Fashion Tips: सिल्‍क साड़ी को ऐसे करें स्‍टाइल, सर्दी भी नहीं लगेगी और फैशन में भी नहीं आएगी कमी

Winter Wedding Fashion Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप इस विंटर वेडिंग सीजन में खुद को इस कंपकपाती ठंड से बचाने की साथ स्टाइलिश लुक भी देना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ स्टाइल टिप्स लेकर आए हैं। जिनको आप किसी भी तरह की सिल्क साड़ी के साथ पहनकर गॉर्जियस नजर आएंगी।
best indian outfit for winter wedding

एक भारतीय नारी का लुक साड़ी में ही निखर कर आता है। ऐसे में साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे आप हर फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही साड़ी को आप अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। कुछ महिलाओं को लगता है कि साड़ी में वो स्मार्ट में स्मार्ट नजर नहीं आएंगी, लेकिन बदलते समय के साथ फैशन में भी हर दिन बदलाव होता रहता है। आज साड़ी के साथ पेयर करने के लिए मार्केट में तरह-तरह के केप्स, स्टोल और ब्लेजर आ रहे हैं, जो आपके सिंपल साड़ी लुक को भी इन्हेंस कर देते हैं।

तो यदि आप भी यदि आपने साड़ी लुक को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा। दरअसल, आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी सिल्क साड़ी के साथ किन चीजों को पेयर करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ये आपकी विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। ये स्टाइलिंग टिप्स आपको ठंड से बचाने के साथ ब्यूटीफुल लुक भी देंगे।

सिल्क लांग ब्लेजर

आप अपनी किसी भी रंग की सिल्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का लांग सिल्क फैब्रिक ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं। इस ब्लेजर को सिंगल बटन से टक भी किया गया है। ऐसे ब्लेजर आपको विंटर वेडिंग में ठंड से प्रोटेक्ट करने के साथ आपको ग्लैमरस लुक भी देंगे। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें : साड़ी में आएगा गजब का स्टाइलिश लुक जब वियर करेंगी ये न्यू डिजाइनर शॉल

शार्ट वेलवेट जैकिट

विंटर वेडिंग में कंगना की तरह आप भी अपनी सिल्क साड़ी के साथ उनके जैसा फ्लोरल पैच वाला शार्ट वेलवेट ब्लेजर कैरी कर सकती हैं। यकीनन, ये आपके लुक को काफी स्टाइलिश लुक देगा। वहीं वेलवेट फैब्रिक सर्दियों के लिए बेस्ट रहता है। ये आपको काफी कोजी फील देता है।

शार्ट वेलवेट केप

अनन्या पांडे जैसा शार्ट फ्रंट ओपन वेलवेट केप आपके साड़ी लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगा। आजकल मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के केप्स काफी मिल रहे हैं। इसमें भी आप विंटर वेडिंग के लिए या तो ऐसा फैशनेबल या फिर फर केप भी ट्राई कर सकती है। ये कैरी करने के बाद बेहद स्मार्ट लगते हैं।

ये भी पढ़ें : Wedding Look: विंटर वेडिंग में ट्राई करें ये आउटफिट हैक्स, दिखेंगी सबसे अलग

एनिमल प्रिंट स्टोल

सर्दियों वाली शादी के लिए आप सोनम कपूर की तरह अपनी सिल्क साड़ी के साथ इस तरह का वुलन एनिमल प्रिंट स्टोल पेयर कर सकती हैं। फैशन फ्लॉन्ट करने के साथ ये आपको सर्दी से भी बचाएगा। इसको आप एक्ट्रेस की तरह एक साइड अटैच करें। जिसमें आप पार्टी में एकदम डिफरेंट दिखेंगी।

फुल स्लीव्स ब्लाउज

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

विंटर वेडिंग के लिए सोनाक्षी सिन्हा की तरह फुल फिटिड स्लीव्स ब्लॉउस बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ कैरी करने पर आपके लुक को रॉयल टच देते हैं। साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज आपको एकदम ग्रेसफुल लुक देगा। तो, इस विंटर वेडिंग आप इसको जरूर ट्राई करें। हैवी बाजू के लिए तो ये परफेक्ट चॉइस है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP