देखें स्लीवलेस ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइंस

साड़ी के डिजाइन के साथ-साथ ब्लाउज डिजाइन भी मायने रखता है। इसलिए आपको ब्लाउज के डिजाइन पर भी ध्यान देना चाहिए। साड़ी में अट्रैक्टिव लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन अच्छे लगते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-28, 18:20 IST
latest sleeveless blouse designs

क्या आप फैशन के मामले में अप-टू-डेट रहना पसंद करती हैं? लेकिन जब बात साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन चुनने की आती है तो आप कंफ्यूज हो जाती हैं? साड़ी के साथ एक सुंदर ब्लाउज डिजाइन मायने रखता है। आप केवल एक अच्छे ब्लाउज से अपने पूरे लुक को इन्हांस कर सकती हैं।

इसलिए आपको अपनी वॉर्डरोब में अलग-अलग ब्लाउज डिजाइन का कलेक्शन रखना चाहिए। क्या स्लीवलेस ब्लाउज आपकी पहली पसंद है? अगर हां, तो आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस लेकर आए हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इन ब्लाउज पर।

स्लीवलेस कॉलर ब्लाउज

sleeveless collar blouse designआज भी कॉलर ब्लाउज डिजाइन का क्रेज कम नहीं हुआ है। यही कारण है कि बाजार आज भी इस डिजाइन के ब्लाउज मिलते हैं। मिरर वर्क भी काफी ट्रेंड में है। आप भी इस डिजाइन का स्लीवलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ब्लाउज को ग्लैमरस लुक देने के लिए डीप वी-नेक ट्राई करें।

सिंपल व्हाइट या ब्लैक में ब्लाउज बनवाएं, ताकि आप इसे किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकें। इस तरह के ब्लाउज के साथ गले में कुछ न पहनें। केवल इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट करें।

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

plunging sleeveless blouse designस्लीवलेस में प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता है। यह ब्लाउज डिजाइन थोड़ा सा यूनीक है, क्योंकि इसमें स्ट्रैप भी एड की गई है। इससे बैक डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। आप भी अपने टेलर से ऐसा ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं।

ब्लाउज डिजाइन को खूबसूरत बनाने के लिए आप बॉर्डर पर गोटा पट्टी या लेस लगवा सकती हैं। यह दोनों चीजें आपके ब्लाउज को और भी ज्यादा सुंदर बनाएंगे। प्लंजिंग नेकलाइन पर चोकर ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है।

इसे भी पढ़ें:इन सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन में आप भी दिखेंगी मोहिनी

स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज

spaghetti strap blouse designsअगर आप आलिया भट्ट का एथनिक लुक देखेंगी तो आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। खासतौर पर आलिया भट्ट के साड़ी और ब्लाउज के डिजाइन बेहद अच्छे होते हैं। अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस बार आलिया भट्ट के इस ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट करें।

आलिया ने शिफॉन की साड़ी के साथ स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए बॉर्डर की तरह टैशल का इस्तेमाल किया गया है। आप इस ब्लाउज को टॉप की तरह भी वियर कर सकती हैं। अपनी पसंद का कपड़ा और रंग चुनें और स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज सिलवाएं।

इसे भी पढ़ें:Sleeveless Blouse Designs: देखें काजोल का स्‍लीवलेस ब्‍लाउज कलेक्‍शन और कराएं रीक्रिएट

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

sweetheart neckline blouse designब्लाउज डिजाइन में स्वीटहार्ट डिजाइन देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है। इसलिए आपको स्लीवलेस ब्लाउज में यह डिजाइन जरूर बनवाना चाहिए। स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ यह कर्व शेप में है। इस ब्लाउज डिजाइन की खासियत यह है कि आप इसे नॉर्मल टॉप की तरह भी वियर कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप स्ट्रैप वाला स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन सिलवा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि स्ट्रैप कितनी पतली या मोटी रखनी है। इससे लुक पर असर पड़ता है।
  • मॉर्डन स्लीवलेस ब्लाउज में डोरी या लटकन न लगवाएं। यह देखने में अच्छे नहीं लगते हैं।
  • ब्रेस्ट और शोल्डर के हिसाब से ब्लाउज का डिजाइन चुनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP