चाहे बाजार में कितने भी स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक वाले सलवार सूट आ जाएं, मगर हम महिलाओं को आज भी टेलर से सूट सिलवाना बहुत भाता है और इसलिए हम हमेशा ही सलवार सूट के नए-नए डिजाइंस तलाशते रहते हैं। नेकलान, स्लीव्ज डिजाइंस और बैक नेक डिजाइंस के अलावा हमें ट्रेडीं लुक वाली मोहरी डिजाइंस की भी तलाश रहती है। अगर आप भी जल्दी ही कोई नया पैंट सूट सिलवाने जा रही हैं, तो चलिए हम आपको पैंट के लिए कुछ नए अंदाज वाली मोहरी डिजाइंस दिखाते हैं। इन्हें देखकर आपका मन भी इन पर मोहित हो जाएगा और आप इन सभी तोहरी डिजाइंस को ट्राई करना चाहेंगी।
7 लेटेस्ट मोहरी डिजाइंस
आजकल महिलाओं का ध्यान मोहरी डिजाइंस पर उतना ही आकर्षित होता है, जितना सूट की नई-नई नेकलाइन को देखने के लिए उनका मन मचलता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे लेटेस्ट मोहरी डिजाइंस लाए हैं, जो आपको खूब लुभाएंगी। बेस्ट बात तो यह है कि आपके टेलर मास्टर को भी इन डिजाइंस को बनाने में दिक्कत नहीं आएगी और जब आपका पैंट सूट सेट बनकर तैयार होगा, तो सभी सहेलियां आपसे पूछने लग जाएंगी कि कहां से खरीदा है यह आउटफिट। तो चलिए आप भी देख ही लीजिए यह नए डिजाइंस वाली मोहरी-
जिग-जैग कटवर्क वाली मोहरी डिजाइन
अगर आपको थोड़ी चौड़ती और पट्टेदार मोहरी बनवानी है, तो आप पैंट की हेम लाइन पर जिग-जैग कटवर्क कराएं और उसपर महीन क्रोशिया लेस की डीटेलिंग करवाएं। आप जिग-जैग की जगह फ्लावर कटिंग वाली मोहरी भी बनवा सकती हैं। यह मोहरी डिजाइन खासतौर पर सिंपल और प्लेन कुर्ती के साथ पहनी जाने वाली पैंट के साथ अच्छी लगती है।
फ्लावर कटिंग और जालवर्क वाली मोहरी डिजाइन
अगर आपको अपने पैंट सूट को ज्यादा डिजाइनर लुक देना है, मगर सूट सेट को ऑफिस में पहना जा सके, तो इसके लिए आप पैंट की मोहरी पर फ्लावर कटवर्क के साथ जालवर्क भी करवा सकती हैं। क्रोशिया के डेकोरेटिव लेस या फिर मोटिफ भी बाजार में आते हैं, आप अपनी कुर्ती से मैच करते हुए रंग के इन माटिफ्स को पैट की मोहरी पर लगवा सकती हैं।
पॉमपॉम वर्क वाली मोहरी डिजाइन
पॉमपॉम वर्क काफी लोकप्रिय है और काफी पुराना ट्रेंड हैं, मगर आज भी महिलाओं के कपड़ों को जब ट्रेडिशनल के साथ फंकी लुक देने की बात आती है, तो पॉमपॉम लटकन को आप पैंट की मोहरी पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि जब आप मोहरी पर पॉमपॉम लगा रही हैं, तो आप इसे नी-लेंथ तक ही बनवाएं।
इसे जरूर पढ़ें-Mohri Designs: कुर्ती के साथ पहन रही हैं पैंट, तो मोहरी की ये अलबेली डिजाइंस आपको देगी टिप-टॉप लुक
लेस वर्क वाली मोहरी डिजाइन
आप कटवर्क के साथ लेस वर्क भी पैंट की मोहरी पर करवा सकती हैं। वहीं आपको बाजार में कटवर्क वाली खूबसूरत-खूबसूरत लेस मिल भी जाएंगी, जो आप खरीदकर अपने टेलर को दे सकती हैं और डिजाइनर मोहरी और बनवा सकती हैं।
थ्रेड वर्क वाली मोहरी डिजाइन
थ्रेड वर्क का फैशन कभी भी आउट नहीं हुआ है। आप पैंट की मोहरी पर इस तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं। बहुत ही एलिगेंट और ट्रेंडी दिखती हैं। इस तरह की मोहरी डिजाइन वाली पैंट के साथ आपको प्लेंट और सिंपल कुर्ती पहननी चाहिए।
डिजाइनर बटन वाली मोहरी डिजाइन
डिजाइनर बटंस में आपको बाजार में बहुत सारे विकल्प लि जाएगें। आप इन्हें भी अपनी पैंट की मोहरी पर लगा सकती हैं और खूबसूरत डिजाइन पा सकत हैं। बटंस में आपको मिरर, घुंघरू और कई चमकदर और भड़कीली डिजाइंस मिल जाएंगी आप जैसे अवसर के लिए पैंट सूट बनवा रहीं हैं वैसे ही बटंस का चुनाव कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-5 Mohri Designs: सिंपल सी कुर्ती के साथ हैवी वर्क मोहरी वाली सलवार पहनकर आप भी बन सकती हैं सब के लिए स्टाइल आइकॉन
नेट वर्क वाली मोहरी डिजाइन
डिजाइनर नेट के फैब्रिक को मोहरी पर अलग से अटैच करवाकर भी आप बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं। इस तरह का मिलता जुलता काम आप अपनी कुर्ती की हेमलाइन पर भी करवा लें, तो एक खूबसूरत डिजाइनर सूट सेट बनकर तैयार हो जाएगा। आप इस तरह का सूट किसी डे पार्टी या फिर ऑफिस पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको ऊपर दिखाई गई मोहरी डिजाइंस पसंद आई होंगी। इस तरह की डिजाइंस को आप टेलर से बोलकर आसानी से बनवा सकती हैं। अगर आपको लेख दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। स्टाइल और फैशन से जुड़ी और भी जानकारी के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों