आलिया भट्ट ने अपना नाम उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में शुमार कर लिया है जो न सिर्फ सुंदरता और स्टाइल बल्कि एक्टिंग के मामले में भी काफी अच्छी हैं। चाहें उनकी फिल्म 'राज़ी' हो या फिर 'उड़ता पंजाब', या फिर 'हाईवे'। एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी आलिया कुछ भी पहनें उनका स्टाइल अलग ही दिखता है। वो अपने ट्रेडिशनल लुक में भी उतनी ही अच्छी लगती हैं जितनी वो वेस्टर्न लुक में लगती हैं। भले ही आलिया हर तरह का स्टाइल पहन लें, लेकिन वो पर्सनल तौर पर ट्रैक सूट से लेकर कंफर्टेबल मिडी ड्रेस तक सब कुछ पहन लेती हैं।
ऐसी ही एक ड्रेस हाल ही में आलिया भट्ट ने पहनी जो न सिर्फ कैजुअल आउटिंग के लिए बल्कि ऑफिस के लिए भी बेस्ट हो सकती है। ये थी बटन वाली मिडी ड्रेस। जो स्लिट डिजाइन की थी। ये वेस्टर्न आउटफिट न सिर्फ खूबसूरत लग रहा है बल्कि ये कंफर्टेबल भी है। इसे देखकर ही आपको लगेगा कि ये कितना आरामदायक है। मुंबई के मौसम के हिसाब से परफेक्ट।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- Komolika Night Suits: हिना खान के 3 नाइट सूट लुक्स से लें टिप्स
कैसे recreate करें आलिया भट्ट का लुक-
1. मिडी ड्रेस-
आलिया भट्ट ने जो मिडी ड्रेस पहनी है वो बहुत महंगी नहीं है। ये ड्रेस ब्रांड ज़ारा की है। स्काई ब्लू रंग, फुल बटन डाउन ड्रेस और कमर पर सही फिटिंग। ड्रेस चलने, फिरने के लिए बहुत उपयुक्त है क्योंकि नीचे की ओर स्लिट है। ये ड्रेस 2790 रुपए कीमत की है। आलिया का लुक वैसे तो बिना मेकअप वाला था, लेकिन फिर भी इसके साथ एक कॉम्पैक्ट और न्यूड लिपस्टिक काफी अच्छी लगेगी। ये ड्रेस नजदीकी जारा स्टोर या फिर ऑनलाइन जारा वेबसाइट से खरीदी जा सकती है।
2. जूते-
आलिया ने इस लुक के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने थे। व्हाइट स्नीकर्स असल में कई ड्रेस के साथ पहने जा सकते हैं जो आपके लिए मुश्किल नहीं होगा खरीदना। ये कंफर्ट भी देते हैं और अगर दिन भर के लिए कहीं जाना है या ऑफिस की भाग-दौड़ में इसे पहनना है तो ये बहुत अच्छा हो सकता है। वैसे तो व्हाइट स्नीकर्स कहीं से भी मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप इस लुक में इनवेस्ट कर रही हैं तो जूते अच्छे ही खरीदें।
बेहतर सोल वाले जूते खरीदने से ये बात अच्छी होगी कि पैरों की तकलीफ कम होगी। इसके लिए कैनवास स्नीकर्स भी अच्छे साबित हो सकते हैं। अगर आप अपने लिए ऐसे जूते खरीदना चाहती हैं जो कंफर्टेबल हो और बहुत सारे ड्रेस पर चल जाएं तो यहां क्लिक कर सकती हैं। डिस्काउंट में ये जूते आपको 2000 रुपए के मिलेंगे। एक अच्छे जूते पर पैसे खर्च करना हमेशा सही फैसला होता है।
इसे जरूर पढ़ें- नाइटवियर से ना करें समझौता
3. लिपस्टिक-
वैसे तो ये आलिया का नो मेकअप लुक है, लेकिन फिर भी आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ न्यूड लिपस्टिक और कॉम्पैक्ट लगा सकती हैं। वैसे तो भारतीय स्किन टोन के हिसाब से कई न्यूड लिपस्टिक उपलब्ध हैं , लेकिन फिर भी अगर खास तौर पर इस ड्रेस की बात करें तो इसमें हल्का ब्राउन या पिंक शेड सबसे अच्छा लगेगा। इसके लिए आप sugar matte as hell लिप क्रेऑन का स्टेफिनी प्लम या फिर जैकी ब्राउन शेड इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
ये लिपस्टिक पूरा दिन टिकेगी और साथ ही साथ होठों को ड्राई करने की समस्या भी खत्म कर देगी। अगर आप इसका रिव्यू पढ़ना चाहें तो यहां क्लिक कर पढ़ सकती हैं। तो ऐसे आसानी से आप आलिया भट्ट का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं और इसके लिए बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा। ये आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों