आलिया भट्ट के ब्लैक वेलवेट साड़ी लुक को करें केवल 2000 रुपये में रीक्रिएट, जानें कैसे?

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको स्टाइलिंग बॉडी टाइप के हिसाब से करनी चाहिए। इसके लिए आप फैशन डिजाइनर के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

 
tips to recreate alia bhatt inspired velvet saree

साड़ी का फैशन एवरग्रीन पसंद किया जाता है और इसके कई डिजाइंस आपको मार्केट व सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया पर देखने को आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आजकल हम रॉयल और एलिगेंट लुक पाने के लिए सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट भी करते हैं।

हाल ही में आलिया भट्ट का वेलवेट साड़ी लुक काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन हर कोई इस डिजाइनर लुक को खरीद नहीं सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से केवल 2,000 रुपये में इस वेलवेट साड़ी लुक को री-क्रिएट कर सकती हैं।

alia bhatt in velvet saree

कैसे करें सेलेब्रिटी साड़ी लुक को री-क्रिएट?

  • बता दें इस ब्लैक कलर की साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि हमें इस तरह की साड़ी रेडीमेड आसानी से मार्केट में मिल जाये।
  • इसलिए हम इस तरह की साड़ी लुक को खुद फैब्रिक और लेस खरीदकर कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
alia bhatt saree
  • यह फैब्रिक आपको लगभग 1,000 रुपये तक में आसानी से मिकल जाएगा।
  • इसके लिए आप करीब 5.5 मीटर काले रंग के वेलवेट के फैब्रिक को खरीद लें।
  • अब मैचिंग लेस यानी गोटा-पट्टी वाली मीडियम चौड़ी लेस लेकर साड़ी में लगवा लें।
  • इसके बाद इस पर फॉल लगवाने के बाद आपका साड़ी लुक बिल्कुल रेडी हो जाएगा।
black blouse
  • वहीं साड़ी के ब्लाउज के लिए आप मार्केट से रेडीमेड स्लीव्स ब्लाउज खरीद सकती हैं।
  • इस तरह का ब्लाउज आपको लगभग 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
  • वहीं अगर आप चाहे तो फुल स्लीव्स में भी कॉटन या साटन सिल्क के फैब्रिक को खरीदकर ब्लाउज बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: बोरिंग साड़ी लुक को बनाना है स्टाइलिश तो डॉली जैन के इन आसान हैक्स की लें मदद

कैसे करें अपने साड़ी लुक को स्टाइल?

pearl necklace

  • आलिया ने साड़ी लुक में गले में मल्टी लेयर वाले पर्ल डिजाइन चोकर और कानों में स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल किया है।
  • इस तरह का मिलता-जुलता लेयर डिजाइन चोकर आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
  • आर्टिफिशियल डायमंड में स्टड्स आपको लगभग 100 रुपये तक में मिल जाएंगे।

अगर आपको आलिया भट्ट के वेलवेट साड़ी लुक को रीक्रिएट करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit: amazon, flipkart, indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP