कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ नजर आईं कियारा आडवाणी अपने ग्लैमरस लुक्स और ग्लैमरस अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। रितु कुमार, श्यामल और भूमिका, अमित अग्रवाल जैसे चर्चित डिजाइनर्स के लिए कियारा रैंप वॉक कर चुकी हैं और अक्सर वह बड़े-बड़े फैशन शोज में शो स्टॉपर बनती हैं। चाहें फिल्मों में उनकी ड्रेसिंग हो या फिर पब्लिक लाइफ में, कियारा हमेशा अपने आउटफिट्स से अपने फैन्स को इंप्रेस करती हैं। कियारा के गाउन्स से लेकर उनके कैजुअल और एथनिक ड्रेसेस, हर लुक में वह बहुत दिलकश नजर आती हैं। अगर आप कियारा आडवाणी की तरह ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो उनकी स्टाइलिंग से लीजिए इंस्पिरेशन-
इसे जरूर पढ़ें: फेस्टिव सीजन में दिखना है खास तो करीना कपूर के इन दिलकश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
नियॉन कलर्स के साथ न्यूट्रल कलर का कॉम्बिनेशन
नियॉन कलर्स के साथ सबसे अच्छी चीज ये है कि ये आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। नियॉन कलर्स जैसे कि फ्लोरोसेंट ग्रीन के साथ लुक को बैलेंस करने वाले न्यूट्रल कलर्स का कॉम्बिनेशन देखने में अच्छा लगता है। अगर कियारा आडवाणी के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने नियॉन टॉप के साथ खाकी कलर की पैंट पहनी है। इस कैजुअल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने कानों में खूबसूरत डैंगलर्स पहने हैं।
खूबसूरत कंट्रास्ट क्रिएट करने वाले इस लुक में भी कियारा आडवाणी ने ग्रीन कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ब्राउन कलर का पैंट पहनी है। इस लुक को सिंपल रखते हुए उन्होंने कानों में मेटलिक इयरिंग्स पहने हैं। साथ ही हल्का मेकअप और खुले बाल उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे हैं। इस तरह के लुक के साथ अगर आप स्लिंग बैक या क्लच कैरी करती हैं तो वह भी काफी खूबसूरत दिखेगा।
फ्लोरल प्रिंट के साथ न्यूड हील्स
फ्लोरल प्रिंट महिलाओं पर हमेशा खिले-खिले नजर आते हैं। कैजुअल अंदाज में खूबसूरत दिखने के लिए आप कियारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस ऑफ शोल्डर फ्लोरल ड्रेस में नीचे की तरफ हाई-लो पैटर्न दिख रहा है। इस ड्रेस के साथ न्यूड शेड की लिपस्टिक और कानों में हूप्स लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
मोनोक्रोम आउटफिट्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट
अगर आप मोनोक्रोम आउटफिट्स पहन रही हैं तो उसमें भी आप अलग तरह का टैक्शचर देकर ड्रेस को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। अगर कियारा आडवाणी के इस गाउन की बात करें तो यहां उनकी इस ड्रेस के ऊपरी हिस्से में फ्रिल्स नजर आ रहे हैं, वहीं कमर से नीचे का हिस्सा शिमरी लुक दे रहा है। इस वन शोल्डर गाउन के साथ कियारा ने न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला छोड़ दिया है। अगर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रही हैं तो ऐसी ड्रेस से ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। अगर पार्टी में जाने के लिए आप घर बैठे आकर्षक दामों में स्टाइलिश गाउन चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं।Capital King Women's Rayon Digital Printed Anarkali Long Gown, जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹1,099.00 है, आप डील के तहत सिर्फ ₹599.00 में पा सकती हैं।
आइलेट एंब्रॉएड्री वाली ड्रेस
आइलेट एंब्रॉएड्री वाली ड्रेसेस अपने फैब्रिक की वजह से काफी खूबसूरत दिखते हैं। चाहें कुर्ता हो या फिर डिजाइनर टॉप, इस तरह की ड्रेसेस हमेशा ही बहुत खूबसूरत दिखती हैं। अगर कियारा के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने आइलेट एंब्रॉएड्री वाला जैकेट स्टाइल टॉप के साथ इसी फैब्रिक की स्कर्ट पहनी है।
थाई स्लिट गाउन के साथ हाई हील्स
कियारा आडवाणी के इस प्रिंटेड सैटिन फैब्रिक वाले थाई स्लिट गाउन के साथ न्यूड हील्स और कानों में मैटेलिक डैंगलर्स बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। फ्रिल्स वाले इस गाउन के साथ हल्का सा मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक और उस पर कियारा की स्माइल उन्हें परफेक्ट लुक दे रही है। घर बैठे आकर्षक दामों में खूबसूरत गाउन यहां से पाएं।
अगर आप स्मार्ट लुक पाने के लिए फैशन और स्टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने में दिलचस्पी रखती हैं या आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का फैशन फॉलो करने में दिलचस्पी है तो विजिट करती रहें HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों