बॉलीवुड की सबसे फेसम सिंगर्स में से एक नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज और खूबसूरत गीतों के साथ-साथ अपने फैशनेबल लुक्स के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। 6 जून को नेहा कक्कड़ का बर्थ डे होता है। इस साल वह 32 वर्ष की हो जाएंगी। बॉलीवुड में कुछ ही फीमेल प्लेबैक सिंगर्स हैं जो युवा महिलाओं के बीच अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए फेमस हैं। नेहा कक्कड़ भी उन्हीं में से एक हैं।
नेहा ककक्ड़ वैसे तो एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही लुक में कमाल की दिखती हैं मगर, उनके इंस्टाग्राम पर उनके कुछ ग्लैमरस साड़ी लुक्स भी मौजूद है जो आपको उन्हें कॉपी करने पर मजबूर कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, नेहा कक्कड़ हैं इन 3 महंगी चीजों की मालकिन
रफल साड़ी विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज
इस तस्वीर में नेहा कक्कड़ ने पिंक कलर की रफल साड़ी को बेहद स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना है। नेहा कक्कड़ की यह साड़ी फैशन डिजाइनर सचकिरण बिम्ब्रा ने डिजाइन की है। नेहाकक्कड़ की साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक लेस डिटेलिंग के साथ ब्लैक फाइन नेटवर्क किया गया है। यह साड़ी को रफल लुक दे रहा है। वहीं इस साड़ी के लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है नेहा कक्कड़ का ब्लैक लेस डिटेलिंग वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज। नाइट पार्टी के लिए नेहा का यह लुक शानदार है।
इसे जरूर पढ़ें: Neha Kakkar House: एक कमरे वाले किराए के घर में रहती थीं नेहा कक्कड़, अब बनाया अपना शानदार बंगला
शिमर साड़ी विद एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज
शिमर फैब्रिक का फैशन इस वक्त ट्रेंड में है। इस फैब्रिक में डिजाइनर साड़ी भी आपको बाजार में मिल जाएगी। नेहा ककक्ड़ ने भी इस तस्वीर में ग्रीन कलर की शिमर साड़ी पहनी है। साड़ी पर स्पार्कल थ्रेड से एम्ब्रॉयडरी भी की गई है, जो साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा रही है। इस साड़ी के साथ नेहा ने डीप वी नेक एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज पहना है। फॉल पल्लू स्टाइल में नेहा ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में साड़ी को ड्रैप किया है। आप भी नेहा के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं।
बेल्ट साड़ी विड ब्रालेट ब्लाउज
फैशन डिजाइनर शाक्षी खेत्रपाल की डिजाइन की हुई लेस बेल्ट साड़ी को नेहा ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहना है। इस साड़ी के साथ नेहा ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है जो उनके लुक को बेहद ग्लैमरस बना रहा है। अगर आपको किसी पार्टी में शामिल होना है और आप स्टालिश साड़ी लुक तलाश रही हैं तो आप नेहा कक्कड़ के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
ग्रीन क्रेप साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज
फैशन डिजाइनर प्रेरणा गुप्ता की डिजाइन की हुई ग्रीन क्रेप साड़ी को नेहा ने मिरर वर्क वाले स्टाइलिश स्ट्रेप ब्लाउज के साथ पहना है। नेहा की साड़ी पल्लू रफल लुक में है, जिसे नेहा ने स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया हुआ है। इस साड़ी लुक में नेहा बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं।
कॉटन साड़ी विद डिजाइनर प्रिंटेड ब्लाउज
नेहा कक्कड़ का यह साड़ी लुक बेहद अतरंगी लग रहा है। फैशन ब्रांड 'RajiRamniq Design Studio' की डिजाइन की हुई ग्रे कॉटन साड़ी के साथ नेहा ने प्रिंटेड ब्लू ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में डोरी वर्क किया गया है। साड़ी के बॉर्डर पर एक तरफ चेक प्रिंट है तो एक तरफ ब्लू बॉर्डर है। साथ ही पूरी साड़ी में किनारे पर रेड फ्रिल डिटेलिंग की गई। नेहा इस साड़ी लुक में बेहद कूल नजर आ रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों