साड़ी एक सदाबहार पहनवा है जो हमेशा फैशन में रहती है। यह देखनी में सिंपल सोबर लगती है उतना ही गॉर्जियस लुक भी देती है। कोई साधारण महिला हो या Bollywood divas साड़ी सभी की चॉइस होती है। साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है जिसकी डिमांड सदियों से है, और हमेशा रहेगी। बहुत सारे बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर साड़ियों के ब्रांड के नाम से पहचाने जाते हैं। ऐसा ही एक ब्रांड है Raw Mango, जिस लेबल की साड़ियां ज्यादातर लेडीज पहनना पसंद करती हैं। गोल्डन कलर के धागे से की गयी वीविंग इन साड़ियों को अलग पहचान देती है। B-town की हिरोइन भी इस ब्रांड से अछूती नहीं हैं। आइए डालते हैं एक नज़र उन एक्ट्रेस पर जो raw mango की साड़ी पहन कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं।
रेड सिल्क साड़ी
दीपिका पादुकोण एक ऐसी शख्शियत हैं जो हर अटायर में खूबसूरत नज़र आती हैं। लेकिन जब पद्मावत एक्ट्रेस सिल्क की साड़ी पहन कर किसी इवेंट में नज़र आती हैं तो उनकी ब्यूटी देखते बनती है। दीपिका की यह रेड-गोल्डन साड़ी Raw Mango ब्रांड है। जिसके साथ दीपिका ने tanishq ब्रांड नेकलेस पहना है और कानों में Jaipur gems के गोल्ड और डायमंड Earrings उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:बनारसी साड़ी का रखरखाव होगा सही तो सालों बनी रहेंगी नई
Bright Purple सिल्क साड़ी
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो साड़ी के मामले में किसी आइकॉन से कम नहीं है। यहां माधुरी raw mango की ब्राइट purple कलर की सिल्क की साड़ी पहनें नज़र आ रहीं हैं। जिसके साथ उन्होंने बैकलेस ब्लाउज टीमअप किया है। गोल्डन जरी बॉर्डर एकदम हाईलाइट हो रहा है। साथ में माधुरी ने कानों में चांद बाली, बैंगल्स और एक statement रिंग पहनी है। उनके बालों में लगा गजरा इस साड़ी की खूबसूरती और भी बढ़ा रहा है। यह साड़ी किसी वेडिंग फंक्शन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
गोल्डन और सिल्वर साड़ी
मलाइका अरोड़ा ने यहां Raw Mango की गोल्डन और सिल्वर साड़ी में पहनी है। उन्होंने इस साड़ी को व्हाइट कलर के राउंड नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। इसको सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने स्टाइल किया है। जिसके साथ मलाइका ने अनमोल ज्वेलर्स का मैचिंग नेकलेस और ईयरिंग्स पहनें हैं। हालांकि यह बॉलीवुड diva ज्यादातर मॉडर्न ड्रेस पहनते नज़र आती हैं। लेकिन इस साड़ी में उनकी खूबसूरती देखते बन रही है।
इसे भी पढ़ें:सिल्क साड़ी पहनते समय रखें इन 5 बातों का खयाल, नहीं होगी संभालने में दिक्कत और स्टाइलिंग होगी बेहतर
sea green साड़ी
करीना कपूर खान ने कारन जौहर की दिवाली पार्टी पर Raw Mango की sea green कलर की साड़ी पहनी। जिसको उन्होंने एम्ब्रॉयडिड V नेकलाइन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। heirloom ब्रांड emerald necklace उनको क्लासी लुक दे रहा है। साइड स्वेप्ट हेयर स्टाइल और सॉफ्ट लिप शेड बेबो को गॉर्जियस लुक दे रहे हैं।
आप भी इन एक्ट्रेस के फैंटास्टिक लुक से इंस्पिरेशन लेकर कोई Raw Mango साड़ी पहन divas की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों