मेहंदी सेरेमनी के लिए इन सेलिब्रिटीज के ऑउटफिट्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

शादी के मेहंदी फंक्शन में गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो आप भी इन सेलेब्रिटीज़ के ऑउटफिट्स को ट्राई करके स्टाइलिश लग सकती हैं। 

stylish look in mehandi main

शादी की सभी सेरेमनीज में से मेहंदी सेरेमनी की बात ही अलग होती है। दुल्हन के हाथों में उसके होने वाले पति के नाम की मेहंदी लगाना और उसे हाथों में सजाए रखना भला किस दुल्हन को पसंद नहीं होता है। मेहंदी की इस ख़ास सेरेमनी में हर एक लड़की बेहद खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए हर एक होने वाली दुल्हन कुछ बेहतर ऑउटफिट की तलाश करती है जिससे इस दिन को और ज्यादा ख़ास बनाया जा सके और दुल्हन अपने ऑउटफिट में औरों से अलग भी नज़र आए।

kriti senan lahanga

हर वेडिंग सीजन अपने साथ नए ट्रेंड और स्टाइल लेकर आता है, नए रंग के पैलेट को नए सिरे से तैयार किया जाता है और कई तरह के डिजाइनों का प्रयोग किया जाता है। हम लगभग हमेशा मेहंदी समारोह को जीवंत रंग और खुश स्वर के साथ एक समारोह के रूप में देखते हैं। अधिकांश दुल्हनें मेहंदी फंक्शन में हरे, पीले और नारंगी रंग के कपड़े पहनती हैं, जो उन्हें खूबसूरती के साथ आराम का भी अनुभव कराते हैं। ये सभी रंग दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं और मेहंदी लगे हाथों और पैरों की खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं। शादी सर्दियोंके मौसम में हो तो मेहंदी समारोह वास्तव में बेहद ख़ास होता है। अगर आपकी भी जल्द ही शादी होने वाली है और आप अपनी शादी के मेहंदी फंक्शन के लिए ऑउटफिट की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ सेलेब्रिटीज़ के ऑउटफिट दिखा रहे हैं जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लाइट ग्रीन लहंगा

kiara advani mehandi look

मेहंदी सेरेमनी में हरा रंग बेहद ख़ास होता है। ग्रीन कलर मेहंदी के रंग को और ज्यादा खूबसूरत बनाता है। अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए अगर आप कोई स्टाइलिश ऑउटफिट की तलाश कर रही हैं तो कियारा आडवाणी के इस लाइट ग्रीन कलर के आउट फिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये खूबसूरत लहंगा देखने में खूबसूरत लगने के साथ आपको स्टाइलिश लुक भी देगा।

फ्रिल डिज़ाइनर साड़ी

frill saree for mehandi

मेहंदी सरेमनी(मेहंदी सेरेमनी के लिए फॉलो करें ऐसा लुक ) में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये मेहंदी कलर की फ्रिल डिज़ाइनर साड़ी आपके लुक को बेहतरीन तो बनाएगी ही साथ ही आप इस आउट फिट में कम्फर्टेबल भी महसूस करेंगी। तो फिर देर किस बात की, अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए कृति सेनन का ये स्टाइलिश ऑउटफिट ट्राई करें और बन जाएं खूबसूरत दुल्हन।

मल्टी कलर लहंगा

multi colour priyanka lahanga

वैसे आमतौर पर लड़कियां अपनी मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर के ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं। लेकिन सभी कलर्स के मिश्रण से बना प्रियंका चोपड़ा का ये खूबसूरत मल्टी कलर लहंगा आपको मेहंदी सेरेमनी में खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देगा। ये मल्टी कलर का लहंगा प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी शादी की मेहंदी सेरेमनी में पहना था। आप भी इस खूबसूरत लहंगे के साथ अपने आपको स्टाइलिश बना सकती हैं।

ग्रीन कलर लहंगा

alia bhatt look

जब बात है मेहंदी के फंक्शन की, तो होने वाली दुल्हन खूबसूरत और स्टाइलिश लगने के साथ आरामदायक कपड़ों की तलाश में होती है। हाथों और पैरों को मेहंदी से सजाने के बाद दुल्हन रिलैक्स्ड होकर कुछ समय बिताना चहती है क्योंकि मायके में उसके कुछ ही दिन बाकी होते हैं। ऐसे में आलिया भट्ट(आलिया भट्ट के सबसे स्टाइलिश लुक्स) का ये ग्रीन कलर ऑउटफिट स्टाइलिश लुक देने के साथ दुल्हन के लिए आराम दायक भी होगा। आप भी अपनी मेहंदी सेरेमनी में आलिया का ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

लाइट कलर नेट साड़ी

anushka net saree

शादी में लहंगा तो सभी पहनना पसंद करते हैं लेकिन अपनी मेहंदी के फंक्शन को कुछ अलग बनाने और अपने आप को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप अनुष्का शर्मा की ये लाइट कलर की नेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ी हल्की होने के साथ पहनने में भी आरामदायक है। तो फिर देर किस बात की, हो जाइए तैयार इस साड़ी लुक के साथ मेहंदी का मज़ा उठाने के लिए।

मेहंदी कलर लहंगा

gauahar mehndi outfit

मेहंदी का फंक्शन हो और ऑउटफिट उससे मिलता जुलता हो तो बात ही क्या है। अपनी शादी में स्टाइलिश लगने के लिए आप गौहर खान का ये खूबसूरत डिज़ाइनर लहंगा ट्राई कर सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देगा। गौहर खान ने भी अपनी शादी के फंक्शन में ये लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं।

इसे जरूर पढ़ें: मेहंदी से लेकर शादी तक देखें गौहर खान के 5 ब्राइडल लुक्‍स और लें फैशन टिप्‍स

तो फिर देर किस बात की आप भी अपनी शादी की मेहंदी सेरेमनी में इन स्टाइलिश ऑउटफिट के साथ तैयार हो जाइए खूबसूरत और स्टाइलिश दुल्हन बनने के लिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP