मलाइका अरोड़ा से लेकर कियारा आडवाणी तक को पसंद है पफ स्लीव्स आउटफिट

अगर आप अपने आउटफिट में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो एक्ट्रेसेस की तरह पफ स्लीव्स लुक को अपने आउटफिट का हिस्सा बना सकती हैं।

neon colour dress main

आम लड़कियां अक्सर बड़े परदे पर नजर आने वाली एक्ट्रेसेस के लुक्स को देखकर काफी इंप्रेस हो जाती हैं। उनके मन में हमेशा यह इच्छा रहती है कि वह भी उनकी तरह ही स्टाइलिश दिखें। परदे पर नजर आने वाली अदाकाराओं का लुक इसलिए स्टाइलिश लगता है, क्योंकि वह एक ही सिंपल आउटफिट को यूनिक तरीके से कैरी करती हैं। आमतौर पर, वह क्रॉप टॉप से लेकर शार्ट ड्रेसेस पहनती हैं और उसे भी यूनिक टच देने के लिए वह कट्स व स्लीव्स को स्टाइलिश लुक देती हैं। मलाइका से लेकर कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ जैसी टॉप एक्ट्रेसेस अक्सर अपने आउटफिट में पफ स्लीव्स लुक को कैरी करती हैं। आज हम आपको टॉप एक्ट्रेस के पफ स्लीव्स लुक के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी स्टाइलिश लगेंगे-

कैटरीना कैफ

neon colour dress inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इस लुक में व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस को पहना है। इसके साथ कैटरीना ने मैचिंग बेल्ट को भी टीमअप किया है। इस आउटफिट की खास बात यह है कि इसमें स्लीव्स को पफ लुक दिया गया है, जो बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहा है। कैटरीना ने इसके साथ लाइट मेकअप और ओपन हेयर लुक रखा है।

मलाइका अरोड़ा

neon colour dress inside

इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन की गई नियॉन ग्रीन आउटफिट को कैरी किया है। इस खूबसूरत आउटफिट को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइनर ने आउटफिट की स्लीव्स को पफ लुक दिया है। इस लुक में मलाइका ने सटल मेकअप और वेव्स हेयर लुक दिया है।

इसे जरूर पढ़ें: पोल्का डॉट स्टाइल को बनाना है अपने लुक का हिस्सा, तो इन टॉप एक्ट्रेसेस के लुक से लें इंस्पिरेशन

कियारा आडवाणी

neon colour dress inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का हर लुक बेहद खास होता है। इस लुक में कियारा ने वन शोल्डर शॉर्ट पिंक ड्रेस पहनी है। इस आउटफिट में वन स्लीव्स को पफ स्लीव्स लुक दिया गया है। इसके साथ कियारा ने लाइट मेकअप और साइड पार्टिंग ओपन हेयर लुक रखा है।

आलिया भट्ट

neon colour dress inside

आलिया भट्ट ने क्रॉप टॉप में पफ स्लीव्स लुक को चुना। हाल ही में दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर आलिया ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था, जिसमें ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक पैंट को स्टाइल किया था। इस क्रॉप टॉप में पफ लुक फुल स्लीव्स लुक बेहद ही यूनिक लग रहा था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक प्वाइंटेड हील्स कैरी की थी।

इसे जरूर पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता यानी मुनमुन दत्ता के यह लुक्स कॉकटेल पार्टी के लिए हैं एकदम परफेक्ट

काजोल देवगन

neon colour dress inside

इस लुक में काजोल ने ब्लू पैंटसूट को स्टाइल किया है। काजोल का यह लुक बेहद ही यूनिक और स्टाइलिश है। काजोल ने पेपलम स्टाइल ब्लेजर के साथ पफ स्लीव्स लुक को कैरी किया है। इसके साथ काजोल ने रेड लिप्स लुक और साइड पार्टिंग ओपन हेयर लुक रखा है।

अनुष्का शर्मा

neon colour dress inside

इस लुक में अनुष्का शर्मा ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें हाफ स्लीव्स पफ लुक बेदह ही यूनिक लुक दे रहा है। इस हाईनेक आउटफिट के साथ अनुष्का ने सटल मेकअप और मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर लुक रखा है। एसेसरीज में अनुष्का ने वॉच और बैंगल्स कैरी किए हैं।

आपको कौन सी एक्ट्रेस का पफ स्लीव्स लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP