लंबे समय से बॉलीवुड का फितूर बनी हुई कैटरीना कैफ लंदन को नमस्ते बोलकर अब पूरी भारतीय ही हो चुकी हैं! उनकी हिंदी भी बहुत बेहतर हो चुकी है और साथ ही साथ देसी लुक में वो अब रमती चली जा रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भारत में कैटरीना ने कई बेहतरीन साड़ियां पहनी हैं और साथ ही साथ उसके प्रमोशन के समय भी यूनिक ब्लाउज डिजाइन में दिखी हैं। कैटरीना अपने देसी लुक को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। आज कटरीना का बर्थडे है और इस दिन देखिए उनके खास इंडियन लुक्स की एक झलक।
उनके ब्लाउज डिजाइन भी यूनिक रहते हैं। इनमें ब्रिटिश और इंडियन ट्रेंड्स का संगम रहता है। चलिए एक बार कैटरीना कैफ की फिटनेस और परफेक्ट बॉडी इंडियन ड्रेस में भी उन्हें बेहद ग्लैमरस लुक देती है। उनके ब्लाउज डिजाइन्स पर नजर डाल लेते हैं जो कई लोगों के लिए फैशन इन्सपिरेशन हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- नया ब्लाउज सिलवाना है तो मीरा राजपूत के इन 5 डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
1. ब्रोकेड ब्लाउज-
कैटरीना कैफ ने नक्षत्र विवाह कलेक्शन के लॉन्च इवेंट पर ये साड़ी पहनी थी। लाल शिफॉन साड़ी के साथ ये ब्रोकेड ब्लाउज काफी फब रहा था और यकीनन ये हेवी बॉर्डर वाली साड़ी पर अच्छा लग सकता है। थ्री-फोर्थ स्लीव्ज इस डिजाइन को ज्यादा बेहतर बनाती हैं। किसी शादी या फंक्शन के लिए ये हैवी लुक काफी अच्छा लगता है।
2. ट्रांसपेरेंट स्लीव में डिजाइन-
जब ग्लैमरस नीता अंबानी ने लंदन के मेयर सादिक खान को अपने घर पार्टी पर बुलाया था तब कैटरीना ने ऐसी साड़ी पहनी थी कि सभी की नजरें उनपर थीं। कैटरीना की प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी के साथ उनके ब्लाउज का डिजाइन भी यूनिक था। फुल स्लीव्ज ब्लाउज में थोड़ा ट्रेंडी टच था। स्लीव्ज पर कपड़ा ट्रांसपेरेंट था, लेकिन उसमें साड़ी की प्रिंटेड डिजाइन थी। ये डिजाइन आपके काम आ सकती है। इल्यूजन बैक, नेक और स्लीव्ज धीरे-धीरे ट्रेंड में आ रहे हैं और ये डिजाइन आप भी अपना सकती हैं।
3. मनीश मल्होत्रा डिजाइन-
कैटरीना कैफ ने मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प वॉक की थी। कैटरीना का ये लहंगा और ब्लाउज काफी फेमस हुआ था। नेट स्लीव्ज के साथ डीप नेक सिल्वर ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा था। ब्लाउज में बेल स्लीव्ज हैं जिसमें सिल्वर एम्ब्राइडरी है। ये मनीष मल्होत्रा ब्लाउज डिजाइन साड़ी या लहंगे दोनों पर ही बहुत जंचेगा और इसे आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। ये डिजाइनर ब्लाउज आपकी स्पेशल साड़ी में स्पेशल लुक देगा।
4. डीप नेक-शॉर्ट स्लीव्ज-
कैटरीना कैफ ने जी सिने अवॉर्ड्स 2018 में लहंगा पहना था। जितना ध्यान उनका लहंगा खींच रहा था उतना ही ध्यान उनका ब्लाउज भी। डीप नेक के साथ शॉर्ट स्लीव्ज ब्लाउज बेहद अच्छा कॉम्बिनेश है। अगर ब्लाउज में थोड़ी एम्ब्रॉइडरी हो तो उसे इस तरह से डिजाइन किया जा सकता है। आम तौर पर ब्लाउज में स्लीव्ज पर ही एम्ब्राइडरी दिखाई जाती है, लेकिन कैटरीना के इस ब्लाउज में सामने और पीछे की ओर थी।
5. फुल ब्लिंग-
वैसे ये बड़ा ही रिस्की ब्लाउज डिजाइन है, लेकिन इसने जितनी चर्चा बटोरी शायद ही कैटरीना के किसी ब्लाउज डिजाइन ने बटोरी हो। अगर रात का कोई फंक्शन है जहां आपको स्टेटमेंट देना है तो ये डिजाइन इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रहे कि ज्यादा फ्लैश वाली तस्वीरें न खिंचवाएं। ये कैटरीना ने 2017 में पहना था। पर इसे ट्राई करने के पहले ध्यान रखिएगा कि किसी भी हालत में आपको साड़ी प्लेन ही पहननी है। अगर आप प्लेन साड़ी नहीं पहनेंगी तो ये ब्लाउज बहुत भड़कीला लगेगा। साड़ी का पल्ला सीधा भी ले सकती हैं। और इस ब्लाउज को फुल स्लीव्ज की जगह हाफ स्लीव्ज में भी पहन सकती हैं। जिससे लुक थोड़ा अलग लगे। परफेक्ट ब्लिंग ब्लाउज अगर ठीक तरह से कैरी किया जाए तो लुक में चार चांद लगा देता है।
इसे जरूर पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के इन 8 ब्लाउज डिजाइन्स से आइडिया लें और साड़ी में ढाए कहर
कैटरीना कैफ के ब्लाउज डिजाइन उन लोगों के लिए परफेक्ट हो सकते हैं जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं। स्टाइल आइकन बनने के लिए कुछ हद तक इन डिजाइनर ब्लाउज से इन्सपिरेशन ली जा सकती है। कैटरीना कैफ के ये ब्लाउज डिजाइन अगर आपको पसंद आए हों तो इन्हें ट्राई जरूर कीजिएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों