शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में मार्केट में आपको तरह-तरह के लंहगे मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप वेडिंग लुक के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको शिमरी लंहगा आउटफिट कैरी करना चाहिए। इस शिमरी लंहगे के लिए आप अनन्या पांडे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अनन्या पांडे अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती है। आए दिन वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट करती हैं। अनन्या ने हाल में कई फोटोज पोस्ट की हैं जिनमें वह किसी प्रिंसेज से कम नहीं लग रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इन फोटोज के जरिए वे वेडिंग लुक के लिए गोल और इंस्पिरेशन भी सेट कर रही हैं। आप अनन्या को शिमरी लहंगे में देख हैरान हो जाएंगी। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे से शिमरी लहंगा लुक्स इंस्पिरेशन लें।
रिसेप्शन लंहगा लुक
इस फोटो में अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ शिमरी लंहगा पहना हुआ है। ये फेदर वाला लंहगा वेडिंग पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट है। इस शिमरी लहंगा में अनन्या पांडे बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इस लंहगे के साथ अनन्या ने डीप नेक ब्लाउज पहना हुआ है। हालांकि, इस लुक में डिफरेंट टच दुप्पटे के फेदर वर्क ने दिया है। अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो शिमरी लहंगा पहनें।
कॉकटेल पार्टी के लिए लहंगा
इस फोटो में अनन्या ने गोल्डन कलर का स्लिट लहंगा पहना हुआ है। अनन्या ने इस लहंगे को ब्रालेट के साथ वियर किया है। इस लंहगे पर मिरर वर्क किया गया है। यह लुक कॉकलेट पार्टी के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप कॉकलेट पार्टी में जा रही हैं और कंफ्यूज हैं कि आपको क्या पहनना चाहिए तो आपके लिए गोल्डन स्लिट लहंगा बेस्ट ऑप्शन होगा। इस स्लिट लंहगे को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ ही कॉकटेल पार्टी में आपको यह लंहगा एक डिफरेंट टच देगा।
इसे भी पढ़ें:गॉर्जियस दिखने के लिए अनन्या पांडे के इन एथनिक लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
हल्दी फंक्शन लंहगा लुक
अगर आप वेडिंग पार्टी में जा रही हैं तो आप भी लाइट कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इस फोटो में अनन्या ने हरे और सफेद रंग का स्टाइलिश लंहगा पहना हुआ है। उन्होंने अपने लुक को मिनिमम एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया। अगर आप वेडिंग में बेस्ट दिखना चाहती हैं तो आपको अनन्या पांडे के इस हरे और सफेद रंग के स्टाइलिश लहंगे से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। ये लहंगा आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। अनन्या ने इस लहंगे को ब्रालेट के साथ पेयर किया है। लेकिन आप इस लहंगे के लिए अपने हिसाब से ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।
संगीत फंक्शन शिमरी लहंगा लुक
वेडिंग ड्रेसिस में आजकल लाइट और पेस्टल कलर काफी ट्रेंड में हैं। इस फोटो में अनन्या ने ब्लू कलर का जड़ा हुआ लंहगा पहनना हुआ है। पूरा लहंगा कलरफुल है। अगर आप लहंगे में कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो अनन्या के इस लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:दुल्हन की सहेली के लिए परफेक्ट हो सकते हैं अनन्या पांडे के ये स्टाइलिश Indian Looks
वेडिंग लहंगा लुक
क्या आपने कभी लंहगे में मरून और ब्राउन कलर का कॉम्बिनेशन देखा है। अगर नहीं तो अनन्या के इस लुक को देख लीजिए। इस फोटो में अनन्या ने मरून और ब्राउन कलर का लंहगा पहना है। उन्होनें इस लंहगे के साथ ब्रालेट चोली पहननी है और लहंगे को यूनिक टच देने के लिए चोली के साथ स्लीवलेस जैकेट पहनना है। अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो आपके लिए यह लंहगा एक दम सही ऑप्शन है।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों