लहंगा तो कभी शार्ट ड्रेस, साल 2020 में ये थे आलिया भट्ट के सबसे स्टाइलिश लुक्स

आइए देखें आलिया भट्ट के साल 2020 के सबसे स्टाइलिश लुक्स कौन से थे जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Samvida Tiwari

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। कभी लहंगे में खूबसूरत लुक, तो कभी शार्ट ड्रेस से क्यूट लुक देने वाली आलिया भट्ट को आज कल की युवा लड़कियां अपना स्टाइल आइकन  मानती हैं और उनके स्टाइल को फॉलो करती हैं। यहां हम आपको आलिया भट्ट की कुछ ऐसी ड्रेसेस दिखा रहे हैं जिनसे आलिया भट्ट ने साल 2020 में सबको इम्प्रेस किया और उनके इन ड्रेसेस से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

1 बेबी पिंक और व्हॉइट लहंगा

ये खूबसूरत सा बेबी पिंक और व्हॉइट कलर का लहंगा आलिया के खूबसूरत लुक को और ज्यादा निखारता है। इस पारम्परिक भारतीय परिधान में आलिया साल 2020 में खूबसूरत नज़र आईं और बहुत सी लड़कियों ने उनके इस लुक को अपनी शादी के समारोह में फॉलो किया। अगर आपकी भी शादी होने वाली है या फिर किसी ख़ास की शादी के लिए कोई ड्रेस पसंद करना चाहती हैं तो आलिया की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

 

2 मल्टीकलर लॉन्ग ड्रेस

आलिया की इस मल्टी कलर ड्रेस को साल 2020 में बहुत ज्यादा पसंद किया गया। ये ड्रेस बेहद स्टाइलिश लुक देती है। अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो आप आलिया की ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। आप अपने ऑफिस की पार्टी में भी ये ड्रेस पहन सकती हैं। 

3 कूल व्हॉइट स्वेटर विथ कैप

विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए आलिया भट्ट का ये कूल और स्टाइलिश व्हॉइट स्वेटर आपको भी कूल लुक दे सकता है। ये स्टाइलिश लुक साल 2020 के आलिया के स्टाइलिश लुक्स में से एक है। आप इस लुक को घर पर भी ट्राई कर सकती हैं। इस स्टाइलिश स्वेटर के साथ ये क्यूट कैप जरूर ट्राई करें। 

 

4 लहंगा लुक

आलिया भट्ट वैसे तो वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक में स्टाइलिश ही नज़र आती हैं। लेकिन साल 2020 में आलिया का ये लहंगा लुक बहुत ज्यादा चलन में रहा और इसे बहुत सी लड़कियों ने फॉलो भी किया। आप भी इस तरह के लहंगे को शादी के किसी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इस खूबसूरत लहंगे के साथ मांग टीका जरूर कैरी करें। 

 

5 शार्ट चेक ड्रेस

आलिया की ये शार्ट चेक ड्रेस किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है और इस ड्रेस से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये ड्रेस साल 2020 में आलिया की स्टाइलिश ऑउटफिट लिस्ट में टॉप पर थी। 

6 वन शोल्डर ड्रेस

आजकल ऑफ शोल्डर ड्रेस की ही तरह वन शोल्डर ड्रेस भी बहुत ज्यादा चलन में है। आलिया की ये वन शोल्डर ड्रेस देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है। इस ड्रेस से आप भी किसी पार्टी के ऑउटफिट का इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

7 डबल चेक टू पीस ड्रेस

आलिया के स्टाइलिश लुक में ये टू पीस ड्रेस लोगों ने साल 2020 में बहुत ज्यादा पसंद की। ये ड्रेस आलिया के कूल, स्टाइलिश और बोल्ड लुक को दिखाती है। आप भी किसी पार्टी में बोल्ड लुक के लिए ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। 

8 शार्ट ड्रेस विथ बेल्ट

आलिया की ये लाइट कलर की शार्ट ड्रेस जिसमें बेल्ट लगा है वास्तव में स्टाइलिश लगती है। साल 2020 के आलिया के स्टाइलिश ऑउटफिट में एक एक ये शार्ट ड्रेस आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको क्यूट लुक दे सकती है। 

 

9 ऑफ शोल्डर येलो पिंक ड्रेस

ये ऑफ शोल्डर येलो और पिंक ड्रेस देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है। ये आलिया के बोल्ड लुक में से एक है। साल 2020 में आलिया का ये लुक बहुत पसंद किया गया। आलिया के इस बोल्ड लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।  

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Celebs Fashion Celebs Instagram Post Alia Bhatt Most Stylish Stylish Dress