शादी के सीजन में घर या रिश्तेदारी में किसी की शादी ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आपके फ्रेंड सर्कल या रिश्तेदारी में भी किसी ना किसी की शादी होगी। शादी के फंक्शन में सिर्फ दुल्हन ही नहीं, उसकी दोस्त व बहनें भी खुद को सबसे सुंदर दिखाना चाहती हैं। ऐसे में अगर आप वेडिंग डे के लिए अपने आउटफिट को लेकर किसी तरह की कंफ्यूजन में हैं तो अब परेशान ना हो। अगर आप चाहें तो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं और पार्टी में आपको भी उतनी ही अंटेशन मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-वेडिंग में बन हेयरस्टाइल लगता है अच्छा, लेकिन साथ में जरूर इस्तेमाल करें यह बॉलीवुड स्टाइल हेयर एसेसरीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जब भी इंडियन आउटफिट कैरी करती हैं तो उन्हें एक स्टाइल व एलीगेंस के साथ पहनती हैं। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में हर किसी की निगाहें आप पर हों तो आप कैटरीना के ही कुछ लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज इस लेख में हम आपको कैटरीना के कुछ बेहतरीन इंडियन लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप किसी खास की वेडिंग यहां तक कि अपनी वेडिंग के अलग-अलग फंक्शन्स में ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं कैटरीना की वेडिंग स्टाइल डायरी-
रेड लहंगा
अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में जा रही हैं या फिर आपकी खुद की शादी है तो आप शादी से पहले फंक्शन में कैटरीना की तरह रेड लहंगा ट्राई कर सकती हैं। अपने इस लुक में कैटरीना कैफ ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना है। सिंपल होने के बावजूद यह लहंगा बेहद एलीगेंट लुक दे रहा है। कैटरीना ने लहंगे को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। वहीं दुपट्टे का बार्डर लहंगे को और भी ज्यादा क्लासी बना रहा है। अपने इस लुक में कैटरीना ने हाई ड्रामा स्मोकी काजल लगाया है। साथ में रेड कलर की लिपस्टिक व बिंदी भी लगाई है। वहीं हेयर्स को कैटरीना ने ओपन ही रखा है।
येलो टच
अगर आप हल्दी के फंक्शन में कुछ खास पहनना चाहती हैं तो आपको कैटरीना का यह लहंगा जरूर पसंद आएगा। इस लुक मंे कैटरीना ने लाइट पिंक और येलो कलर का लहंगा पहना है। लहंगे पर फ्लोरल प्रिंट इसे और भी अधिक खूबसूरत बना रहा है। वहीं लहंगे के साथ कैटरीना ने kalian jewellers का हैवी नेकपीस और ईयररिंग्स कैरी किया है। मेकअप को कैटरीना ने लाइट ही रखा है और बालों को सॉफ्ट वेव्स लुक दिया है। यह यकीनन एक परफेक्ट वेडिंग लुक है।
ब्लैक लहंगा
कैटरीना का यह लहंगा शादी से पहले कॉकटेल पार्टी या संगीत पार्टी में आसानी से पहना जा सकता है। इस लुक में कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लैक कलर का लहंगा पहना है। लहंगे का ब्लाउज इसे और भी अधिक ट्रेंडी बना रहा है। कैटरीना ने डीप वी स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। वहीं मेकअप में कैटरीना कैफ ने आंखों को बोल्ड लुक दिया है और लिप्स पर न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है। एसेसरीज में कैटरीना ने हैवी कुंदन नेकलेस, ईयररिंग्स और जड़ाऊ अंगूठी पहनी है।
स्काई ब्लू लहंगा
कैटरीना का यह लहंगा किसी फ्रेंड की शादी में पहनना अच्छा रहेगा। इस लुक में कैटरीना ने स्काई ब्लू कलर का लहंगा पहना है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट देखने को मिल रहा है। लहंगे का ब्लाउज लुक भी थोड़ा डिफरेंट है। उन्होंने लहंगे के साथ क्रॉप्ड ब्लाउज टीमअप किया है। लहंगे में कहीं-कहीं पर पेस्टल शेड्स भी देखने को मिल रहे हैं। कैटरीना के इस लहंगे में साइड पॉकेटस भी हैं।
इसे भी पढ़ें-शादी से पहले एक छोटी सी भूल कहीं बिगाड़ से आपका पूरा वेडिंग लुक
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कैटरीना ने Tanshiq ब्रांड के नेकपीस व ईयररिंग्स पहने हैं, जो पूरी तरह उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों