herzindagi
shruti haasan is a stunner in saree tips

साड़ी में दिखना है स्टाइलिश, श्रुति हासन के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप यंग गर्ल हैं और साड़ी में एक ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो श्रुति हासन के इन साड़ी लुक्स को जरूर देखें।
Editorial
Updated:- 2019-11-20, 16:10 IST

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और ऐक्ट्रेस सारिका की बेटी श्रुति हासन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। श्रुति हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम करती हैं। यहां तक कि तमिल फिल्म एलुम आरिवु के लिए तो श्रुति को सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है। अगर स्टाइल की बात की जाए तो श्रुति हासन सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, इंडियन आउटफिट को भी बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं। खासतौर से, उनके साड़ी लुक्स तो यंग गर्ल्स के लिए एक इंस्पिरेशन हैं। उन्होंने खुद भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें साड़ी पहनना काफी पसंद है। अगर आपको लगता है कि साड़ी सिर्फ मैरिड वुमेन के लिए है या फिर साड़ी पहनकर आप अपनी उम्र से अधिक दिखेंगी तो आप गलत हैं और आपको श्रुति के इन लुक्स को जरूर देखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको श्रुति के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं। यकीन मानिए, इन्हें देखने के बाद आप भी साड़ी को अपने वार्डरोब में जगह जरूर देंगी-

इसे भी पढ़ें: Latest Saree Styles: मीरा राजपूत के ये 4 साड़ी स्टाइल से लें टिप्स और दिखें स्टाइलिश

ब्लू साड़ी

shruti haasan is a stunner in saree inside one

इस लुक में श्रुति ने rizimdaduofficial ब्रांड की ब्लू साड़ी पहनी। यह साड़ी प्लेन होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश लग रही है। इस साड़ी के साथ श्रुति ने वेलवेट डीप ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए श्रुति ने amrapalijewels के लॉन्ग ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना। वहीं अगर मेकअप की बात हो तो श्रुति ने इसे बेहद लाइट रखा और हेयर्स को सेंटर पार्टिंग के साथ स्लीक लुक दिया। अगर आप नाइट पार्टी में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो श्रुति के इस लुक से इंस्पिरेशन लिया जा सकता है।

 

पिंक साड़ी

shruti haasan is a stunner in saree inside two

श्रुति केजुअल लुक में भी साड़ी को बखूबी कैरी करती हैं और उनका यह लुक इसे साफ जाहिर करता है। इस लुक में श्रुति ने Devnaagri ब्रांड की पिंक एंड व्हाइट कलर की टाई एंड डाई organza साड़ी पहनीं। अपने इस लुक के साथ श्रुति ने आम्रपाली ज्वैलर्स के ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झूमके पहनें। वहीं मेकअप में श्रुति ने पिंक बिंदी, शिमरी गोल्ड आईशैडो और कोरल पिंक लिपस्टिक से फिनिश लुक दिया। हेयर्स को श्रुति ने सॉफ्ट वेव्स लुक दिया।

इसे भी पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे खास तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 ब्राइडल ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन 

ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी

shruti haasan is a stunner in saree inside three

अगर आप सोचती हैं कि साड़ी में स्टाइलिश नहीं लगा जा सकता तो श्रुति का यह लुक आपको पूरी तरह गलत साबित कर देगा। इस लुक में श्रुति ने शैलेश सिंघानिया द्वारा डिजाइन की गई पोल्का डॉट साड़ी पहनी। अपनी इस साड़ी के साथ श्रुति ने वेलवेट ऑफ़ शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लैक ब्लाउज को टीमअप किया। वहीं मेकअप को श्रुति ने लाइट ही रखा और हेयर्स को सेंटर पार्टिंग के साथ स्लीक लुक दिया। श्रुति का यह लुक किसी भी पार्टी या गेट-टू-गेदर के लिए एकदम परफेक्ट है।

 

प्लेन ब्लैक साड़ी

shruti haasan is a stunner in saree inside four

प्लेन ब्लैक साड़ी में स्टाइलिश कैसे लगा जाता है, यह कोई श्रुति से सीखे। श्रुति ने इस प्लेन ब्लैक साड़ी को एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पहना। श्रुति ने अपनी इस प्लेन ब्लैक साड़ी को फुल स्लीव्स बैकलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया। बैकलेस ब्लाउज में श्रुति अपने बैक के टैटू को फ्लॉन्ट कर रही थी। वहीं एसेसरीज में श्रुति ने हेवी चोकर नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके पहन रखे थे। मेकअप को श्रुति ने सबटल ही किया हुआ था, हालांकि अपने इस लुक के लिए श्रुति से डार्क लिपस्टिक अप्लाई की। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।