फैशन की दुनिया में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है। फिर चाहे वो ऑउटफिट हो या एक्सेसरीज हर दिन एक नया ट्रेंड सामने आ जाता है। वहीं अधिकतर गर्ल्स इन ट्रेंड को फॉलो भी करती हैं। किसी भी पार्टी में जाने से पहले हमें सबसे पहले ड्रेस सलेक्शन को लेकर होती है। आखिर क्या पहना जाए कि लुक पार्टी में सबसे जुदा दिखे। इसके बाद दूसरी कंफ्यूजन ज्वेलरी मैच करने की आती है। आप चाहे जितनी भी अच्छी ड्रेस कैरी कर लें यदि आपने ज्वेलरी परफेक्ट नहीं पहनी है तो आपका लुक फीका लगेगा।
आजकल ज्यादातर लड़कियां इंडियन और वेस्टर्न के संग केवल इयरिंग्स पहनना पसंद कर रही हैं। यदि आप सिंपल ड्रेस के संग स्टाइलिश इयरिंग्स पहने होंगे तो आपका लुक खुद ब खुद स्मार्ट नजर आएगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ पर्ल इयरिंग्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि ये आपकी हर कलर और डिजाइन की ड्रेस के संग परफेक्ट लुक देंगे। आजकल ऐसे इयररिंग्स काफी ट्रेंड में भी छाए हुए हैं। आइए देखें डिजाइन्स।
ड्राप मल्टी लेयर इयरिंग्स
इस तरह के ड्राप मल्टी लेयर इयररिंग्स वेलवेट ड्रेसेस के साथ काफी खूबसूरत लुक देते हैं। वैसे आप इनको किसी भी तरह के गाउन और शॉर्ट या लांग ड्रेस के संग भी वियर कर सकती हैं। नाइट और डे दोनों तरह की पार्टी में ये आपको परफेक्ट लुक देंगे। इनके साथ आप मेकअप को ग्लॉसी रखने और हेयर स्टाइल को स्ट्रेट के साथ ओपन लुक दें। आप चाहे तो कोई गोल्डन चेन के साथ पर्ल नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन 100 से 300 तक की कीमत में मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें:वेलेंटाइन डे पर ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेक पीस और इयररिंग्स
गोल्ड प्लेटेड पर्ल इयररिंग्स
आजकल इस तरह के इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। इनको आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों के संग आसानी से पहन सकती हैं। यह रेड ड्रेस के संग काफी गॉर्जियस लुक देते हैं। इनके साथ आप मेकअप को न्यूड रखें और हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक कर सकती हैं। चाहे तो पोनी हेयर स्टाइल भी बेस्ट लुक देगा। यह आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन 200 से 500 तक की रेंज में मिल जाएंगे।
सन क्रॉस इयररिंग्स
आप रकुल प्रीत की तरह अपनी किसी ऑरेंज कलर की वन शोल्डर ड्रेस के संग ऐसे सन क्रॉस इयररिंग्स को पेयर अप कर सकती हैं। इन इयररिंग्स में गोल्डन वर्क के साथ पर्ल का टसल भी लगा हुआ है। यह पतले फेस वाली लड़कियों पर काफी स्टाइलिश लुक देंगे। इनके साथ आप मेसी हेयर स्टाइल बन रख सकती हैं। यह भी आपको आसानी से 300 से 600 की कीमत में उपलब्ध हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:Stone Earrings Designs: ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल करें स्टोन इयररिंग्स, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/rakul preet/myntra/Jazz and Sizzle/H&M
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों