करीना कपूर की तरह कैरी करें वन शोल्डर ड्रेस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

करीना कपूर के इन आउटफिट्स से आइडिया लेकर समर सीजन में महिलाएं जमकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

 
  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-04-13, 18:47 IST
Kareena Kapoor One Shoulder Dress m

करीना कपूर बॉलीवुड के साथ-साथ फैशन वर्ल्ड का भी जाना माना नाम है। बेबो का स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर सुर्खियों में बना रहता हैं। वह किसी भी आउटफिट को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। खासकर वेस्टर्न आउटफिट को बेबो क्लासी और स्टाइलिश अंदाज से फ्लॉन्ट करती हैं। वह कभी भी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं है। वह अपने लुक्स से फैंस को कभी भी निराश नहीं करती हैं। करीना लाखों महिलाओं के लिए फैशन इंस्पिरेशन हैं। अगर भी गर्मियों में आउटिंग के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो करीना कपूर के इन वन शोल्डर आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। आइए देखते हैं करीना कपूर का वन शोल्डर ड्रेस लुक।

ब्लैक वन शोल्डर जंपसूट

One Shoulder Dress inspired from Kareena Kapoor

करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना स्टनिंग लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। उनके इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस वन शोल्डर जंपसूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी एलीगेंट लुक के लिए करीना की ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। अगर आप अपने बर्थडे के लिए के किसी स्पेशल ड्रेस की तलाश में हैं तो आपके लिए ब्लैक वन शोल्डर जंपसूट बेहतर ऑप्शन बन सकता है। इस ड्रेस को पहन आप भी बेबो की तरह खूबसूरत लगेंगी।

टिप्सः इस ड्रेस के साथ आप करीना कपूर का मेकअप भी रिक्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफिट के साथ स्मोकि आई मेकअप और लाइट शेड लिपस्टिक लगाई है।

येलो टॉप विद जींस

How To Wear One Shoulder Outfits By Kareena Kapoor

जींस को अक्सर कैजुअल लुक के लिए पहना जाता है। लेकिन इसे आप स्पेशल डे पर भी पहन सकती हैं। जींस टॉप में स्टाइलिश और स्टनिंग लुक के लिए आप करीना कपूर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बेबो ने हाई वेस्ट जींस के साथ येलो कलर का का वन शोल्डर टॉप पहना है। आप भी इस आउटफिट में खूबसूरत दिखेंगी। समर सीजन में आउटिंग के लिए न केवल आप आउटफिट बल्कि करीना का हेयरस्टाइल में ट्राई कर सकती हैं।

टिप्सः जींस के साथ आप येलो टॉप की जगह ब्लैक या फिर अपनी पसंद का कोई कलर का टॉप पहन सकती हैं। इस आउटफिट के साथ हाई हील जरूर कैरी करें।

रेड ड्रेस

How To Wear One Shoulder Outfits By Kareena Kapoor ()

स्पेशल डे पर लंच और डिनर डेट के लिए रेड कलर के आउटफिट से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। रेड एक ऐसा कलर है जो हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है। अगर आप डे आउटिगं के लिए नया लुक ट्राई करना चाहती हैं तो करीना कपूर के वन शोल्डर आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। अभिनेत्री ने रेड ड्रेस के साथ नो मेकअप लुक और वेवी हेयरस्टाइल कैरी किया है। ये लाइटवेट ड्रेस गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। इस आउटफिट के साथ आप भी वेवी हेयरस्टाइल को जरूर ट्राई करें क्योंकि इन दिनों वेव हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। (वेवी हेयर स्टाइल कैसे बनाएं)

टिप्सः रेड ड्रेस के साथ आप लाइट मेकअप ही करें इससे आपका लुक बैलेंस रहेगा।


वन शोल्डर स्लिट ड्रेस

One Shoulder Dress inspired from Kareena Kapoor ()

स्लिट वन शोल्डर ड्रेस में करीना काफी ग्रेसफुल लग रही है। इस ब्लैक स्लिट ड्रेस पहन आप भी खूबसूरत लगेंगी। बेबो ने इस ड्रेस के साथ स्मोकी आई मेकअप किया है। लाइट पिंक ब्लश और न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस सेंटर पार्टीशन स्ट्रेट हेयर में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। ब्लैक ड्रेस के साथ सिल्वर हील पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया है।

टिप्सः अगर आप अपने लुक्स के साथ कुछ बदलाव करना चाहती हैं तो न्यूड लिपस्टिक की जगह आप रेड शैड का इस्तेमाल कर सकती हैं।


करीना कपूर के इन लुक्स को रिक्रिएट कर आप अपना फैशन गेम चेंज कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP