आप चाहे कितना भी खूबसूरत ऑउटफिट कैरी कर लें, लेकिन जब तक आपने उसके संग ज्वेलरी नहीं पहनी होगी तो लुक काफी फीका लगता है। खासकर कानों में झुमके हर कोई पहनता है। इसके बिना फेस का लुक परफेक्ट नहीं दिखता है। यदि आपने कोई सिंपल ड्रेस पहनी हो, लेकिन उसके संग अगर आपने अट्रैक्टिव दिखने वाले इयररिंग्स पेयर किए हैं, तो आपका लुक फैशनेबल लगता है। इयररिंग्स पहनना हर महिला को पसंद होता है। यह आपके पूरे लुक की शोभा बढ़ा देता है। इयररिंग्स आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट के संग पहन सकती हैं।
ऐसे में जिस तरह मार्केट में हर दिन कपड़ों के लुक में बदलाव देखने को मिलता है। ठीक उसी तरह बाजार में हर दिन नए डिजाइन के इयररिंग्स आते हैं। ऐसे में आज हम आपको थ्रेड वर्क वाले झुमके दिखाने जा रहे हैं, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। इन इयररिंग्स की खास बात यह है कि आप इनको एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर तरह के ऑउटफिट संग पहन सकती हैं। आइए देख लेते हैं थ्रेड वर्क इयररिंग्स के कुछ ट्रेंडी डिजाइंस।
कौड़ी वर्क वाले इयररिंग्स हमेशा से गर्ल्स की पहली पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आपको भी कौड़ी वाले झुमके पसंद हैं, तो आप तस्वीर में नजर आ रहे टसल वाले इयररिंग्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स एथनिक और वेस्टर्न वो तरह की ड्रेसेस के संग पहने जा सकते हैं। इनको पहनने के बाद लुक काफी एलिगेंट नजर आता है। यहां ज्यादातर गोल फेस वाली लड़कियों पर जंचते हैं। इनको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनी जगह से खरीद सकती हैं। यह आपको 150 से 300 रुपये तक की कीमत के बीच मिल जाएंगे।
अगर आपको अपना लुक ग्लैमरस बनाना हैं, तो आप इस तरह के पर्ल वर्क सिल्क थ्रेड वाले इयररिंग्स को अपने कलेक्शन में रखना बिल्कुल मिस नहीं करें। ऐसे झुमके पहनने के बाद आपके लुक में अलग ही ग्रेस आता है। यह आपको भीड़ से अलग लुक देते हैं। इस तरह के लांग सिल्क थ्रेड वाले इयररिंग्स लंबे चेहरे वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट रहते हैं। इनको आप सूट से लेकर जींस, स्कर्ट किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।
टैसल इयररिंग्स का फैशन कभी आउट नहीं होता है। ऐसे में आप यदि अपना लुक क्लासी बनाना चाहती हैं, तो उसके लिए यह थ्रेड वर्क वाले टैसल इयररिंग्स बेस्ट ऑप्शन हैं। ओवल शेप वाली लड़कियां इनको जरूर पहनें। यह आपके लुक को स्टाइलिश बना देंगे। इस तरह के इयररिंग्स भी इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट के संग जंचते हैं। इनको आप 250 से 350 रुपये में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: टैसल्स इयररिंग्स को स्टाइल करते समय इन टिप्स पर दें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/amazon/freepik/meesho
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।