Year Beginner: अपने कलेक्शन में इस वर्ष जरूर शामिल करें ये ज्वेलरी आइटम्स

इस वर्ष आपको ज्‍वेलरी डिजाइंस में खूब देखने को मिलेंगे ये आइटम्‍स। आर्टिकल पढ़ें और जानें वर्ष 2023 के ज्‍वेलरी ट्रेंड्स।

best designer jewellery trends

हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में केवल मेकअप ही नहीं बल्कि ज्वेलरी भी काफी हद तक जिम्मेदार होती है। ऐसे में हम महिलाओं के पास ज्वेलरी का अच्छा खासा कलेक्‍शन होता है।

यह कलेक्‍शन साल दर साल बदलता भी रहता है और बढ़ता भी रहता है, क्‍योंकि हर वर्ष बाजार में नई तरह की ज्‍वेलरी डिजाइंस आ जाती हैं। ऐसे में हम महिलाओं में अभी से यह जानने का क्रेज बढ़ गया है कि आने वाले साल यानि 2023 में किस तरह की ज्‍वेलरी डिजाइंस और ट्रेंड्स हमें देखने को मिलेंगे।

इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आने वाले वर्ष में किस तरह की ज्वेलरी डिजाइंस आपको बाजार में देखने को मिलेगी।

top trends in jewellery

विंटेज ज्वेलरी

विंटेज ज्वेलरी से यहां तात्‍पर्य है कि बाजार में मिलने वाली ट्रेडिशनल ज्वेलरी, जिसमें ओल्ड फैशन की झलक नजर आए। ऐसी ज्वेलरी पहले से बाजार में देखने को मिल रही हैं और आगे भी इनका ट्रेंड या फैशन खत्‍म नहीं होने वाला है।

वर्ष 2023 में भी आपको विंटेज लुक वाली ज्वेलरी बाजार में खूब देखने को मिलेंगी। वर्ष 2022 में बाजार में आपको टेम्‍पल ज्‍वेलरी डिजाइंस खूब देखने को मिली, इस बार भी आपको बाजार में टेंपल ज्वेलरी, महाराष्ट्रीयन ज्वेलरी और बंगाली ज्वेलरी देखने को मिलेगी। इसमें आपको ट्रेडिशनल और सेमी ट्रेडिशनल ज्वेलरी की ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- स्टोन इयररिंग्स के ये डिजाइंस आप करें अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल

 jewellery trends

पर्ल ज्वेलरी

पर्ल ज्‍वेलरी का फैशन भी अभी से नहीं बल्कि हजारों वर्षों से चला आ रहा है। इस तरह की ज्‍वेलरी आपको रॉयल लुक देती है। आपको बाजार में पर्ल ज्‍वेलरी की ढेरों डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। अब तो पर्ल ट्रेडिशनल रानी हार, जोधा हार, चोकर हार के साथ ही आपको कंटेम्प्रेरी ज्‍वेलरी डिजाइंस में भी नजर आने लगा है।

वर्ष 2022 में भी आपको पर्ल की कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिली थीं और इस वर्ष भी आपको मोती के गहनों में अलग वैरायटी देखने को मिलेंगी। पर्ल ज्‍वेलरी की सबसे बड़ी खासियत होती है कि आप इसे ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं।

jewellery trends  india

चांद बालियां

चांद बालियों का फैशन भी काफी पुराना है और बीते कुछ वर्षों में इसमें बहुत सारे प्रयोग और ट्रेंड्स देखे गए हैं। वर्ष 2023 में भी बाजार आपको चांदबालियों की लेटेस्ट डिजाइंस के साथ सजे हुए मिलेंगे।

इस बार आपको चांद बालियों में और भी ज्यादा डिजाइनर लुक देखने को मिलेंगे। आपको इस बार पर्ल, कुंदन और जरकन का काम चांद बालियों में सबसे ज्‍यादा देखने को मिल सकता है। आप चांद बालियों को कस्टमाइज भी करना चाहती हैं, तो वह भी करा सकती हैं। इसके लिए आप अपना नाम आदि बालियों पर लिखवा सकती हैं।

jewellery fashion design

लाइटवेट ज्‍वेलरी

लाइटवेट ज्‍वेलरी का ट्रेंड इस बार काफी देखा जा सकता है, क्योंकि वर्ष के खत्म होते-होते इंडियन सेलिब्रिटी को नो ज्‍वेलरी लुक में भी खूब देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वर्ष लाइटवेट ज्वेलरी सेट काफी ट्रेंड में रहेंगे।

इसमें चेन सेट या फिर स्टड्स सेट आदि आपको इस बार खूब देखने को मिलेगा। आप इस तरह की ज्‍वेलरी को किसी भी ओकेजन या फिर डेली वियर में भी कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP