Raksha Bandhan पर सूट संग स्टाइल करें ये ट्रेंडी इयररिंग्स डिजाइंस, लुक दिखेगा बेहद खास

Trendy Earrings Designs: यदि आप भी इस रक्षाबंधन अपने इंडियन लुक में फैशन का तड़का लगाना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी इयररिंग्स के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
Pearl jhumkas online

रक्षाबंधन का पर्व इस साल 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस फेस्टिवल के आने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। किसी भी फेस्टिवल के मौके पर महिलाएं अपना लुक इंप्रेसिव बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी और हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए वो काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं। ताकि लुक को सबसे खूबसूरत बनाया जा सके। आप चाहे कितना भी सुंदर अटायर पहन लें, लेकिन जबतक आपने उसके साथ ज्वेलरी मैचिंग नहीं पहनती होती है तो आपका लुक निखरता नहीं है। लड़कियों को कानों में झुमके कैरी करना बेहद पसंद होता है। उनके पास कुंदन से लेकर पर्ल, स्टोन और बीड्स वाले इयररिंग्स सभी का खूब कलेक्शन होता है। खासकर इंडियन लुक के संग बड़े इयररिंग्स बेहद गॉर्जियस लुक देते हैं। यदि आपको भी इस राखी अपना लुक ब्यूटीफुल बनाना है तो आज हम आपको इस लेख में ट्रेंडी इयररिंग्स का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप रक्षाबंधन पर अपने सूट के साथ पेयर अप करके लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

पर्ल इयररिंग्स

यदि आप इस रक्षाबंधन कोई पर्ल वर्क वाला सूट कैरी कर रही हैं, तो आप इस तरह के पर्ल झुमके कैरी कर सकती हैं। ट्राइएंगल और हाफ सर्कल शेप वाले इन झुमकों पर कुंदन और पर्ल बीड्स लगे हुए हैं। साथ में नीचे पर्ल टसल लगे हैं। यह झुमके अनारकली सूट के संग कैरी करने के बाद बेहद गॉर्जियस लुक देंगे। इनको आप राखी के अलावा किसी बड़े फंक्शन में भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के पर्ल इयररिंग्स आप ऑनलाइन 300 से 500 रुपये के बीच आसानी से खरीद सकती हैं। इन झुमकों की खास बात यह है कि इन्हें आप अपने किसी कंट्रास्ट सूट के कलर संग भी पहन सकती हैं।

pearl earrings designs

कुंदन झुमकी

रक्षाबंधन के लिए कुंदन झुमकियां भी बेस्ट रहेंगी। यह आपके स्ट्रेट कट सूट, अनारकली सूट और पटियाला सूट की शोभा बढ़ा देंगे। ऐसी झुमकियां आपके लुक को एकदम ट्रेडिशनल टच देती हैं। कुंदन झुमकी में आपको कई तरह के कलर और पैटर्न मिल जाएंगे। जिनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से खरीद सकती हैं। अगर आप इस राखी पर कोई हैवी सूट पहनने जा रही हैं फिर तो यह कुंदन झुमकियां आपके लिए परफेक्ट हैं। हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन यह आपको 500 से लेकर 800 रुपये के बीच ऑनलाइन मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Jhumke Designs: झुमके के 5 लेटेस्ट डिजाइंस में पाएं सिंपल लुक, देखें तस्वीरें

kundan jhumke

कलरफुल बीड्स चांदबाली

फेस्टिवल के मौके पर थोड़े बड़े झुमके की सुंदर लगते हैं। ऐसे में आप यदि आप इस रक्षाबंधन अपना लुक फैशनेबल बनाना चाहती हैं, तो आप अपने सूट के संग इस तरह के कलरफुल बीड्स वाले चांदबाली झुमके खरीद सकती हैं। यह आपको हर तरह के कलर में मिल जाएंगे। इनको आप अनारकली, स्ट्रेट कट सूट, और पेंट सूट के संग भी कैरी कर सकती हैं। यह झुमके गोल फेस वाली महिलाओं पर खूब जंचते हैं। यह झुमके आप किसी लोकल मार्केट या ऑनलाइन 250 से 600 रूपये तक में खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: हर फंक्शन में चार-चांद लगा देंगे ये 3 तरह के चांदबाली झुमके, देखें डिजाइंस

pearl earrings designs

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP