स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से फिल्मों में कदम रखने वाली तारा सुतारिया भले ही अभी तक अपने करियर में कुछ खास कमाल ना दिखा पाई हों, लेकिन उनका स्टाइल यंग गर्ल्स को काफी पसंद आता है। तारा सिर्फ स्टाइलिश आउटफिट ही कैरी नहीं करती, बल्कि उनकी एसेसरीज भी उतनी ही खूबसूरत होती है। वैसे तो तारा के एसेसरीज वार्डरोब में कई तरह की एसेसरीज मौजूद हैं, लेकिन डिफरेंट स्टाइल ईयररिंग्स का उनके बास बिग कलेक्शन है। लॉन्ग ईयररिंग्स से लेकर बिग हूप्स व झूमका स्टाइल ईयररिंग्स को तारा कई बार पहन चुकी हैं। उनके ईयररिंग्स उनके स्टाइल को और भी स्पाइस अप करते हैं। ऐसे में अगर आप भी तारा सुतारिया की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनकी तरह डिफरेंट स्टाइल ईयररिंग्स पहन सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको तारा सुतारिया के अलग-अलग ईयररिंग्स स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी यकीनन पहनना चाहेंगी-
अगर आप एक स्टाइलिश लेकिन एलीगेंट तरीके से ईयररिंग्स कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप तारा सुतारिया के इस लुक को देखें। तारा ने इस लुक में व्हाइट डायमंड लॉन्ग ईयररिंग्स पहने हैं, जो देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहे हैं।
अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और एक इंडियन वियर आउटफिट के साथ एलीगेंट ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो तारा सुतारिया की तरह झूमका ईयररिंग्स पहन सकती हैं। इस लुक में तारा सुतारिया ने भी इंडियन वियर आउटफिट के साथ झूमके पहने हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग में गॉर्जियस लुक पाने के लिए इन 6 स्टाइल से करें साड़ी पल्लू को ड्रेप
अगर आप केजुअल्स में एक स्टाइलिश ईयररिंग्स की तलाश में हैं तो आपको तारा का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में तारा ने पैंट सूट के साथ बिग सिल्वर हूप्स पहने हैं। केजुअल्स में उनका यह लुक यकीनन बेहद अपीलिंग है।
जरूरी नहीं है कि आप हर बार बिग ईयररिंग्स को ही पहनें। अगर आप अपने लुक को बैलेंस करना चाहती हैं तो तारा सुतारिया की तरह स्टड भी पहन सकती हैं। इस लुक में तारा सुतारिया के यह स्टड ईयररिंग्स बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: देखें श्लोका मेहता का 'अनकट डायमंड नेकलेस' कलेक्शन, अपने लिए भी करवाएं डिजाइन
झूमका स्टाइल ईयररिंग्स एक ऐसा ईयररिंग स्टाइल है, जो कभी भी फैशन से आउट नहीं होता। आप ओकेजन के अनुसार इसका साइज व डिजाइन सलेक्ट कर सकती हैं। इस लुक में तारा ने भी साड़ी के साथ बिग सिल्वर कलर के झूमके पहने हैं, जो उनके ओवर ऑल लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।
तारा सुतारिया ने इस लुक में मल्टीलेयर झूमका स्टाइल ईयररिंग्स पहने हैं, जो बेहद ही गार्जियस लग रहे हैं। इस तरह के ईयररिंग्स किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में साड़ी व लहंगे के साथ काफी अच्छे लगते हैं।
ईयररिंग्स पहनते समय आप कई तरह के स्टाइल को एक साथ टीमअप करके भी पहन सकती हैं। इस लुक में तारा ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने स्मॉल हूप्स के साथ झूमका स्टाइल ईयररिंग्स पहने हैं, जिनमें उनका लुक एकदम फेमिनिन लग रहा है।
अगर आप दोस्तों के साथ नाइट पार्टी में जा रही हैं और वेस्टर्न वियर के साथ एक कूल लुक कैरी करना चाहती हैं तो तारा की तरह बिग हूप्स पहन सकती हैं। इस लुक में तारा ने बिग गोल्ड टोन्ड हूप्स ईयररिंग्स पहने हैं। अपने लुक को और भी ज्यादा फंकी बनाने के लिए तारा ने नेकपीस की लेयरिंग भी की है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।