टीवी की फेमस अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अनुपमा के किरदार से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। आज डीवा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के अलावा रुपाली अपने फैशन सेंस को लेकर भी अक्सर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं। वैसे तो एक्ट्रेस इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में नजर आती हैं, लेकिन ज्यादातर एथनिक लुक में नजर आने वाली रुपाली गांगुली का हर लुक अट्रैक्टिव होता है। फैंस भी उनके इंडियन लुक की जमकर तारीफ करते हैं।
आमतौर पर आपने अनुपमा को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन साड़ी में ही देखा होगा, लेकिन आज हम आपको अभिनेत्री के वार्डरोब से उनका शानदार सलवार-सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी रीक्रिएट अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। इन सूट को आप किसी भी मौके पर स्टाइल करके सबकी तारीफ पा सकती हैं। आइए देखें सलवार-सूट के डिजाइन्स।
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली पिंक कलर के कॉटन अनारकली सूट में काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं। इस सिंपल सोबर सूट के संग उन्होंने पर्ल और पिंक डबल शेड का सिल्क दुपट्टा कैरी किया हुआ है। सूट के यॉक पर गोल्डन कलर की कड़ाई और सितारों का वर्क किया गया है। जिससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। साथ में गोल्डन कलर की हील्स, कर्ली हेयर काफी जंच रहे हैं। सूट के साथ ब्लैक कलर की बिंदी परफेक्ट इंडियन लुक दे रही है।
ये भी पढ़ें: सिंपल लुक के लिए एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइंस से लें आइडिया, इस तरह करें स्टाइल
View this post on Instagram
आप इस तरह का येलो प्लाजो सूट हल्दी सेरेमनी के लिए चॉइस में रख सकती हैं। इस सूट पर सिल्वर कलर का जरी वर्क शोभा बढ़ा रहा है। सिल्क सूट के संग नेट का दुपट्टा पेयर किया गया है। दुपट्टे के बीच बीच में भी सितारों की बूटी बनी हुई है। वहीं दुपट्टे का बॉर्डर जरी वर्क का है। रुपाली गांगुली ने इस सूट के साथ पर्ल विद कुंदन चांद बाली झुमके स्टाइल किए हैं। बालों को बाउंसी लुक देते हुए मेकअप को न्यूड रखा है। साथ में रेड कलर की बिंदी से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है।
View this post on Instagram
आजकल इस तरह के काफ्तान स्टाइल सूट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। इस तरह के सूट में आपका लुक काफी यूनिक नजर आता है। इनको आप हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने पीच कलर की रेयॉन कॉटन कुर्ती के संग गोल्डन कलर का फ्लेयर प्लाजो कैरी किया हुआ है। कुर्ती के फ्रंट में कट दाना और पर्ल वर्क हैवी लुक दे रहा है। काफ्तान सूट के संग स्ट्रेट हेयर बेस्ट रहते हैं। मेकअप को आप मिनिमल रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Rupali Ganguly Blouse Designs: खास फंक्शन में जाने के लिए ट्राई करें रुपाली गांगुली के ब्लाउज डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Rupali Ganguly
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।