वेलवेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लगेगा आपका लुक, बस इन छोटे-छोटे टिप्स का रखें ध्यान

ठंड के मौसम में महिलाएं वेलवेट साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं। हालांकि, अगर आप वेलवेट साड़ी में स्टनिंग लुक चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपना सकती हैं।
How to wear velvet saree in winter

ठंड का मौसम आते ही हम सभी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होने लगते हैं। यह वह मौसम होता है, जब हम अपने आउटफिट में फैब्रिक पर ज्यादा फोकस करते हैं। अगर इस मौसम में आप एथनिक वियर पहनने का मन बना रही हैं तो आप वेलवेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। वेलवेट साड़ी आपको एक रॉयल लुक देती है और साथ ही साथ ठंड के मौसम में गरमाहट देती है। आप इसे शादी से लेकर किसी खास फंक्शन पर आसानी से पहन सकती हैं।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विंटर में वेलवेट साड़ी आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बनाती है। लेकिन एक परफेक्ट टच के लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरह से स्टाइल करें। ब्लाउज से लेकर ड्रेपिंग स्टाइल तक, वेलवेट साड़ी आपके लुक को काफी हद तक बदल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप वेलवेट साड़ी में अपने लुक को स्टनिंग बना सकती हैं-

डीप और रिच हो कलर

Velvet saree looks for winter weddings

जब आप वेलवेट साड़ी पहन रही हैं तो उसमें कलर बहुत अधिक मायने रखता है। कोशिश करें कि आप साड़ी में डीप और रिच कलर जैसे बरगंडी, एमरेल्ड ग्रीन, नेवी और प्लम आदि को चुन सकती हैं। ये डीप शेड कलर ना केवल विंटर वाइब्स देते हैं, बल्कि आपके लुक को बेहद ही एलीगेंट और ग्रेसफुल बनाते हैं। हालांकि, अगर आप वेलवेट साड़ी में एक बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में गोल्ड या सिल्वर जैसे शेड को भी चुन सकती हैं।

यह भी पढ़ें:केजुअल आउटफिट में अपने लुक को करना है स्पाइसअप तो कुछ इस तरह स्टाइल करें स्टेटमेंट बेल्ट

समझदारी से चुनें ब्लाउज फैब्रिक

जब आप वेलवेट साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में आपके इसके साथ ब्लाउज फैब्रिक को समझदारी से चुनें। कोशिश करें कि आप लाइट ब्लाउज़ फैब्रिक जैसे जॉर्जेट, शिफॉन या साटन आदि को चुन सकती हैं। आप एक सॉलिड कलर के फिटेड ब्लाउज को वेलवेट साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके अलावा, हल्की एंब्रायडरी के ब्लाउज भी वेलवेट साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं।

layering velvet saree in winter

क्लासिक हो ड्रेपिंग स्टाइल

यूं तो साड़ी ड्रेपिंग के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन आप वेलवेट साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ ट्रेडिशनल तरीके से ड्रेप करना ही अच्छा माना जाता है। इसमें आपका लुक बेहद ही क्लासी और एलीगेंट लगता है। हालांकि, अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप गुजराती ड्रेप या पैंट-स्टाइल ड्रेप को भी ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Fashion Tips: सिल्‍क साड़ी को ऐसे करें स्‍टाइल, सर्दी भी नहीं लगेगी और फैशन में भी नहीं आएगी कमी

दुपट्टे या स्टोल के साथ करें लेयर

Winter saree draping styles

अगर आप वेलवेट साड़ी में एक रॉयल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप मैचिंग या कंट्रास्टिंग वेलवेट दुपट्टे या वूलन स्टोल के साथ लेयरिंग करें। इससे ना केवल आपका स्टाइल काफी अच्छा लगता है, बल्कि गर्माहट भी मिलती है। आप अपने एथनिक लुक में एक कंटेपरेरी स्टाइल कैरी करने के लिए इस तरह की लेयरिंग कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP