पार्टी के लिए ऑफ शोल्डर गाउन
किसी खास फंक्शन या घर की पार्टी के लिए गाउन ड्रेसेस काफी खूबसूरत दिखती हैं। खासतौर पर तारा सुतारिया का ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन वाला लुक ऐसे मौकों के लिए पूरी तरह से परफेक्ट दिखाई देता है। तारा का यह ब्लू ट्यूब गाउन और उसके साथ मैच करता हुआ खूबसूरत नेकपीस उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है। इसके साथ तारा ने न्यूड मेकअप किया है, जो उनके लुक को बैलेंस करने के साथ गर्मियों के लिहाज से भी परफेक्ट है।
गर्मियों में व्हाइट कलर पहनना बेस्ट माना जाता है। व्हाइट कलर गर्मी में ठंडे का अहसास देता है। कॉटन के फुल स्लीव्स व्हाइट टॉप शॉर्ट डेनिम स्कर्ट के साथ काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं और गर्मी से राहत भी। दोस्तों के साथ पार्टी या आउटिंग करने जाना हो तो इस तरह के ड्रेसेस आराम से कैरी किए जा सकते हैं। के साथ टीमअप कर सकते हैं।
Halter Neck Dress भी हैं कफंर्टेबल
Halter Neck Dress हमेशा से ही महिलाओं को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए जाने जाते हैं। गर्मियों में कॉटन के प्रिंट वाले कंफर्टेबल Halter Neck Dress काफी कूल लगते हैं। घर में किसी तरह का गेट-टुगेदर हो या बाहर दोस्तों के साथ कोई प्रोग्राम, ये लुक हर तरह के प्रोग्राम के लिए परफेक्ट है। इस लुक के साथ तारा ने बालों को खोल रखा है और हेडगेयर एक्सेसरी कैरी की है। दिलचस्प बात ये है कि तारा का बैकलेस टॉपउनके इस ड्रेस को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है।
शॉर्ट्स को फ्लॉन्ट करिए
शॉपिंग करने जाना हो या डेट पर या दोस्तों के साथ घूमने का प्रोग्राम हो, तारा सुतारिया की तरह आप ये कैजुअल लुकआराम से कैरी कर सकती हैं। शॉर्ट्स के साथ स्पैगेटी टॉप का कॉम्बिनेशन और साथ में स्नीकर्स की पेयरिंग आपके लुक को बेहद दिलचस्प बना सकती है।
Recommended Video
तारा सुतारिया के इन सभी अंदाज को देखने से पता चलता है कि वह कितनी फैशनपरस्त हैं। तो तारा के इन ड्रेसेस से लीजिए इंस्पिशन और ड्रेसिंग स्टाइल के मामले में जीत लीजिए बाजी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों