ईवनिंग पार्टी में पहनना है कुछ खास, प्रीति के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए आप प्रीति के इन स्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

preity zinta party wear m

प्रीति जिंटा भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया अकांउट पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी लाइफ से जुड़ी खबरें, फोटोज व वीडियोज भी अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। वह अपने सोशल मीडिया अकांउट पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिल्मों से दूर होने के बावजूद भी प्रीति अपनी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक रहती हैं। यहीं कारण है कि 44 वर्ष की आयु में भी प्रीति काफी यंग और ब्यूटीफुल नजर आती हैं। वैसे उनका फैशन सेंस भी काफी अच्छा है।

कुछ महिलाओं को लगता है कि उम्र बढ़ने के कारण वह अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकतीं और इसलिए वह खुद को सिर्फ एक ही लुक तक सीमित कर लेती हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। प्रीति के एक नहीं, बल्कि कई लुक्स हैं, जो यह बताते हैं कि अगर आप किसी आउटफिट को सही तरह से कैरी करें तो उतना ही ग्रेसफुल और एलीगेंट नजर आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-प्र‍ीति जिंटा ने शेयर किया सीक्रेट, सिर्फ गर्दन घुमाकर करती हैं अपना वजन कम

अगर आप भी प्रीति की तरह अपने लुक्स को बेहतरीन बनाना चाहती हैं और ईवनिंग पार्टी में कुछ खास पहनना चाहती हैं तो प्रीति के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

व्हाइट लहंगा

preity zinta party wear white lehenga

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं और कुछ इंडियन वियर पहनना चाहती है तो प्रीति की तरह व्हाइट लहंगा ट्राई कर सकती हैं। प्रीति का यह लहंगा लुक सच में बेहद क्लासी लग रहा है और इंडियन लुक में बेस्ट है। प्रीति के इस लहंगे में बॉटम पर बेहतरीन एंब्रायडरी वर्क है। प्रीति ने इस लहंगे को फुल स्लीवस ब्लाउज विद डीप बैक लुक के साथ कैरी किया है।

अपने लुक को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए प्रीति ने इसके साथ लॉन्ग ईयररिंग कैरी किए हैं। वहीं अपने इस लुक में प्रीति ने नेचुरल मेकअप किया है, जो उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहा है।

शरारा स्टाइल

preity zinta party wear sharara

प्रीति का यह शरारा लुक यकीनन किसी भी पार्टी की जान बन सकता है। इस लुक में प्रीति ने पिंक कलर का शरारा पहना है। जिसके साथ उन्होंने उसी कलर व डिजाइन की फुल स्लीव्स कुर्ती पहनी है। अपने इस शरारा लुक को और भी खास बनाने के लिए प्रीति ने चुनरी भी कैरी की है और गोल्डन कलर में बेल्ट को भी अपने स्टाइल में एड किया है।

वहीं एसेसरीज में प्रीति ने लॉन्ग ईयररिंग कैरी किए हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में प्रीति का लुक यकीनन काफी अच्छा लग रहा है।

पैंट स्टाइल

preity zinta party wear pant style

अगर आप दोस्तों के साथ कहीं बाहर जा रही हैं या फिर बाहर डिनर का प्लान है तो आप प्रीति के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में प्रीति ने ब्लू कलर की स्ट्राइप पैंट के साथ ग्रीन कलर का वी नेक स्ट्राइप क्रॉप टॉप पहना है। इस क्रॉप टॉप और पैंट को प्रीति ने ब्लू कलर के स्ट्राइप जैकेट के साथ टीमअप किया है।

इसे भी पढ़ें-सिल्क साड़ी में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड दीवाज के इस ब्लाउज लुक से लें इंस्पिरेशन

प्रीति का यह लुक काफी अलग है, लेकिन इसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है। ईवनिंग में दोस्तों या फैमिली के साथ बाहर घूमते समय आप इस आउटफिट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

गाउन स्टाइल

preity zinta party wear gown

अगर आप कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं या फिर नाइट पार्टी है तो आप प्रीति की तरह गाउन भी पहन सकती हैं। इस लुक में प्रीति ने ब्लू कलर का सीक्वेंस गाउन पहना है, जो उन पर बेहद फब रहा है। इस फुल स्लीव्स डीप नेक गाउन को किसी भी पार्टी में बिना झिझक के आसानी से पहना जा सकता है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ प्रीति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP