प्रेग्नेंसी में अपने स्टाइल को करना है फ्लॉन्ट तो करीना की तरह पहनें मैक्सी ड्रेस

अगर आप प्रेग्नेंसी में करीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनकी तरह मैक्सी ड्रेसेस को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। 

kareen kapoor pregnancy main

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। इन दिनों करीना अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि प्रेग्नेंसी में भी उन्होंने महिलाओं को यह समझाया है कि यह किसी भी महिला के लिए एक बेहद ही खूबसूरत दौर होता है और इस दौरान उसे अपने बढ़े हुए पेट के कारण स्टाइल या कंफर्ट के साथ किसी तरह का समझौता करने की जरूरत नहीं है। इन दिनों करीना अलग-अलग मैक्सी ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आती हैं। उनका मैक्सी ड्रेस का हर लुक जितना स्टाइलिश होता है, उतना ही कंफर्टेबल भी। इतना ही नहीं, करीना के मैक्सी ड्रेस लुक्स केजुअल से लेकर पार्टी तक में आसानी से कैरी किए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी प्रेग्नेंसी में एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में हैं तो करीना की तरह मैक्सी ड्रेस पहनना अच्छा आईडिया हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको करीना कपूर के कुछ मैक्सी ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो प्रेग्नेंसी पीरियड के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं-

फुल स्लीव्स प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

kareen kapoor pregnancy inside

करीना का यह लुक जितना सिंपल था, उतना ही स्टाइलिश भी। इस लुक में करीना ने फुल स्लीव्स प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस को पहना। ज़ारा ब्रांड के इस मैक्सी ड्रेस में हाई नेकलाइन, फ्रंट नॉटेड व बटन लुक दिया गया था, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा था। वहीं स्लीव्स को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए उसे बैलून स्टाइल दिया गया था। वहीं अगर बात फुटवियर की हो तो इसके लिए करीना ने ब्लैक फ्लैट्स को चुना और मेकअप को उन्होंने नेचुरल रखा। हेयर्स में करीना का साइड पार्टिंग ओपन हेयर लुक काफी एलीगेंट लग रहा था।

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

kareen kapoor pregnancy inside

अगर आप केजुअल के लिए मैक्सी ड्रेस को चुनना चाहती हैं तो ऐसे में आप करीना का यह लुक देखें। इस लुक में करीना ने डार्क कलर की मैक्सी ड्रेस को पहना, जिस पर पिंक कलर के खूबसूरत मोटिव्स का प्रिंट इसे और भी खास बना रहा था। इस मैक्सी ड्रेस को बैगी बैलून स्लीव्स लुक दिया गया था। इस मैक्सी ड्रेस के साथ करीना ने फ्लैट्स को पहना। वहीं हेयर्स को उन्होंने पोनीटेल लुक दिया।

इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी, श्‍लोका मेहता, दीपिका पादुकोण सहित इन सेलिब्रिटीज के पास हैं पर्सनलाइज्ड आउटफिट्स

व्हाइट मैक्सी ड्रेस

kareen kapoor pregnancy inside

अगर आप पार्टी वियर या फिर आउटिंग के लिए मैक्सी ड्रेस पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में करीना का यह मैक्सी ड्रेस लुक आपको काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में करीना ने व्हाइट स्लीवलेस स्ट्रैपी मैक्सी ड्रेस को कैरी किया। जिस पर व्हाइट एंड ग्रे पोल्का डॉट लुक इसे और भी स्टाइलिश बना रहे थे। इस मैक्सी ड्रेस का handkerchief हेमलाइन इसे और भी ज्यादा इंटरस्टिंग लुक दे रहा था। करीना ने इस मैक्सी ड्रेस के साथ नो मेकअप नो एसेसरीज लुक रखा। उन्होंने फेस को ब्लैक गॉगल्स और व्हाइट मास्क से कवर किया हुआ था। वहीं हेयर्स में करीना ने पोनीटेल बनाया।

ऑरेंज मैक्सी ड्रेस

kareen kapoor pregnancy inside

करीना कपूर का यह मैक्सी ड्रेस लुक काफी कलरफुल व अपीलिंग है। इस लुक में करीना ने ऑरेंज कलर की मैक्सी ड्रेस को कैरी किया। जिस पर कलरफुल प्रिंट किया गया था। इस मैक्सी ड्रेस में वेस्ट लाइन पर कलरफुल बैंड बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहा था। इस मैक्सी ड्रेस के साथ करीना ने स्काई ब्लू कलर की स्ट्रैपी हील्स को कैरी किया। वहीं मेकअप को करीना ने न्यूड ही रखा और हेयर्स में पोनीटेल बनाया।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP