame actress

स्‍कर्ट साड़ी

फैशन डिजाइनर नताशा अशोका की डिजाइन की हुई पीच स्‍कर्ट साड़ी में टीना कमाल की नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ टीना ने ग्‍लैमरस लुक वाला एम्‍ब्रॉयडर्ड ब्‍लाउज पहना है। समर डे पार्टी के लिए यह साड़ी भी अच्‍छा विकल्‍प बन सकती हैं। आप टीना के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) onOct 16, 2018 at 7:19pm PDT

टाई एंड डाई साड़ी

गर्मियों के मौसम में कॉटन पर टाई एंड डाई प्रिंट वाली साड़ी का बहुत चलन है। इस तस्‍वीर में टीना ने 'Aks by nidhi' फैशन लेबल की ग्रीन और व्‍हाइट कलर की कॉटन टाई एंड डाई प्रिंट वाली साड़ी पहनी है। टीना का यह साड़ी लुक भी काफी एलिगेंट लग रहा है। आपको टाई एंड डाई प्रिंट में कई साड़ी अच्‍छे फैशन स्‍टोर्स में मिल जाएंगी, जिससे आप टीना जैसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

टीना दत्‍ता के साड़ी लुक्‍स आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। फैशन और स्‍टाइल से जुड़े और भी टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें Herzindagi।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP