Blouse Designs: फ्लैबी बैक के लिए ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइंस

ब्लाउज तभी अच्छा लगता है जब हम सही फिटिंग के करवाते हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा लगता है। इसके लिए आप लेटेस्ट डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं।  

blouse designs flabby back for women

साड़ी के साथ ब्लाउज स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन आजकल कई सारी ड्रेस हैं जिनके साथ ब्लाउज वियर किया जाता है। यह पहनने के बाद अच्छा भी लगता है। लेकिन इसके लिए भी जरूरी है कि आप सही फिटिंग और नेकलाइन का ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। अगर आपकी बैक फ्लैबी है तो इसके लिए आप कुछ नए डिजाइन के बैक डिजाइन वाले ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

यू नेकलाइन ब्लाउज (U Neckline Blouse Designs)

U neckline blouse designs for women

अगर आप अपनी फ्लैबी नेकलाइन के लिए ब्लाउज डिजाइन सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप यू नेकलाइन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप डीप यू और नॉर्मल डीप यू बना सकती हैं। जिससे ब्लाउज अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज के बैक को डिजाइन करवाते हुए आप इसमें लटकन भी लगा सकती हैं। इससे ब्लाउज और अच्छा लगता है। साथ ही लुक भी चेंज करता है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसलिए आपको इस डिजाइन को ट्राई करना चाहिए।

एम्ब्राइडरी वर्क बैक ब्लाउज डिजाइन (Latest Blouse Designs)

Embrodery work blouse designs

आप अगर कोई सिंपल साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप एम्ब्राइडरी वर्क बैक ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसे जरूरी नहीं कि आप साड़ी के साथ मिले कपड़े से ही तैयार करवाएं। आप इस तरह के ब्लाउज को मार्केट से फैब्रिक खरीदकर भी तैयार करा सकती हैं। इसके लिए एक कपड़ा सिंपल लें। जिससे आगे का ब्लाउज तैयार होगा। इसके बाद जैकेट स्टाइल में नेट वर्क वाले फैब्रिक लेकर इसे तैयार कराएं। इससे ब्लाउज फैंसी और अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज जॉर्जेट और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: वी-नेक बैक ब्लाउज के ये स्टाइलिश डिजाइन्स देखें

वी नेक विद टाई अप

V neck tie up blouse

अगर आप वी नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन को बैक पर बनवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे ब्लाउज और फैंसी लगेगा। इसके लिए आप बैक पर वी नेक का डिजाइन क्रिएट करें। इसके बाद इसमें डोरी या हुक की जगह बो बनवाएं। इससे ब्लाउज और अट्रैक्टिव नजर आएगा। आप चाहें तो ऊपर की तरफ डोरी लगा सकती हैं या बिना डोरी के भी ब्लाउज को रेडी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस प्लेन फैब्रिक के ब्लाउज में अच्छे लगते हैं।

इस तरह के नेकलाइन वाले ब्लाउज अगर आप बैक पर तैयार कराएंगी, तो इससे आपका ब्लाउज फैंसी के साथ-साथ अच्छा भी नजर आएगा। साथ ही आपको कुछ नए डिजाइंस बैक के लिए ट्राई करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: वी-नेक ब्लाउज के साथ इस तरह से करें ज्वेलरी को स्टाइल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP