herzindagi
shloka mehta floral dress summer fashion main

Summer Fashion Tips: श्लोका मेहता की फ्लोरल ड्रेस से लीजिए समर फैशन की इंस्पिरेशन

श्लोका मेहता की बेहद कंफर्टेबल फ्लोरल ड्रेस के साथ से आप भी ले सकती हैं समर फैशन की इंस्पिरेशन। इस लुक के साथ मैचिंग एक्सेसरीज कैरी कीं हैं, जिससे उनका लुक बन गया है और भी ज्यादा अट्रैक्टिव।
Editorial
Updated:- 2019-04-26, 18:48 IST

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता के साथ शादी को एक महीना हो गया है, लेकिन इस सेलेब्रिटी कपल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। इनकी ज्वैलरी, फैशन के अंदाज से लेकर हर छोटी खबर पर फैन्स की नजर बनी रहती है। जिस समय इनकी ग्रैंड वेडिंग हुई थी, तब इनके वेडिंग लुक से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज पर मीडिया में काफी खबरें आई थीं। इस जोड़ी की रोमांटिक तस्वीरों, खासतौर पर आकाश अंबानी के श्लोका को स्माइल करते हुए देखने की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। एक महीने बाद भी फैन्स का इस जोड़े के लिए खुमार कम नहीं हुआ है। इन दिनों श्लोका मेहता का नया लुक वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में श्लोका मेहता समर्स के लिहाज से परफेक्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। 

shloka mehta floral dress white top palazzo pant inside

श्लोका मेहता ने व्हाइट रफल स्लीव्ड टॉप को एंकल लेंथ की फ्लोरल प्रिंट वाली पैरलल पलाजो पैंट के साथ पेयर किया है। इसके साथ श्लोका ने क्रिस क्रॉस फुटवियर और स्लिंग बैग कैरी किए हैं, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है, जो उनके लुक को सूट कर रहा है। 

shloka mehta akash ambani wife floral lehnga inside

आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले श्लोका की एक और तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें श्लोका घर के किसी खास फंक्शन के लिए सजी-संवरी नजर आ रही थीं। इस तस्वीर में श्लोका ने एक बेज रंग का लहंगा पहना था, जिस पर पिंक कलर के बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट नजर आ रहे थे। यह लहंगा काफी घेरदार दिखाई दे रहा था। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस और एंब्रॉएड्री वाली चोली पहनी थी। श्लोका ने इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए डायमंड ज्वैलरी पहनी थी। इस दौरान उन्होंने मेकअप बहुत कम किया था।

 

 

 

View this post on Instagram

#radhikamerchant snapped at #kitchengarden

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onApr 24, 2019 at 2:11am PDT

बहरहाल श्लोका की नई तस्वीरें अनुष्का राजन दोषी और ऊष्मा वैद्य के लेबल 'स्टार्च' के बाहर क्लिक की गई, जो मुंबई के बांद्रा इलाके में है। श्लोका ने यहां से बाहर निकलते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। दिलचस्प बात ये है कि एक दिन पहले ही यहां मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की र्यूमर्ड गर्लफ्रेंड भी नजर आई थीं। राधिका ने इस दौरान व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने ग्रे डेनिम जींस और व्हाइट फुटवियर पहने थे। राधिका बजाज ने भी अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। राधिका ने मीडिया के सामने दिलकश अंदाज में पोज दिए। 

इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी की शादी में डांस करने वाली और अनंत अंबानी का दिल चुराने वाली राधिका मर्चेंट कौन हैं, जानिए

 

 

 

View this post on Instagram

Aakash and Shloka share a moment at their wedding #akashambani #akashloka #shlokamehta #ishaambani #anantambani #anandpiramal #radhikamerchant #nitaambani #neetaambani #mukeshambani #kokilabenambani #akustoletheshlo #ambani #ambaniwedding #ambaniengagement #weddingcelebrations #weddingbells #wedmegood #weddingoftheyear #indianwedding #bridesofindia #sabyasachibride #weddingdecor #engagementdecor #floraldecor #engagement #weddingsutra

A post shared by Shloka_Akash_Ambani (@shloka_akash_ambani) onMar 12, 2019 at 3:25am PDT

आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता को अपने स्कूल के आखिरी दिन प्रपोज किया था और वही हुआ जो होना था। श्लोका ने आकाश को हां कह दिया। श्लोका और आकाश दोनों ने इस बारे में जल्द ही परिवार को बता दिया। हालांकि परिवार वालों ने उन्हें इस बात को पर्दे में रखने की सलाह दी ताकि इस पर बेवजह लोगों का ध्यान ना जाने लगे।

 

अगर राधिका मर्चेंट की बात करें तो वह एनकोर हेल्थ केयर के सीईओ और वाइस प्रेसिडेंट वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका ने न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है। 

 

 

श्लोका और आकाश अंबानी की मार्च में धूमधाम से हुई थी शादी

श्लोका और आकाश मेहता की मुंबई के जियो गार्डन में 9 मार्च को भव्य तरीके से शादी हुई थी। इस शादी में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रजनीकांत, आलिया भट्ट, बच्चन परिवार, आमिर खान जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने हिस्सा लिया था। शादी के दिन श्लोका मेहता ने सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। इस बेहद खूबसूरत लाल लहंगे पर जरदोजी का कटिंग वर्क और हैवी एम्ब्रॉएड्री कमाल की लग रही थी। लहंगे के साथ श्लोका की बेशकीमती डायमंड ज्वैलरी उन्हें रॉयल लुक दे रही थी।

HerZindagi पर आपको ब्यूटी, फैशन और शॉपिंग से जुड़ी दिलचस्प खबरें पढ़ने को मिलती हैं। लेटेस्ट खबरों के लिए विजिट करते रहें HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।