ब्लैक कलर में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप ब्लैक कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो श्रुति हासन के इन लुक्स को देख सकती हैं।

actress shruti Haasan black colour looks

श्रुति हासन बॉलीवुड की एक बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बेटी श्रुति हासन एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं। बात चाहें उनकी एक्टिंग की हो या सिंगिंग की, उनकी ब्यूटी या स्टाइल की, वह हर जगह अव्वल हैं। श्रुति एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। यहां तक कि तमिल फिल्म एलुम आरिवु के लिए तो श्रुति को सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है। वहीं श्रुति अपने स्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद करती हैं। अमूमन लड़कियां समर्स में ब्लैक कलर को अवॉयड करती हैं, लेकिन श्रुति के वार्डरोब में आपको ब्लैक कलर के एक नहीं बल्कि कई आउटफिट हैं और यह आपको उनके इंस्टाग्राम अकांउट की तस्वीरों से साफ पता चलता है। इतना ही नहीं, श्रुति ब्लैक कलर को इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर तक पहनना पसंद करती हैं। तो चलिए आज हम आपको श्रुति हासन के कुछ ब्लैक कलर आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं। श्रुति के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं-

पहला लुक

shruti Haasan black colour inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन का यह ब्लैक कलर लुक्स केजुअल होने के बाद भी बेहद खास है। इस लुक में श्रुति ने ब्लैक कलर की प्रिंटेड टॉप को पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर की स्कर्ट टीमअप की है। इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने नो एसेसरीज लुक रखा है। वहीं मेकअप को श्रुति ने नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन लाइट वेव्स लुक दिया है।

इसे भी पढ़ें:साड़ी में दिखना है स्टाइलिश, श्रुति हासन के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

दूसरा लुक

actress shruti Haasan black colour inside

इस लुक में श्रुति ने ब्लैक कलर का पैंट सूट पहना है, जो naumanpiyarji ब्रांड का है। इसके साथ श्रुति ने rheakapoorforpipabella ब्रांड की मिनिमम ज्वैलरी टीमअप की है। इस पैंट सूट का डीप नेक लुक इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ श्रुति ने नेचुरल मेकअप किया है और सेंटर पार्टिंग ओपन हेयर लुक रखा है। श्रुति ने इस लुक को sukritigrover ने स्टाइल किया है।

तीसरा लुक

bollywood actress shruti Haasan black colour inside

श्रुति का यह लुक काफी रॉकिंग है। इस लुक में श्रुति ने pankajandnidhi ब्रांड का ब्लैक कलर शार्ट आउटफिट पहना है, जिसे फ्रिंज लुक दिया गया है। यह ब्लैक आउटफिट श्रुति पर काफी अच्छा लग रहा है। मेकअप में श्रुति ने डार्क लिप्स लुक रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

चौथा लुक

shruti Haasan black colour fashion inside

इस लुक में श्रुति ने prakatwork ब्रांड का ब्लैक कलर प्रिंटेड पैंट सूट पहना है। श्रुति का यह पैंट सूट लुक यकीनन काफी रिफ्रेशिंग है। इसके साथ श्रुति ने स्टेटमेंट एसेसरीज को कैरी किया है। श्रुति का मेकअप भी काफी सटल और अट्रैक्टिव है। इसके साथ श्रुति ने सेंटर पार्टिंग ओपन हेयर लुक रखा है।

इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन से जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप


पांचवां लुक

इस लुक में श्रुति ने ब्लैक कलर को इंडियन वियर साड़ी लुक में कैरी किया है। sailesh_singhania ब्रांड की ब्लैक साड़ी के साथ श्रुति ने ऑफ शोल्डर फुलस्लीव्स ब्लाउज टीमअप किया है, जो उनके साड़ी लुक्स को और भी खास बना रहा है। इसके साथ श्रुति ने laramorakhia ब्रांड की ज्वैलरी को टीमअप किया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में श्रुति का लुक काफी अच्छा लग रहा है। श्रुति के इस लुक को jukalker ने स्टाइल किया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shrutzhaasan)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP