Karwa Chauth 2023: चूड़ी के ये डिजाइनर सेट आपके ट्रेडिशनल लुक को खूब संवारेंगे

त्‍योहार पर सिंपल आउटफिट को भी फेस्टिव लुक देने के लिए आप डिजाइनर चूड़ी सेट कैरी कर सकती हैं। लेख में हम आपको कुछ नए डिजाइंस दिखाएंगे। 

women bangles set pic

चूड़ी पहनने का शौक तो हर महिला को होता है, खासतौर पर जब करवा चौथ जैसा त्‍योहार हो तो चूड़ी के बिना महिलाओं का श्रृंगार ही फीका रह जाता है। इसलिए इस त्‍योहार के आने से पहले ही बाजार में तरह-तरह की डिजाइनर और फैशनेबल चूड़ियां आपको देखने को मिल जाएंगी।

अच्‍छी बात तो यह है कि जिस तरह से आउटफिट्स के फैशन में निरंतर नए ट्रेंड्स आते रहते हैं, वैसे ही बैंगल्स मार्केट में भी हर दिन आपको नया ट्रेंड देखने को मिल जाएगा। आपको न केवल इनमें डिफरेंट वैरायटी मिल जाएंगी बल्कि आपको बाजार में तरह-तरह के सुंदर सेट भी मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने आउटफिट से मैच करा कर खरीद सकती हैं।

बेस्‍ट बात तो यह है कि अब केवल कपड़ों के कलर से आप चूड़ी का कलर ही मैच करा कर नहीं बल्कि जिस तरह का वर्क आपके कपड़े पर किया गया है, उसी तरह के वर्क वाली चूड़ियां बाजार से खरीद सकती हैं।

karwa chauth bangles

मिरर वर्क वाला चूड़ी सेट

आपको मिरर वर्क वाले चूड़ी सेट में खूब वैरायटी देखने को मिलेंगी। इसमें आपको हैवी और लाइट वर्क वाली डिजाइंस भी मिलेंगी। मिरर वर्क आजकल फैशन इंडस्‍ट्री में खूब ट्रेंड में है और इस ट्रेंड को आप आउटफिट्स के साथ-साथ ज्वेलरी में भी देख सकती हैं।

अच्‍छी बात यह है कि आप यदि सिंपल आउटफिट के साथ हैवी मिरर वर्क वाला चूड़ी सेट पहन लेती हैं, तो आपको बहुत ही ग्रेसफुल लुक मिल जाएगा। आपको मेटल, वुड और लाक के कड़ों में मिरर वर्क खूब देखने को मिलेगा। इसमें आप ब्रॉड या फिर थिन किसी भी तरह के बैंगल्स बाजार से खरीद सकती हैं।

किसके साथ पहनें- मिरर वर्क वाले चूड़ी सेट को आप इसी तरह के वर्क वाले आउटफिट्स या फिर सिंपल लुक वाली साड़ी या सलवार सूट के साथ पहन सकती हैं।

कीमत- बाजार में आपको यह 150 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Reuse Tips: पुरानी चूड़ियों की मदद से बनाएं सजावट की ये चीजें, दिवाली के मौके पर आएंगी काम

designer chudi set for karwa chauth

जरी वर्क वाला चूड़ी सेट

जरी वर्क वाली चूड़ियां पहले भी बाजार में आती थीं और आज भी आपको इनमें एक नहीं बल्कि अनेक वैरायटी मिल जाएंगी। इस तरह की चूड़ियों के साथ-साथ अब बाजार में आपको कड़े भी देखने को मिलेंगे। इनमें आपको जरी के साथ ही गोटा पत्ती वर्क, कुंदन और मिरर वर्क भी देखने को मिल जाएगा।

आपको बता दें कि जरी वर्क बहुत ही खूबसूरत नजर आता है और इनसे सजी चूड़ियों को आप किसी भी सिंपल साड़ी, लहंगे, गाउन या फिर सलवार कमीज के साथ पहन कर उनकी शोभा को बढ़ा सकती हैं।

इस बात का विशेष ध्‍यान दें कि जरी वर्क आपके कपड़ों में न फसे, क्‍योंकि इससे आपका आउटफिट तो खराब होगा ही साथ ही चूड़ियां भी खराब हो जाएंगी। फिर न तो इन्‍हें ठीक किया जा सकता है और न ही इन्‍हें दोबारा पहनने पर यह उतनी खूबसूरत दिखती हैं।

किसके साथ पहनें- किसी भी आउटफिट के साथ आप इसे पहन सकती हैं। साथ आप जरी वर्क वाली चूड़ियों के साथ मोती, कुंदन और जरकन वाले कड़े भी क्‍लब कर सकती हैं।

कीमत- आपको 100 रुपये दर्जन से लेकर 500 रुपये सेट के हिसाब से यह चूड़ियां बाजार में मिल जाएंगी।

Red meenakari Chooda

मोती वर्क वाला चूड़ी सेट

मोती वर्क हमेशा ही फैशन में रहता है और आजकल तो फैशन इंडस्ट्री में आपको हर जगह मोती वर्क का ट्रेंड नजर आएगा। ज्वेलरी में भी मोती वर्क काफी पसंद किया जा रहा है और आपको बाजार में मोती वर्क वाले बैंगल्स की ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी।

इसमें आपको कलरफुल, व्हाइट और ऑफ व्हाइट पर्ल में बैंगल्‍स मिल जाएंगे। वहीं आपको मोती वर्क मेटल और वुड के साथ ही प्लास्टिक के बैंगल्स में भी दिख जाएगा। अब तो मोती की एंब्रॉयडरी वाले बैंगल्स भी मार्केट में आ रहे हैं, जो आप कांच की चूड़ियों के साथ क्‍लब करके पहन सकती हैं।

किसके साथ पहनें- मेटल और कांच की चूड़ियों के साथ आप मोती वर्क वाले कड़े पहन सकती हैं। इसे आप सिंपल और हैवी दोनों तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

कीमत- 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक आपको यह बाजार में मिल जाएंगे।

करवा चौथ के अवसर पर आप भी अपने अउटफिट्स से मैच करता हुआ बैंगल सेट बाजार से खरीद सकती हैं और आर्टिकल में बताए गए ट्रेंड का ख्‍याल रख सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह के फैशन टिप्‍स को जानने में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP