दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा के इन वेस्टर्न वियर लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपडेट करें अपना वार्डरोब

अगर आप वेस्टर्न वियर में अपने स्टाइल को अपडेट करना चाहती हैं तो ऐसे में सान्या मल्होत्रा के इन लुक्स से आइडियाज लें। 

take inspiration from sanya malhotra western wear  looks

आमतौर पर, महिलाएं वेस्टर्न वियर में खुद को स्टाइल करना बेहद पसंद करती हैं। हालांकि, कई बार वेस्टर्न वियर में उन्हें वह लुक्स नहीं मिलता, जैसा कि उन्होंने सोचा होता है। हो सकता है कि आप भी पैंट सूट से लेकर गाउन तक में खुद को किसी सेलेब्स की तरह स्टाइल करना चाहती हों, लेकिन फिर भी आप अपने लुक को स्पाइस अप ना कर पाती हों।

ऐसे में आप दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं। सान्या इन दिनों अपनी फिल्म लव होस्टल को लेकर चर्चा में हैं। इतना ही नहीं, सान्या अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान वेस्टर्न वियर लुक्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं। उनका हर लुक एक से बढ़कर एक है। ऐसे में आप सान्या मल्होत्रा के लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को अपडेट कर सकती हैं-

सान्या मल्होत्रा ब्लू पैंट सूट लुक

Sanya Malhotra Western Wear tips

अगर आप ऑफिस पार्टी में या फिर नाइट आउटिंग के दौरान वेस्टर्न वियर में अपने लुक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप सान्या मल्होत्रा के इन लुक्स से आइडिया लें। इस लुक में सान्या ने ब्लू पैंट सूट को स्टाइल किया है। वहीं अपने लुक को खास बनाने के लिए सान्या ने गोल्ड टोन्ड चेन व हूप्स को पेयर कर सकती हैं। वहीं रेड पम्पस के जरिए उन्होंने कलर कॉन्ट्रास्टिंग की है। लाइट मेकअप उनके लुक को और भी खास बना रहा है।

स्टाइलिंग टिप्स- अगर आप इवनिंग में सान्या के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में मेकअप को थोड़ा बोल्ड टच दिया जा सकता है। वहीं डे टाइम में हाफ अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए हाफ बन या हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में पम्पस के अलावा हील्स भी आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे।

सान्या मल्होत्रा व्हाइट आउटफिट लुक

Sanya Malhotra new look

सान्या का यह लुक बेहद ही स्टनिंग है और यंग गर्ल्स पर यह लुक बेहद ही अच्छा लगता है। सान्या ने इस लुक में क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को स्टाइल किया है। वहीं मैचिंग जैकेट उनके लुक को और भी स्टनिंग बना रहा है। एक्सेसरीज में उन्होंने नेकपीस की लेयरिंग की है और हूप्स व रिंग्स को भी उन्होंने अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। इस लुक नियॉन ग्रीन हील्स बेहद ही अट्रैक्टिव लग रहे हैं।

स्टाइलिंग टिप्स- अगर आप भी सान्या के इस आउटफिट के कैरी कर रही हैं तो ऐसे में आप व्हाइट पम्पस और मैचिंग लॉन्ग बूट्स को पेयर किया जा सकता है। वहीं ऑफिस लुक में आप शॉर्ट्स की जगह मैचिंग पैंट्स को टीमअप करें और अपने लेडी बॉस लुक को फ्लॉन्ट करें।

इसे जरूर पढ़ें:पुरानी लेगिंग्स को फेंके नहीं, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

सान्या मल्होत्रा ब्लू पैंट सूट लुक

Sanya Malhotra fashion tips

अगर आप वेस्टर्न वियर में एक लेडी बॉस अवतार कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप सान्या मल्होत्रा के इस ब्लू पैंट सूट लुक से आइडिया लें। इस लुक में सान्या ने स्लीवलेस टॉप के साथ मैचिंग पैंट को पेयर किया है। पर्ल चोकर और शेड्स उनके लुक को और भी स्टनिंग बना रही हैं।

स्टाइलिंग टिप्स- अगर आप नाइट लुक में सान्या के इस स्टाइल को रिक्रएट कर रही हैं तो ऐसे में आप स्मोकी आइज लुक को कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप अपने स्लिम फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ब्लू कोरसेट टॉप या फिर क्रॉप टॉप को भी इसके साथ पहना जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:वाइड लेग पैंट्स को बनाना है स्टाइल का हिस्सा, तो यहां से लें कुछ आईडियाज

सान्या मल्होत्रा रेड गाउन लुक

Sanya Malhotra Western Wear new look

नाइट पार्टी के लिए सान्या मल्होत्रा के इस रेड गाउन से बेहद दूसरा कोई आउटफिट हो ही नहीं सकता। इस वेलवेट स्लिप गाउन को हल्का सीक्वेंस लुक दिया गया है। वहीं मेकअप में रेड लिप्स और इयररिंग्स की स्टैकिंग बेहद ही अच्छी लग रही है।

स्टाइलिंग टिप्स- इस तरह के रेड गाउन के साथ बोल्ड लिप्स लुक हमेशा ही वर्क करता है। वहीं अगर आप हेयर्स को ओपन लुक दे रही हैं तो ऐसे में आप हूप्स पहन सकती हैं और बन हेयरस्टाइल बनाने पर आप एक खूबसूरत नेकपीस और स्मॉल साइज इयररिंग्स को अपने लुक का हिस्सा बनाएं।

तो आपको सान्या मल्होत्रा का कौन सा वेस्टर्न वियर लुक सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP