Wedding Lehenga On Karwa Chauth: अपनी शादी के लहंगे को इस तरह करें रीस्‍टाइल

अपने वेडिंग लहंगे को संदूक से निकालें और इस करवा चौथ उसे दें एक नया लुक। लेख पढ़ें और जानें लहंगे को रीस्‍टाइल करने का तरीका। 

Wedding Lehenga On Karwa Chauth pic

अपनी शादी का लहंगा हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। शादी के वक्त इस लहंगे को खरीदने में जितनी जद्दोजहद लगती है, उतना ही शादी के बाद हम लड़कियां यह सोचती रहती हैं कि आखिर इस लहंगे को पहनने का मौका फिर कब आएगा। बहुत बार तो यह मौका आता ही नहीं है और लहंगा रखा रह जाता है।

जाहिर है, शादी का लहंगा किसी और की शादी में अगर आप पहन लें तो लगेगा कि आप ही दुल्‍हन हैं और बार-बार एक ही आउटफिट आप हर अवसर पर रिपीट भी नहीं कर सकती हैं।

ऐसे में करवा चौथ के त्‍योहार पर आप अपनी शादी के लहंगे को कैरी कर सकती हैं। इसमें कुछ बदलाव करके आप इसे नया लुक दे सकती हैं। इससे आपकी शादी के लहंगे का दोबारा इस्तेमाल भी हो जाएगा और आपको करवा चौथ के लिए कोई नई ड्रेस भी नहीं सिलवानी पड़ेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि करवा चौथ पर आप कैसे अपने वेडिंग लहंगे को नया लुक दे सकती हैं।

style your wedding lehenga

नया ब्लाउज सिलवाएं-

आपके वेडिंग लहंगे के साथ जो चोली है, उसके स्थान पर आप अपने लहेंगे लिए दूसरी चोली सिलवा लें। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपका लहंगा बहुत ज्यादा हैवी है तो आपको चोली उतनी हैवी नहीं बनवानी है। साथ ही, नई चोली पुरानी चोली से दिखने में कुछ अलग नजर आनी चालिए। चोली के स्थान पर आप लॉन्ग कुर्ती या फिर क्रॉप टॉप आदि भी लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप केप या फिर श्रग और जैकेट भी पहन सकती हैं। इस तरह से आपके वेडिंग लहंगे को नया लुक और स्टाइल मिल जाएगी।

दुपट्टे की ड्रेपिंग अलग ढंग से करें-

आप अपनी शादी के लहंगे के साथ, जो दुपट्टे आपको मिले हैं उनसे कुछ अलग आप अपने वेडिंग लहंगे के साथ कैरी करना चाहती हैं, तो डिजाइन करा सकती हैं। शादी की तरह आपको अपने वेडिंग लहंगे के साथ दो दुपट्टे नहीं कैरी करने चाहिए। बल्कि आप एक अच्छा सा दुपट्टा लहंगे के साथ डिजाइन करा सकती हैं। आप या तो नेट का दुपट्टा लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं या फिर सिल्‍क का दुपट्टा भी डिजाइन करा सकती हैं।

नया दुपट्टा डिजाइन कराने के साथ ही आप उसके ड्रेपिंग स्टाइल को बदलकर भी नया लुक पा सकती हैं। ट्रेडिशनल ब्राइडल दुपट्टा ड्रेपिंग की जगह आप थोड़ा कंटेम्प्रेरी लुक में दुपट्टे को ड्रेप करें। इससे भी आपका वेडिंग लहंगा नया सा नजर आने लग जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Makeup Looks: चेहरे के नूर को बढ़ाएंगे मेकअप के ये आसान लुक्स, करवाचौथ के लिए हैं खास

lehenge ki photo

लहंगे को री-स्टिच करवाएं-

आप अपने वेडिंग लहंगे को वेडिंग गाउन भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको उसे रीस्टिच करना होगा। इसके अलावा आप वेडिंग लहंगे को लहंगा साड़ी भी बना सकती हैं। अगर आपका लहंगा काफी ओल्‍ड हो चुका है तो गाउन या साड़ी की जगह हैवी अनारकली सूट भी उससे तैयार कराया जा सकता है।

आप लहंगे के फैब्रिक को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ कोई दूसरा फैब्रिक लगाकर भी उसे नया लुक दे सकती हैं। अगर आपका लहंगा सिल्क या शिफॉन का है तो आप उसके अपर में वेल्‍वेट फैब्रिक लगवाकर अनारकली या फिर फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं। बस आपको लहंगे की केन को हटवाना पड़ेगा।

अलग ज्वेलरी के साथ पहनें-

ऊपर बताई गई टिप्‍स के साथ ही आप वेडिंग लहंगे के साथ यदि थोड़ी अलग सी ज्‍वेलरी पहन लेती हैं, तो भी आपको डिफरेंट लुक मिल जाएगा। आजकल फैशन ज्‍वेलरी में बहुत सारे नए डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। यदि आपके लहंगे का रंग लाल से अलग है। जैसे पिंक, आइवरी, क्रीम, व्‍हाइट या फिर गोल्‍डन तो आपको ज्‍वेलरी का चुनाव इस बात को ध्‍यान में रख कर ही करना चाहिए कि वह लहंगे के ऊपर अच्‍छी नजर आए।

wedding lehenga in karwa chauth

अपना हेयर स्टाइल बदलें-

आप अपना हेयर स्‍टाइल भी बदल सकती हैं। जाहिर है, शादी के वक्‍त आपने जो ब्राइडल हेयर स्‍टाइल बनवाया था, उससे अलग ही आपको करवा चौथ पर लुक चाहिए होगा। इसके लिए आप बालों को ओपन रख सकती हैं या फिर लॉन्‍ग कर्ल्स भी आप करवा सकती हैं। इसके अलावा आप कुछ अलग तरह का जूड़ा भी बनवा सकती हैं और उसमें एक्‍सेसरीज लगवाकर अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह के फैशन टिप्‍स को जानने में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP