Karwa Chauth Makeup Looks: चेहरे के नूर को बढ़ाएंगे मेकअप के ये आसान लुक्स, करवाचौथ के लिए हैं खास

Makeup Tips For Beginners: मेकअप करने से पहले आपको त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से आपके चेहरे पर लगा मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग रहेगा।

karwa chauth makeup looks for beginners

मेकअप करना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए-नए लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। वहीं करवाचौथ का त्योहार आने वाला है और इस दिन सुहागने अपने लुक को खास बनाने के लिए हैवी मेकअप करना पसंद करती हैं।

आजकल ब्यूटी ट्रेंड्स रोजाना बदल रहा है, लेकिन कुछ बेसिक मेकअप तकनीक आज भी वही पुरानी ही इस्तेमाल की जाती है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं करवाचौथ पर अपने चेहरे के नूर को बढ़ाने के लिए मेकअप के कुछ ऐसे लुक्स जो खास बिगिनर्स के लिए ट्राई किए जा सकते हैं।

कोहल आई मेकअप

kohl eye makeup for karwa chauth

  • आंखों में काजल लगाना पसंद करती हैं तो इस तरह से कोहल आई लुक क्रिएट कर सकती हैं।
  • इस तरह आई मेकअप आप काजल पेंसिल की मदद से क्रिएट कर सकती हैं।
  • काजल पेंसिल को आंखों की उपर और नीचे की वॉटर लाइन में लगाकर आप इसे स्मजर ब्रश की सहायता लेकर ब्लेंड करें।
  • इसके बाद वार्म ब्राउन कलर की मदद से लेकर आप आंखों के ऊपर डेप्थ क्रिएट करें ताकि काजल आंखों को स्मोकी इफेक्ट देने में मदद कर पाए।
इसे भी पढ़ें:करवाचौथ के मौके पर चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इस तरह से करें बेस मेकअप को सेट, चेहरा दिखेगा फ्लॉलेस

न्यूड मेकअप लुक

  • क्लासी और नो मेकअप लुक को कैरी करना चाहती हैं तो ब्राउन फैमिली की पैलेट से आप न्यूड कलर्स का चुनाव कर सकती हैं।
  • आप चाहे तो आई मेकअप को हैवी लुक देने के लिए बारीक शैम्पेन गोल्डन कलर के ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लिप्स के लिए आप न्यूड या चाहे तो मैटेलिक शेड्स को चुन सकती हैं।
  • इस तरीके का लुक आपको काफी क्लासी लुक देने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें:साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे मेकअप के ये आसान लुक्स, करवाचौथ के लिए हैं खास

ग्लॉसी लिप्स लुक

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

  • अगर आप मिनिमल मेकअप लुक को कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह से बेस के लिए ड्युई प्राइमर का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए आप फाउंडेशन में 2 ड्राप लिक्विड हाइलाइटर की मिला सकती हैं।
  • वहीं स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए आप स्किन केयर का खास ख्याल रखें।
  • सटल पिंक कलर को आई मेकअप और लिप्स के लिए चुनें।
  • आखिर में ग्लॉस का इस्तेमाल कर आप लिप्स को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

अगर आपको करवाचौथ के लिए मेकअप के नए लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP