herzindagi
tara sutaria beautiful ethnic look main

Tara Sutaria Birthday: तारा सुतारिया की इन 5 एथनिक ड्रेसेस से पाएं अट्रैक्टिव लुक

बर्थडे गर्ल तारा सुतारिया की तरह आप भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो उनके इन 5 खूबसूरत लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन। 
Editorial
Updated:- 2019-11-19, 14:29 IST

तारा सुतारिया बॉलीवुड की उन नई एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं, जिन्होंने बहुत कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। तारा सुतारिया को करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में लॉन्च किया था। तारा सुतारिया ने टीवी की दुनिया में 15 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया था। Best of Luck Nikki जैसे शो में नजर आई तारा ने ओए जस्सी में भी अहम भूमिका निभाई थी। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि तारा क्लासिकल बैले और मॉडर्न डांस में ट्रेनिंग ले चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने युनाइटेड किंग्डम की रॉयल एकेडमी ऑफ डांस और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से ट्रेनिंग ली थी। यही नहीं तारा को गाने का भी शौक है। तारा ने 7 साल की उम्र से ही ओपेराज में गाना शुरू कर दिया था। एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा शो में उन्होंने हिस्सा लिया था, इसके अलावा भी वह लंदन, मुंबई और टोक्यो में कई सोलो कंसर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं। तारा सुतारिया अपनी फिल्मों और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स के अलावा अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी खासी चर्चित रहती हैं। आज तारा अपना 24वां बर्थडे मना रही हैं। अगर आप तारा सुतारिया की तरह स्टाइलिश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो उनके इन एथनिक लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-

इसे जरूर पढ़ें: इस वेडिंग सीजन में गोल्ड ज्वैलरी के ये हैं 5 टॉप ट्रेंड्स

सलवार सूट में इस तरह पाएं स्टाइलिश लुक

tara sutaria salwar suit

सिंपल से सलवार-सूट को भी अगर स्टाइलिश तरीके से पहना जाए तो उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। तारा सुतारिया के इस लुक की बात करें तो यहां वह ब्लू कलर के प्रिंटेड सलवार-सूट में नजर आ रही हैं। इस सूट के साथ उन्होंने मैटेलिक ज्वैलरी पहनी है, जो उनके इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे खास तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 ब्राइडल ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

येलो लहंगा दिखेगा खूबसूरत

tara sutaria yellow dress 

तारा सुतारिया ने यहां येलो कलर का लहंगा पहना है, जिसमें लगीं गोल्डन कलर की बीड्स काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लहंगे के साथ उन्होंने एंब्रॉएड्री वाली चोली और नेट का दुपट्टा डाला है। इस लुक के साथ उनका चोकर और खुले बाल भी उनके लुक्स को एनहांस कर रहे हैं। 

 

 ग्रे कलर की सीक्वेंस साड़ी

 

 

 

View this post on Instagram

And a Happy Diwali it was! ✨💖 In @mmalhotraworld @goenkaindia @renuoberoiluxuryjewellery @manekaharisinghani @mehakoberoi 📸 @swapnil_kore_photography

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) onOct 28, 2019 at 6:24am PDT

 यहां तारा ग्रे कलर की सीक्वेंस वाली साड़ी में नजर आ रही हैं, जो एक ही नजर में किसी को भी इंप्रेस कर सकती है। मनीष मल्होत्रा की इस साड़ी के साथ डीप नेक वाला ब्लाउज तारा के लुक को ग्लैमरस बना रहा है। 

 

 

 

View this post on Instagram

My fav @taras84 🖤🖤🖤

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) onOct 25, 2019 at 2:31am PDT

 

ऑफ व्हाइट लहंगा देगा क्लासी लुक

 

 

 

View this post on Instagram

Happy Sunday! 🌸💕

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) onJan 13, 2019 at 3:51am PST

अगर आप अपने लुक को सोबर रखना चाहती हैं तो तारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां तारा ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने विदाउट स्लीव चोली और नेट वाला दुपट्टा कैरी किया है। इस लुक के साथ तारा के खुले लहराते हुए बाल आकर्षक लग रहे हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Glowing this festive season with @hazoorilallegacy in a gold ensemble from my favorite 'Legacy Collection'. Discover more of my exciting looks at @hazoorilallegacy #TaraSutariaForHazoorilalLegacy #HazoorilalLegacyxTaraSutaria

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) onOct 2, 2019 at 5:56am PDT

पीच कलर का सूट 

 

 

 

View this post on Instagram

💕✨

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) onOct 7, 2019 at 11:39am PDT

अगर आपको लखनवी कढ़ाई वाले कपड़े पहनना पसंद है तो आप तारा सुतारिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां तारा ने लखनवी चिकनकारी वाले सूट के साथ सुंदर सा चोकर और मैचिंग डैंगलर्स पहने हैं, जो उनके लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।