Designer Blouse: सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर बनाने के लिए इन हेयर एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल, जानें तरीका

कई बार सिंपल ब्लाउज साड़ी के साथ अच्छे नहीं लगते हैं। इसे डिजाइनर बनाने के लिए आपको किसी एक्सपेंसिव एक्सेसरीज की नहीं, बल्कि हेयर एक्सेसरीज की जरूरत पड़ेगी।

tips to use hair accessories to simple blouse

साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए अक्सर हम कपड़ा लेकर उसे खुद डिजाइन करवाते हैं, ताकि इसकी फिटिंग भी अच्छी आए। साथ ही, इसमें बना डिजाइन भी काफी फैंसी लगे। इसके लिए हमें कई बार बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप अपनी हेयर एक्सेसरीज से ही ब्लाउज को डिजाइनर बना सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं। सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर बनाने का तरीका।

मिनी क्लिप से ब्लाउज को बनाएं डिजाइनर

Mini hair accessories

अगर आपके ब्लाउज का नेकलाइन सिंपल दिख रहा है, तो इसके लिए आप मिनी क्लिप के इस्तेमाल से इसे डिजाइनर बना सकती हैं। इसके लिए आपको क्लिप के ऊपर वाले हिस्से को अलग करना है। फिर ग्लू की मदद से इसे ब्लाउज में पेस्ट करना है। इसे आप ब्लाउज की स्लीव्स और गले के निशान पर लगाया जाएगा। इससे आपका ब्लाउज डिजाइनर बन जाएगा।

हेयर एक्सेसरीज से ब्लाउज को बनाएं डिजाइनर

Hair accessories for blouse

अगर आपके ब्लाउज की बैक डिजाइन सिंपल दिख रही है, तो इसके लि आप इस लेयर वाली हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका ब्लाउज सुंदर लगेगा। इसे आप एक्स्ट्रा डोरी के साथ बैक ब्लाउज पर लगाएं। फिर सिलाई करके इसे सेट कर दें। इससे आपका ब्लाउज फैंसी और स्टाइलिश लगेगा। इस तरह की एक्सेसरीज को आप बिना लेयर के ब्लाउज के नेक पर लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: फ्लैबी बैक के लिए ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइंस

माथा पट्टी से ब्लाउज को बनाएं डिजाइन

Matha patti hair accessories

अगर आपने अपने ब्लाउज की नेकलाइन को सिंपल और डीप तैयार कराया है, तो इसे फैंसी बनाने के लिए आप माथा पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आपको ब्लाउज के एक तरफ लगाना है और कंधे पर सेट करना है। इसके लिए आप सिलाई भी कर सकती हैं। साथ ही, आप पिन की मदद से सेट कर सकती हैं। इस तरह की एक्सेसरीज आपको बाजार में 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।

इस तरीके से आप अपने घर पर रखी हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके अपने सिंपल ब्लाउज को फैंसी बना सकती हैं। साथ ही, इसे एक नया लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप चाहें, तो बाजार से अन्य हेयर एक्सेसरीज को खरीदकर भी ब्लाउज पर लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: स्टाइलिश लुक के लिए पहनें ये ब्लाउज, दिखेंगी खूबसूरत

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP