डिनर डेट पर दिखना है सबसे खास, अंकिता के इन स्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप डिनर डेट पर कुछ खास पहनना चाहती हैं तो अंकिता ने इन स्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

ankita lokhande outfit MAIN

टीवी से बिग स्क्रीन का सफर तय करने वाली अंकिता लोखंडे अपनी पर्सनल लाइफ के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। कभी सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशन में रह चुकी अंकिता इन दिनों बिजनेसमैन विकी जैन को डेट कर रही हैं। पिछले साल मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी से फिल्मों में डेब्यू करने वाली अंकिता जल्द ही बागी 3 में भी नजर आएंगी। वैसे जिस तरह अंकिता के कदम बिग स्क्रीन की तरफ बढ़े हैं, उनके स्टाइल में भी काफी बदलाव आया है। इन दिनों अंकिता अपने सोशल मीडिया अकांउट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई बेहतरीन पिक्चर्स अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

इन तस्वीरों से अंकिता का स्टाइलिंग सेंस भी साफ झलकता है। वह मेकअप से लेकर अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। उनके कई स्टाइल्स यंग गर्ल्स के लिए काफी इंस्पायरिंग हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लॉन बना रही हैं और कुछ यूनिक स्टाइल क्रिएट करना चाहती हैं तो आप अंकिता ने इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

इसे जरूर पढ़ें- स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए जाह्नवी कपूर की इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

मैक्सी लुक

ankita lokhande outfit maxi INSIDE

अंकिता का यह लुक यकीनन काफी इंटरस्टिंग है। इस लुक में अंकिता ने मल्टीकलर मैक्सी स्टाइल कैरी किया है, जिसका फ्रिल लुक उसे और भी खास बना रहा है। इसके साथ अंकिता ने मेकअप को लाइट रखा है। मेकअप में अंकिता ने व्हाइट काजल और पिंक लिप्स कैरी किए है। वहीं एसेसरीज में अंकिता ने ब्लैक चोकर के साथ लेयरिंग लुक में नेकपीस पहना है।

पिंक गाउन

ankita lokhande outfit pink INSIDE

इस साल पिंक कलर काफी ट्रेंड में है और अंकिता ने इसे बेहद ही खूबसूरती से कैरी किया है। इस लुक में अंकिता ने पिंक कलर के लाइट और डार्क शेड्स को बेहद ही खूबसूरती से टीमअप किया है। इन स्लीवलेस गाउन में शोल्डर में नॉट लुक है। अंकिता के इस पूरे स्टाइल में जो चीज सबसे खास है, वह है उनका हेयरस्टाइल। अंकिता ने मेकअप में पिंक लिप्स और कर्ली हेयर लुक रखा है। नाइट डेट के लिए यह एकदम परफेक्ट लुक है।

व्हाइट शार्ट ड्रेस

ankita lokhande outfit white INSIDE

अगर आप नाइट डेट के लिए एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो आपको अंकिता का यह स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इस लुक में अंकिता ने व्हाइट कलर की शार्ट ट्यूब स्टाइल ड्रेस पहनी है। यह आउटफिट zabellaofficial ब्रांड का है। इस लुक में ड्रेस के लोअर पर फ्रिल लुक है और शोल्डर में भी लूज फ्रिल लुक उनके आउटफिट को काफी यूनिक बना रहा है। इसके साथ अंकिता ने ईयररिंग्स कैरी किए हैं, जो tsaraofficial ब्रांड के हैं। अपने स्टाइल को अंकिता ने nidhibhandari_official की हील्स के साथ कंप्लीट किया है। इसके साथ अंकिता ने लाइट मेकअप और मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन हेयर लुक रखा है। अंकिता के इस लुक को हेमलता ने स्टाइल किया है।

इसे जरूर पढ़ें- वेडिंग के लिए सलेक्ट करना है परफेक्ट लहंगा, इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज

थाई हाई स्लिट गाउन

ankita lokhande outfit high INSIDE

इस लुक में भी अंकिता ने लाइफ पिंक कलर का गाउन पहना है, जो rudrakshdwivedi ब्रांड का है। इस गाउन को जो अट्रैक्टिव बना रहा है, वह है गाउन का थाई हाई स्लिट और नेट लुक। इस ऑफ शोल्डर गाउन के साथ अंकिता ने tdfdiamondsandgold ब्रांड की एसेसरीज पहनी हैं। लॉन्ग ईयररिंग उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं। अपने लुक को अंकिता ने लाइट मेकअप और हाई बन के साथ कंप्लीट किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP