शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं। हर सीजन में फैशन का ट्रेंड बदलता है। ऐसे में अब बाजारों में न्यू डिजाइन, कलर और पैटर्न वाले ऑउटफिट भी आने लगे होंगे। आजकल वाइब्रेंट कलर की जगह लोगों का न्यूड शेड की तरफ ज्यादा झुकाव देखने को मिल रहा है। ऑउटफिट के अलावा आज लोग मेकअप में भी न्यूड मेकअप को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है, न्यूड शेड के लहंगे साड़ियां और लिपस्टिक शेड गजब का लुक देते हैं। पहनने के बाद इनमें अलग ही ग्रेस नजर आता है। इन रंगों में आपको बहुत से शेड्स देखने को मिल जाएंगे। इन कलर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह दिन और रात हर तरह के फंक्शन में गॉर्जियस लुक देते हैं। साथ ही, इनको आप यंग एज से लेकर हर उम्र के लोग स्टाइल कर सकते हैं। ऐसे में आज बाजारों में भी बेज कलर के ऑउटफिट की डिमांड बढ़ गई है।
यदि आप भी बहुत जल्द किसी शादी में शामिल होने जा रही हैं और आप लाल, नीले पीले और हरे रंग के लहंगे को पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपको बेज कलर के खूबसूरत लहंगे दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इस वेडिंग सीजन स्टाइल करके फंक्शन में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं। आइए देखे लेते हैं एक्ट्रेसेस के अट्रैक्टिव लहंगे डिजाइन्स।
मिरर वर्क बेज लहंगा
आप वेडिंग के किसी भी फंक्शन में तस्वीर में नजर आ रहा मिरर वर्क लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। यदि आपको कुछ हैवी पहनना है, तो इसके लिए यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ऐसे लहंगे काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इसके साथ आप राउंड नेक वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करें। दुपट्टे को आप एक्स साइड टक करके कैरी करें।
इस लहंगे के साथ आप कोई भी स्लीक सा कुंदन नेकलेस पहनें और हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें।
ये भी पढ़ें:Fish Cut Lehenga: भाई की सगाई फंक्शन में स्टाइल करें फिश कट लहंगा, देखें डिजाइंस
साउथ कॉटन सिल्क बेज कलर लहंगा
यदि आप कोई सिंपल सोबर लहंगे की तलाश में हैं, तो उसके लिए फोटो में नजर आ रहा साउथ कॉटन सिल्क लहंगा बेस्ट रहेगा। इस फैब्रिक के लहंगे काफी लाइटवेट लहंगे होते हैं। वेडिंग से लेकर रिसेप्शन तक आप इसे किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके साथ आप कोई भी गोल्डन कलर का शाइनी फैब्रिक वाला ब्लाउज स्टाइल करें। लहंगे के बॉर्डर पर जरी वर्क वाली सिल्क की लेस लगी हुई है।
ऐसे लहंगे के संग टेंपल ज्वेलरी बेस्ट चॉइस है। ग्लॉसी मेकअप के साथ ओपन कर्ली हेयर आपको पार्टी परफेक्ट लुक देंगे।
सिक्विन वर्क बेज कलर लहंगा
सिक्विन वर्क की वेडिंग सीजन में हमेशा डिमांड रहती है। यह लहंगे अधिकतर यंग गर्ल्स काफी पसंद करती हैं। इनको कैरी करके आपका लुक बेहद ग्लैमरस और पार्टी में सबसे जुदा नजर आता है। ऐसे लहंगे थोड़े लहंगे भी मिलते हैं। आप रिसेप्शन पार्टी में ऐसा फ्लेयर वाला लहंगा डीप नेक स्वीट हार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज इस लहंगे पर शानदार दिखेगा। ब्लाउज की स्लीव्स को आप पफ या फुल में रख सकती हैं।
इस लहंगे के संग पेंडेंट नेकलेस पेयर करें और हेयर स्टाइल को आप फ्रंट फ्लिक्स के साथ मेसी ब्रेड लुक में रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें:Silk Lehenga Designs: दिखना है सिंपल के साथ स्टाइलिश तो पहनें सिल्क लहंगा, देखकर हर कोई करेगा तारीफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram/Nidhi Shah/Ankita Sharma/akasasing/Indian Fashion Hub
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों