New Saree Designs: तापसी पन्नू की पहनीं ये साड़ियां हैं बेस्ट, आप भी करें ट्राई

Happy Birthday Taapsee Pannu: साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए अपने बॉडी टाइप को समझना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।

taapsee pannu inspired saree design

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए आपको मार्केट में कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल साड़ी लुक के लिए हम ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट ट्रेंडिंग लुक्स को री-क्रिएट करते हैं।

एक्ट्रेसेस की बात करें तो आजकल तापसी पन्नू के स्टाइलिश और लाइट वेट साड़ी लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं तपसी पन्नू के बेहतरीन साड़ी लुक्स। साथ ही, जानेंगे इन्हें स्टाइलिश बनाने का आसान तरीका-

नेट डिजाइन साड़ी

white embroidery saree

नेट की साड़ी एक बार फिर से चलन में नजर आने लगी है। इस तरह की साड़ियों में आपको कढ़ाई वर्क देखने को मिल जाएगा। कढ़ाई वर्क में खासकर सोबर लुक के लिए चिकनकारी और फूल-पत्ती के डिजाइन को पसंद किया जाने लगा है।

HZ Tip: व्हाइट कलर की साड़ी के साथ में बोल्ड रेड लिप्स लुक को चुनें।

इसे भी पढ़ें: Best Border Saree: अलमारी में जरूर होनी चाहिए ये 3 तरह की कढ़ाई बॉर्डर वाली साड़ियां, देखें तस्वीरें

बॉर्डर डिजाइन साड़ी

border saree ()

बॉर्डर डिजाइन की साड़ियां आप किसी भी ओकेजन जैसे शादी, पार्टी या त्योहार के मौके पर पहन सकती हैं। इसमें आपको कढ़ाई वर्क, फ्लोरल डिजाइन, गोटा-पट्टी लेस डिजाइन जैसे अन्य डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

HZ Tip:फैंसी लुक के साथ में हैवी झुमकी इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: Sawan Saree Designs: सावन के मौके पर बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे श्वेता तिवारी जैसी साड़ियां, देखें नए डिजाइंस

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

light weight printed saree

रोजाना ऑफिस जाना हो या किसी छोटे-मोटे फंक्शन में, इ तरह की लाइट वेट साड़ी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं। इस तरह की चुनरी के कपड़े वाली हलके वजन की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।

अगर आपको तापसी पन्नू के ये साड़ी लुक्स पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP