मलाइका अरोड़ा से लेकर माधुरी दीक्षित तक सिल्वर आउटफिट में अपने स्टाइल से कर चुकी हैं रॉक

अगर आप समर्स में अपने लुक से हर किसी को हैरान कर देना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह सिल्वर आउटफिट पहन सकती हैं।

main silver fashion tips in hindi

हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश नजर आएं। अमूमन इसके लिए वह उनकी तरह महंगे-महंगे डिजाइनर आउटफिट भी खरीदती हैं। हालांकि, हर लड़की के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं होता। ऐसे में जरूरी है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड को समझें और उसे अपने अनुसार कैरी करें। उदाहरण के तौर पर, इन दिनों सिल्वर कलर काफी चलन में है। कियारा आडवाणी ने लैक्मे फैशन वीक में भी सिल्वर लहंगे को ही पहना था। इसके अलावा हाल ही के दिनों में मलाइका अरोड़ा से लेकर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित सिल्वर कलर को कैरी कर चुकी हैं। ऐसे में आप एक स्टाइलिश लुक पाने के लिए सिल्वर आउटफिट को पहन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड दीवाज के कुछ सिल्वर कलर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आईडियाज लेकर आप खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं और हर किसी को अपने लुक्स से हैरान कर सकती हैं-

माधुरी दीक्षित

inside  actor bollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का यह सिल्वर कलर लुक्स काफी एलीगेंट है। उन्होंने इस लुक में सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। एलीगेंट सिल्वर नेकपीस और ईयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। एक डिसेंट लुक पाने के लिए आप सिल्वर साड़ी के साथ मैचिंग एसेसरीज सेट को कैरी कर सकती हैं। वहीं अपने लुक को बैलेंस करने के लिए आप मेकअप को थोड़ा लाइट ही रखें।

मलाइका अरोड़ा

inside  malika arora

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का यह सिल्वर साड़ी लुक बेहद ही गार्जियस है और आप पार्टी में मलाइका की तरह सिल्वर साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक में मलाइका ने सिल्वर साड़ी को प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। वहीं अपने लुक को खास बनाने के लिए उन्होंने चोकर स्टाइल नेकपीस को कैरी किया है। रेड मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल उनके लुक को खास बना रहा है। मलाइका के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप नेकपीस को स्किप करके लॉन्ग ईयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। वही मेकअप में आप रेड की जगह पिंक लिप्स लुक भी रख सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Tips: 3 स्‍टेप्‍स में सीखें बांधनी साड़ी को ड्रेप करना

कियारा आडवाणी

kiraya adwani

अगर आप किसी वेडिंग या फंक्शन में सिल्वर आउटफिट को पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह सीक्वेंस सिल्वर लहंगा कैरी कर सकती हैं। इस लुक में कियारा ने बैकलेस व स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा पहना है। कियारा के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप बन की जगह ओपन वेव्स लुक कैरी कर सकती हैं। वहीं स्टेटमेंट ईयररिंग्स आपके लुक को और भी खास बनाएंगे।

जान्हवी कपूर

inside  scial distancing

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह सिल्वर कलर आउटफिट बेहद ही स्टाइलिश है। इस लुक में जान्हवी ने सिल्वर वेस्टर्न वियर को कैरी किया है, जिसे थाई हाई स्लिट लुक दिया गया है। सिल्वर आईशैडो जान्हवी के लुक्स को और भी खास बना रहे हैं। अगर आप जान्हवी की तरह सिल्वर वेस्टर्न वियर पहन रही हैं तो उसके साथ पोनीटेल बना सकती हैं और थाई हाई स्लिट आउटफिट के साथ हील्स को पहनें। सिल्वर ईयररिंग्स आपके लुक को और भी खास बनाएंगे।

इसे ज़रूर पढ़ें-आखिर क्यों जीन्स की पॉकेट पर होते हैं छोटे बटन, जानें

जैकलीन फर्नांडिस

inside  actor fashion

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का यह लुक उनकी मूवी का है, जिसमें वह सिल्वर कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। अगर आप किसी पार्टी में सीक्वेंस लुक को बैलेंस तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में सिल्क सिल्वर साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज को पहन सकती हैं। वहीं मेकअप में सिल्वर आईशैडो या फिर कलरफुल लाइनर से अपने लुक को खास बनाएं।

तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का सिल्वर कलर आउटफिट लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP