ट्रेडिशनल ड्रेस में हर महिला और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती है और यही कारण है कि महिलाएं खास दिन पर ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और आने वाले दिनों में आप फैमिली फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं, तो अपने लुक को सबसे डिफ्रेंट बना सकती हैं। टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल लुक में कई फोटो शेयर की हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। न सिर्फ ड्रेस बल्कि नए तरीके से स्टाइल करने के लिए ज्वेलरी आइडिया भी नीति से ले सकती हैं।
प्रिंटिड कुर्ती और शरारा
शरारा और कुर्ती का फैशन कितना ट्रेंडिंग है यह हम सभी जानते हैं। इसलिए आप अपने वॉरड्रोब में प्रिंटिड कुर्ती और शरारा शामिल कर सकती हैं। नीति टेलर ने पीच कलर का सूट पहना है, जिसके साथ सिल्वर इयरिंग स्टाइल किए हैं। लेकिन अगर आपको यह कलर ज्यादा लाइट लगता है, तो आप डार्क कलर चुन सकती हैं, जैसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन। अगर आप ग्रीन कलर चुनती हैं, तो कोशिश करें उसमें ग्रीन की दो शेड्स हों जो दिखने में रिफ्रेशिंग लगती हैं।
ब्राइट कलर का सूट
अगर आपको शॉर्ट अनारकली कुर्ती और स्कर्ट पसंद हैं, तो नीति के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। कोशिश करें कि अपने सूट में गोल्डन वर्क या गोटापट्टी डिजाइन चुनें, जो फैमिली फंक्शन में बेहद सुंदर दिखते हैं। इसके अलावा सिल्वर इयरिंग और साइड ब्रेडेड बन आप पर काफी सुंदर दिखेगा। अगर आप बालों को खोलना चाहती हैं, तो मिडल पार्टिंग के साथ साइड फ्रेंच हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ध्यान रखें कि ब्राइट कलर की ड्रेस के साथ आप लाइट मेकअप ही करें।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में दिखना है सबसे अलग तो हिना खान के इन लुक्स से लें आईडिया
सिल्वर एंब्रॉयडरी लहंगा
सिल्वर कलर की ड्रेस लगभर सभी स्किन टोन की महिलाओं पर जंचती है। नीति ने ऑफ-व्हाइट कलर पर मिरर वर्क वाला लहंगा कैरी किया है। अगर आप चाहें तो कोई भी लाइट कलर जैसे पिंक, येलो या पीच चुन सकती हैं और मिरर वर्क पर फोकस कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को स्टाइल करने के लिए आप मैचिंग चांदबालियां और न्यूड मेकअप अप्लाई कर सकती हैं। अगर आपको खुले बाल पसंद हैं, तो कर्ली हेयरस्टाइल अपना सकती हैं।
एंब्रॉयडरी सूट
किसी खास दिन के लिए यलो कलर परफेक्ट लगता है और एंब्रॉयडरी सूट हो तो बात ही क्या है। अगर आपको यलो कलर पसंद है, तो आप नीति के इस सूट से इंस्पायर हो सकती हैं। इस सूट में शरारे का डिजाइन डिफ्रेंट है और ऊपर की ओर मिरर वर्क किया गया है। अगर आपको मिरर वर्क डिजाइन पसंद नहीं है तो आप नॉर्मल एंब्रॉयडरी चुन सकती हैं और उसके साथ गोल्डन इयरिंग कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा कोशिश करें कि अगर आपका सूट हैवी है, तो दुपट्टा लाइट हो और दुपट्टा हैवी है, तो कुर्ती सिंपल हो। डे फंक्शन में आप लाइट पिंक लिस्टिक कैरी कर सकती हैं और नाइट में रेड कलर परफेक्ट दिखेगा।
इसे जरूर पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से ब्रेस्टफीडिंग मॉम दिख सकती हैं बेहद स्टनिंग
रेड लहंगा
अगर आप अपनी शादी के लहंगे को दोबारा पहनना चाहती हैं, तो उसे रिक्रिएट करने का आइडिया नीति से ले सकती हैं। नीति ने दुपट्टा एक तरफ कैरी किया है और एक हाथ में सिंपल बैंगल्स पहनी हैं। अगर आपको हैवी ज्वेलरी कैरी करना पसंद नहीं है, तो सिर्फ चांदबालियां औ मांगटीका कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा फ्रेंच हेयरस्टाइल के साथ बन और न्यूड मेकअप आपको रिफ्रेशिंग लुक देने का काम करेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram (nititaylor)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों