आलिया भट्ट बालीवुड की सबसे बोल्ड, खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस में से एक है। यही कारण है कि वह अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। फिर चाहे बात उनके एयरोपोर्ट लुक की हो या रेड कार्पेट लुक की, आलिया का स्टाइल हर जगह काबिले तारीफ होता है। लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ आलिया ही नहीं बल्कि उनकी मां सोनी राजदान भी फैशन और स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं। बल्कि मां होने के बावजूद वह आलिया को फैशन में टक्कर देती हैं। अगर आपको इस बात का यकीन नहीं आ रहा है तो आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी चेक कर सकती हैं। सोनी राजदान वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रेसेस में भी अपने फोटोज शेयर करती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको सोनी राजदान के सिंपल और इंडियन लुक्स के बारे में बता रहे हैं। इन्हें आप पार्टी, शादी से लेकर फेस्टिव सीजन में भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:कंगना की बहन रंगोली ने सोनी राजदान और रणदीप को दिया जबाव
सोनी का पिंक सूट
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कुछ नया, सिंपल और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं तो सोनी का ये पिंक सूट एकदम बेस्ट है। इस सूट के साथ आप मैचिंग से लेकर गोल्ड और सिल्वर तक किसी भी तरह की जूलरी ट्राई कर सकती हैं। हल्के मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट करें।
फ्रिल सूट करें ट्राई
आजकल फ्रिल सूट काफी चलन में है। लड़कियों से लेकर महिलाएं तक हर कोई फ्रिल सूट पहन रहा है। अगर आप उम्रदराज हैं और इस तरह के सूट पहनने से परहेज करती हैं तो आप सोनी राजदान से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यह वाइट फ्रिल सूट दिखने में भले ही लाइट लग रहा हो, लेकिन इसके साथ जब आप बंजारा जूलरी पहनेंगी तो आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा। चूडियां और बिंदी के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट करें।
इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट का मिडी ड्रेस लुक, कम कीमत में आप भी कर सकती हैं Recreate
फ्लॉवर प्रिंट लुक
अगर दिवाली से कुछ दिन पहले यानि कि धनतेरस और छोटी दिवाली के साथ कोई सिंपल और फैशनेबल ड्रेस सोच रही हैं तो यह वाइट फ्लॉवर वाली प्रिंटिड ड्रेस एकदम बेस्ट है। इस मैक्सी ड्रेस के साथ आप मैचिंग का प्लाजो या स्कर्ट पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। ये लुक आपको फैशनेबल के साथ-साथ ट्रैंडी भी दिखाएगा।
गोल्ड एंड ब्लैक ड्रेस
सोनी का यह लुक भले ही आपको बहुत सिंपल लगे लेकिन यकीन मानिए इसे ट्राई कर फैशनिस्टा के साथ ही रॉयल लुक भी पा सकती है। इस ड्रेस के साथ गोल्ड कलर के ईयररिंग्स और गोल्ड चूड़िया बहुत प्यारी लगेंगी। इस ड्रेस के साथ सिंपल मेकअप आपके लुक को कम्प्लीट करेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों