गर्मियों में आप भी दिखना चाहती है फैशनेबल और स्टाइलिश तो पहने ट्रेंडी शर्ट्स। जी हां, इन गर्मियों में आप टी-शर्ट्स के साथ-साथ शर्ट्स ट्राई कर सकती है। वैसे भी आजकल लड़कियां फैशन दिवानी होती है और अपने पकड़ों पर ज्यादा ध्यान देती है। वो इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि स्टाइलिंग के मामले में उनसे कहीं कोई गलती ना हो। इस वजह से वह ट्रेंड में चल रहे फैशनेबल कपड़ों पर पैनी नजर रखती है। खुद को फैशनेबल दिखाने के लिए वो कई तरीके अपनाती है। तकरीबन सभी लड़कियां अपने आप को स्टाइलिश दिखाने के लिए ट्रैंडी आऊटफिट्स पहनती हैं।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे स्टाइलिश और ट्रेंडी शर्ट्स के बारे में। ये शर्ट्स आपके लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। वैसे भी शर्ट का चलन हमेशा से बना रहता है, इसे आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं। तो आइए जानें किस तरह की शर्ट आपके लिए ट्रेंडी हो सकती हैं।
ये ट्रेंडी शर्ट्स है फैशन में:
अगर आपको इन गर्मियों मेंहॉट लुक चाहिए तो आप क्रॉप शर्ट्स पहने। क्रॉप शर्ट्स में स्टाइलिश स्लीव्ज़ के साथ टाई-अप बेल्ट होता है और इसकी बैक में कटआउट डिटेलिंग होती है, जिसके कारण इसे पहनने से आप हॉट दिखेंगी।
डे-पार्टी या लंच डेट के लिए जाने वाली हैं तो ऐसे में ट्यूब शर्ट पहनान सही रहेगा। इस शर्ट्स में आगे की तरफ स्लीव्ज़ जैसी कंटेड डिटेलिंग होती है और इसके कॉलर में एम्ब्रॉएडरी बनी होती है।
अगर आप हाई-वेस्ट पेंसिल स्कर्ट पहनने की सोच रही हैं तो इसके साथ हमेशा ओवर लैपिंग डिटेलिंग वाली शर्ट ही पहने। ये दिखने में बहुत सबटल और क्लासी लगती है।
इसे जरूर पढ़ें: बनारसी या कांजीवरम साड़ी असली है या नहीं इसे कैसे परखें, आइए जानें
Recommended Video
क्या आपको पता है गिंघम प्रिंट कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। इसलिए आप इसे कभी भी पहन सकती हैं। वैसे भी अगर आप कोल्ड-शोल्डर गिंघम शर्ट पहनती है तो आप क्यूट दिखेंगी क्योंकि गिंघम प्रिंट आपको एक क्यूट लुक देता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों